Posts

Showing posts from September 17, 2021

19 सितम्बर को 51 केन्द्रो पर राजकीय इन्टर कालेज के प्रवक्ता की परीक्षा,जाने क्या है तैयारी

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित  प्रेक्षागृह में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की प्रारंभिक परीक्षा 2020 के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की गई।  यह परीक्षा जनपद के 51 परीक्षा केंद्रों पर 19 सितंबर 2021 को एक सत्र में पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक संपन्न होगी।  परीक्षा को शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं तथा आवश्यक सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात करने हेतु निर्देशित किया ।  उन्होंने कहा कि तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर नकल विहीन एवं पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराएंगे। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा दिनांक 19 सितंबर 2021 को प्रथम सत्र की गोपनीय शील्ड पैकेट के लिए कोषागार में प्रातः 6:00 बजे उपस्थित होंगे तथा वह अपनी सामग्री को प्राप्त कर परीक्षा प्रारंभ होने से डेढ़ घंटा पहले परीक्षा सामग्री अपने-अपने परीक्षा केंद्र

सीजेएम ने शाइन सिटी के सीएमडी एमडी सहित सात आरोपियों के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट,जानें क्या है मामला

Image
दीवानी न्यायालय के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) भारतेंद्र सिंह की अदालत ने कैंट थाने में दर्ज जमीन में निवेश के नाम पर टूर पैकेज का प्रलोभन देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शाइन सिटी के सीएमडी-एमडी समेत सात आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। अदालत में आर्थिक अपराध शाखा विशेष प्रकोष्ठ के निरीक्षक शिवानंद मिश्र ने आवेदन देकर कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है, वह पकडे़ नहीं जा रहे हैं और अपनी संपत्ति हटा रहे हैं।  लिहाजा सभी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध किया गया। ऐसे में कोर्ट ने आरोपी शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम, मो इजहार अंसारी निवासी प्रयागराज, आशीष कुमार वर्मा व संदीप उर्फ जतिन निवासी लखनऊ, रोहित कुमार निवासी सुसुवाही, मुश्ताक आलम निवासी बिहार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। प्रकरण के मुताबिक साइन सिटी कंपनी में जमीन में निवेश के नाम पर मोटे मुनाफे और टूर पैकेज का लालच देकर लोगों का लाखों रुपये निवेश करवाया गया और आरोपियों ने प्लाट भी नहीं दिया और पैसे भी हड़प लिया गया। इस मा

बीएड प्रवेश के लिए आनलाइन काउंसिलिंग शुरू, जानें कब तक होगा रजिस्ट्रेशन,किसे मिल सकेगा पहले अवसर

Image
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-2023 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आज शुक्रवार से लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर शुरू हो गई। इसके अंतर्गत पहले चार दिन यानी 20 सितंबर तक केवल रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। 21 को पहले राउंड के रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन होगा और उसी दिन से च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले राउंड में रैंक से 75 हजार तक के अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा।  बता दें कि यह ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया तीन चक्रों (मुख्य काउंसलिंग, पूल काउन्सिलिंग और सीधे प्रवेश) में होगी। मुख्य काउंसलिंग पूरी होने के बाद एक राउंड पूल काउंसलिंग का होगा और उसके बाद भी अगर सीटें बचती हैं तो कॉलेजों को यह छूट होगी कि वे उनपर सीधे प्रवेश ले सकते हैं। बीएड के प्रवेश की पूरी प्रक्रिया में प्रदेश के 16 राज्य विश्वविद्यालयों के अन्तर्गत आने वाले 2479 राजकीय, सहायता प्राप्त महाविद्यालय, स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शामिल हैं। इन विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में बीएड की कुल सीटें 2,35,310 हैं। इनमें से 7830 सीटें विश्वविद्यालय और राजकीय या सहायता प्राप्त महाविद्यालयों

हाईकोर्ट की शख्ती के बाद मैनपुरी छात्रा काण्ड में सरकार भी सक्रिय, गठित किया एसआईटी टीम, जानें कौन है सदस्य

Image
हाईकोर्ट के दिशा निर्देश मिलने के बाद योगी सरकार ने मैनपुरी के नवोदय स्कूल की छात्रा की मौत के मामले में 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। सरकार के निर्देश पर डीजीपी ने एडीजी कानपुर भानु भास्कर को इस एसआईटी की कमान सौंपी है। पूर्व में आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी इस मामले की जांच कर रही थी। अब इस मामले में 6 सदस्यीय एसआईटी छात्रा की मौत से पर्दा हटाने के लिए लगाई गई है। 2 वर्ष पूर्व 16 सितंबर 2019 को मैनपुरी के कस्बा भोगांव के निकट स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में कक्षा 11 की छात्रा का शव फांसी पर लटका मिला था। इस घटना की जांच के लिए परिजनों की मांग पर योगी सरकार ने तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। इस इसआईटी में मोहित अग्रवाल आईजी कानपुर के नेतृत्व में एसपी मैनपुरी और एसटीएफ आगरा के सीओ श्यामकांत को लगाया गया था। लेकिन आईजी कानपुर के नेतृत्व में बनी इस एस आईटी ने अब तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पाया। पिछले दिनों हाईकोर्ट की सख्ती के बाद डीजीपी ने एडीजी कानपुर भानु भास्कर के निर्देशन में 6 सदस्यीय जांच समिति बनाई है। हालांकि तीन दिन

