Posts

Showing posts from April 27, 2019

काला बाजारी के लिए रखा 412 बोरी चावल बरामद

जौनपुर। मड़ियाहूं में सरकारी राशन के काला बाजारी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। जिसका नजारा शुक्रवार की देर रात का विकासखंड रामनगर के जौगीपुर गांव स्थित सपा नेता चन्द्रभान यादव के सूरज राइस मिल पर देखने को मिला। उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर के निर्देश पर तहसीलदार संजीव कुमार राय व नायब तहसीलदार अजय कुमार मौर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने रात 11 बजे छापा मारकर कालाबाजारी के लिए रखा 412 बोरी सरकारी चावल बरामद कर लिया है।      उप जिलाधिकारी मडियाहू चंद्रशेखर को सूत्रों से मिली सूचना कि जौगीपुर स्थित सपा नेता चंद्रभान यादव की सूरज राइस मिल पर अवैध रूप से कालाबाजारी के लिए सरकारी चावल रखा गया है। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार संजीव कुमार राय, नायब तहसीलदार अजय मौर्य, आपुर्ति निरीक्षक पंकज सिंह ,आपूर्ति निरीक्षक सुशील पांडे ,लेखपाल पंकज पाठक, एसआई गोपाल तिवारी के साथ शुक्रवार की रात 11 बजे छापा मारकर सरकारी चावल बरामद किया। पहले तो मौके से वहां काम कर रहे कर्मचारी और राइस मिल संचालक फरार हो गए। बाद में संचालक के पुत्र राजेश यादव ने आकर अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान 50-50 किलो की 412 बोरी

चुनाव में मीडिया की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शनिवार को मतदाता जागरूकता एवं मीडिया विषयक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या  के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के शिक्षक डॉ  विजयेंदु   चतुर्वेदी ने कहा कि मीडिया ने  चुनाव को आम आदमी का महापर्व बनाने में बड़ी भूमिका अदा की है। चुनावी खबरों, प्रत्याशियों, पार्टी की गतिविधियां   एवं जनता का रुख जनमाध्यमों के द्वारा समाज को पता चल रहा है। प्रत्याशियों के चयन एवं आम जनमानस  के मत निर्धारण में भी मीडिया की महती भूमिका है। चुनाव के समय आम आदमी की आवाज और उसकी  समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर मीडिया ने  राजनीतिक पार्टियों के एजेंडे में  इन समस्याओं को शामिल कराया है।  जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि जन प्रतिनिधि होने मायने क्या है यह मीडिया से ही पता चलता है।  उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बहुधा नकारात्मक खबरों का प्रसार होता है इस लिए हमें ऐसी ख़बरों का  नीर क्षीर विवेचन करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवध बिहारी सिंह, डॉ चन्द

सात लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

जौनपुर। नेवढिया थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने दो शराब तस्करों को बोलेरो वाहन में रखी 150 पेटी शराब के साथ पकड़ लिया। 7200 शीशी 180 मिली यह शराब बाम्बे व्हिस्की है जो अवैध है। इसकी कीमत 7 लाख रूपये बतायी जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेवढ़िया थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम क्षेत्र के भाऊपुर-जमालपुर मार्ग पर थाना नेवढ़िया पर चेकिंग कर रही थी तभी उपरोक्त शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये लोगों में सर्वेश तिवारी व अनुज तिवारी निवासी परगासपुर थाना भदोही जनपद भदोही बताए गए। महिन्द्रा बोलेरो पर लदे शराब के साथ मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड बरामद हुये हैं। मुकदमा दर्ज कर दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी वाली टीम में निरीक्षक राजीव सिंह स्वाट प्रभारी, निरीक्षक अतुल नारायण सिंह प्रभारी सर्विलांस, वंश बहादुर सिंह थानाध्यक्ष नेवढ़िया उपनिरीक्षक वरूणेन्द्र राय, संदीप सिंह, रंजन सिंह, सुहेल अहमद, सहित क्राइम ब्रांच टीम के रामकृत यादव, अमित सिंह, अमित सोनी, पवन सिंह, सुशील सिंह, तेज बहादुर सिंह, जयशील तिवारी, रिंकू सिंह आदि प्रमुख

सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा, लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेंगी 400 सीटें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में पूरे देश में भाजपा को 400 सीटें मिलने का दावा किया. योगी ने यहां भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा पूरे देश में एक ही लहर है, हर जागरूक मतदाता की एक ही तमन्ना है कि नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. जब जनता इस संकल्प के साथ जुड़ चुकी है तो कोई भी ताकत मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोक नहीं सकती है.