पीसीएस अधिकारियों प्रमोशन के बाद एसोसिएशन पर जानें क्या है संकट की संभावनायें

Image
उत्तर प्रदेश के पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन के बाद एसोसिएशन पर एक बार फिर संकट के बादल छा गए हैं। कई बार विवादों में रह चुके इस पीसीएस एसोसिएशन में इस बार कोई विवाद तो नहीं हुआ है पर पीसीएस संवर्ग के पदाधिकारियों के आईएएस संवर्ग में प्रमोशन होने के कारण यह अपने अस्तित्व को लेकर संकट में है। अब सवाल इस बात का है कि पहले भी कई बार विवादों की भेंट चढ़ चुके पीसीएस एसोसिएशन की बागडोर संभालने के लिए कौन आगे आता है? दरअसल, शुक्रवार को पीसीएस अधिकारियों की डीपीसी के बाद एसोसिएशन के अधिकतर पदाधिकारी अब आईएएस संवर्ग में आ गये हैं। अध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी के प्रमोशन के बाद संयुक्त सचिव समीर वर्मा के इस्तीफे और सचिव पवन गंगवार के साथ ही एक और संयुक्त सचिव कपिल सिंह का आईएएस संवर्ग में प्रमोशन हो गया है।  पीसीएस एसोसिएशन के संयुक्त सचिव समीर वर्मा के इस्तीफे के समर्थन में दूसरे संयुक्त सचिव कपिल सिंह ने भी इस्तीफे की पेशकस करते हुए अपने पत्र में लिखा था कि एसोसिएशन की गतिविधियों को देखते हुए मुझे भी इस्तीफा दे देना चाहिए। संवर्ग के हितों और एसोसिएशन की मजबूती के लिए दूसरी लाइन का न त

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लायंस क्लब क्षितिज ने किया रक्तदान

Image
जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष जय कृष्ण साहू की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए ब्लड बैंक लाइन बाजार जौनपुर में किया गया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू और पूर्व अध्यक्ष एवं जोन चेयरपर्सन दिलीप सिंह ने रक्तदान के लिये प्रेरित करते हुए बताया कि रक्त केवल शरीर में ही बनता है और रक्तदान से जीवन बचाया जा सकता है। अध्यक्ष जय कृष्ण साहू ने लोगों से अपील किया कि हर तीन महीने में रक्तदान अवश्य करना चाहिये। संस्था के कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर ने बताया कि रक्त का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है इसलिये लोगों के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान जरूर करें।  इस शुभ अवसर पर लायंस क्लब क्षितिज वर्तमान अध्यक्ष जय कृष्ण साहू (जैकी), चेतना साहू, अंजलि साहू, जूही सिंह, विशाल बरनवाल, कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, सचिव प्रदीप सिंह, श्याम सिंह, लायंस क्लब क्षितिज फाउंडर प्रेसिडेंट शशांक सिंह रानू, शनि यादव सहित कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया।  इस सेवाकार्य में उपाध्यक्ष विष्णु सहाय, द

पुलिस का हैरतअंगेज कारनामा,एक तरफ महिला सशक्तिकरण अभियान दूसरी ओर हो रहा है उत्पीड़न,अधिकारी मौन

Image
महिला सशक्तिकरण का दम भरने वाली लखनऊ की पुलिस से जुड़े कुछ थानों की पुलिस तो अब महिला पीड़ितों के उत्पीड़न की गवाह बनकर सामने आ रही है। यह हाल तब है जब महिला सशक्तिकरण के तहत पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति का तीसरा चरण चल रहा है। संदेश यह है कि दो चरणों में डीजीपी मुकुल गोयल अपनी लखनऊ पुलिस को यह सबक भी नहीं सिखा पाए कि थानों में पहुंचने वाली पीड़ित नारियों से किस तरह का व्यवहार करे?यह हाल सिर्फ लखनऊ जनपद से जुड़े थानों का नहीं है बल्कि सूबे के जुड़े तमाम थानों की पुलिस भी नारी उत्पीड़न के मामलों में घोर लापरवाही बरतने के लिये मशहूर हो रही है।  राजधानी के थानों में नहीं होती है पीड़ित महिलाओं की कोई सुनवाई अभी दो दिन पूर्व ही थाना विभूतिखण्ड खण्ड पुलिस की पीड़ित महिला व उसके भाई के उत्पीड़न का एक मामला इस समय अवाम में चर्चा का विषय बना। जब पीड़ित युवती ने थाना विभूतिखण्ड पुलिस पर आरोप लगाया कि जब अपने एक मामले की शिकायत करने थाने अपने भाई के साथ गयी तो पुलिस ने उसकी शिकायत सुनने के बजाय उसे व उसके भाई को ही थाने में रात भर बैठा कर रखा। पुलिस ने उसके भाई के साथ मारपीट भी की । इस पीड़ित युवत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजयुमों के 71 युवाओ ने किया रक्तदान

Image
जौनपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर आज जिंदगी को बचाने की कवायद के तहत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारी रक्तदान करके जिंदगियाें को बचाने का प्रयास किया हैं। प्रधानमंत्री मोदी 71 वर्ष के पूरे हुए हैं इसलिए भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु के नेतृत्व में 71 पदाधिकारी जरूरतमंदों के लिए 71 यूनिट ही रक्तदान किया है, भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा ही समर्पण अभियान के रूप में मना रही है। आज शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय, आई एम ए जौनपुर, ईशा हॉस्पिटल, अनिता लेप्रोस्कोपिक हॉस्पिटल शाहगंज, और बदलापुर जौनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है। जिसमें 71 यूनिट रक्त युवा मोर्चा द्वारा दिया गया। शिविर का उदघाटन करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस जीवनदायी रक्‍त को एकत्रित करने का एकमात्र उपाय है रक्‍तदान, स्‍वस्‍थ लोगों द्वारा किये गये रक्‍तदान का उपयोग जरूरतमंद लोगों को रक्त चढानें के लिये किया जाता है, सर्जरी के बढतें मामलों तथा फैलती जा रही जनसंख्‍या में बढ़ती जा रही बीमारियों आदि से खून चढ़ाने की जरूरत में कई गुना वृ

शिक्षक समस्याओ को लेकर 20 सितम्बर को होगा डीआईओएस कार्यालय पर जबरदस्त धरना-प्रदर्शन - सुधाकर सिंह

Image
जौनपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ  बैठक नगर पालिका इंटर कॉलेज में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता सुधाकर सिंह एवं संचालन जिला मंत्री प्रमोद सिंह ने किया। इस बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर 20 सितम्बर को आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की सफलता हेतु संगठन के सदस्यों ने व्यापक विचार विमर्श किया। बैठक में वक्ताओं ने इस बात पर क्षोभ व्यक्त किया कि सरकार ने मार्च 2019 को पुरानी पेंशन बहाली चिकित्सा सुविधा वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय , विनियमितीकरण आदि को लेकर हुए समझौते का कोई पालन नहीं किया।  उल्टे कोरोना के नाम पर विद्यालय के संचालन के समय में परिवर्तन कर करके  शिक्षकों को प्रताड़ित  करने का काम किया। इस कारण से संगठन मजबूर होकर 20 सितंबर को प्रदेश भर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दे रहा है। इस क्रम में जिला अध्यक्ष सुधाकर सिंह ने जनपद जौनपुर की बैठक में धरना कार्यक्रम की सफलता हेतु शिक्षकों से आह्वान किया । जिले के शिक्षकों को कहा गया की प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें जिससे सरकार को पता चले कि शिक्षक समय परिवर्तन से अत्यंत उद्वेलित है

शिक्षको के बकाया वेतन भुगतान में बन्द हो ठेकेदारी प्रथा,ब्लाको पर हो समाधान दिवस की व्यवस्था- अरविन्द शुक्ल

Image
जौनपुर । उ0प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल आज संघ के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गोरखनाथ पटेल से मिलकर जनपद की ज्वलंत शिक्षक समस्याओं से सम्बन्धित 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर के आदेश की शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान जिन शिक्षको का सत्यापन हो चुका है उनके वेतन भुगतान की पत्रावलियां कार्यालय में सामूहिक रुप से प्रस्तुत की जाय। उक्त आदेश के बावजूद खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी द्वारा उन्हीं फाइलों को वेतन भुगतान के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसमें उनके स्वयं द्वारा निर्धारित मानक पूरा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्लाक का एक प्रधानाध्यापक बकाया वेतन भुगतान दिलाने का पूरा ठेका ले रहा है और उन्हीं फाइलों का भुगतान हो रहा है जिसका ठेका वह प्रधानाध्यापक लिया है। साथ ही साथ प्रतिनिधि मण्डल द्वारा बताया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद भी कतिपय ब्लाकों में शिक्षकों द्वारा बिल बाबू का कार्य लिया जा रहा है और यही बिल बाबू शिक्षकों के शोषण

पैटर्न शब्द का प्रयोग जिस तरह से मुम्बई में शिवसेना के अखबार ने किया है उसकी जितनी निन्दा किया जाये कम होगा - कृपाशंकर सिंह

Image
जौनपुर। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं भाजपा महाराष्ट्र के नव चयनित प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह आज अपने गृह जनपद जौनपुर में मीडिया से रूबरू होने पर पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिन की बधाई ज्ञापित करते हुए कहा कि आज तक पैटर्न शब्द का प्रयोग विकास और सांस्कृति तथा शिक्षा आदि के साथ जोड़कर प्रयोग किया जाता रहा है लेकिन महाराष्ट्र शिवसेना के समाचार पत्र सामना में दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना में इस शब्द को जोड़ते हुए जनपद जौनपुर को बदनाम करने का घृणित एवं घोर निन्दनीय कृत्य किया गया है। इसकी जितनी भी निन्दा किया जाये शब्द कम पड़ जायेगा।  श्री सिंह ने कहा जिन लोंगो ने दुष्कर्म की घटना को लेकर जौनपुर पैटर्न शब्द का प्रयोग किया है उन लोंगो को जौनपुर के इतिहास की जानकारी नहीं है शिराज ए हिन्द के नाम से विख्यात जनपद जौनपुर का अपना अद्वितीय इतिहास है इस जनपद में भारत माता को आजादी दिलाने के लिए 21 लोग एक साथ सहीद हुए थे। यहां पर शिक्षा का ऐसा केन्द्र था और आज भी है कि देश के कोने कोने में यहां के लोग आईएएस के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। लेकिन सामना

कांग्रेस से अदिती सिंह ने की बगावत, भाजपे में गयी तो पति होंगे संकट में,ऐसे में 2022 में जानें कैसे लड़ेगी चुनाव

Image
उत्तर प्रदेश की रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह अगले साल प्रस्तावित विधान सभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार हो सकती हैं। पिछला विधानसभा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जीता था। हालांकि तकरीबन डेढ़ साल से उन्होंने खुद को वैचारिक तौर पर कांग्रेस से अलग कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक उनके भाजपा में जाने का बड़ा नुकसान उनके पति अंगद सिंह सैनी को हो सकता है, जो पंजाब की नवांशहर सीट से विधायक हैं। रायबरेली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है। ऐसे में अगर अदिति कांग्रेस से बगावत करके भाजपा जॉइन करती हैं तो उनके पति के लिए कांग्रेस में रहना असहज हो सकता है। कहा जा रहा है कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए अदिति पिता अखिलेश सिंह की राह पर चलने का फैसला ले सकती हैं। पिता भी कांग्रेस से विधायक थे, जिसके बाद उनके संबंध कांग्रेस से खराब हुए लेकिन उन्होंने कांग्रेस को असहज करने के लिए भाजपा जॉइन नहीं की। वहीं, सूत्रों का दावा है कि अदिति सपा के भी संपर्क में हैं। सपा उन्हें अपने पाले में करना चाहती है। हालांकि इस बाबत अबतक अदिति ने कोई फैसला लिया नहीं है साल 2019 अगस्‍त

वर्षात के बीच आकाशीय बिजली गिरने से किसान की हुई मौत,शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने की विधिक कार्यवाई

Image
आकाशीय बिजली गिरने से जनपद चन्दौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ बरउर ग्राम सभा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही करने में जुट गयी। व्यक्ति किसान बताया गया है। गौरतलब है कि जनपद में इस साल आकाशीय बिजली गिरने से तमाम लोगों की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ बरउर गांव के निवासी बब्बन यादव पुत्र जयश्री यादव उम्र 45 वर्ष खेत से आ रहे थे तभी अचानक आकाशी बिजली कड़की और उसकी चपेट में आने से झुलसने से इनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई । वहीं नायब तहसीलदार व लेखपाल को भी सूचित कर दिया गया, जिसपर लेखपाल भी मौके पर पहुंचकर अपनी कार्यवाही करने में जुट गए।  इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिस के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। चंदौली जनपद में इस वर्ष आकाशी ब

शारीरिक संबंध बनाने के लिए लव जेहाद, फिर बोला अब मन भर गया ,युवक पहुंचा सलाखों के पीछे

Image
उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में एक विशेष संप्रदाय के व्यक्ति ने किसी मिलने वाले को फोन किया। फोन एक महिला को लग गया। व्यक्ति को महिला की आवाज इतनी पसंद आई कि वह उसका दीवाना हो गया और उससे फोन पर बातें करने लगा। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। व्यक्ति ने महिला से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। महिला यह सोचकर मान गई कि वह अच्छा व्यक्ति है। एक साल तक व्यक्ति ने महिला को कई जगह किराए के मकान में रखा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब वह उसे रखने से मना कर रहा है। महिला से उसने कहा कि उसने तो शारीरिक संबंध बनाने को शादी की थी। इधर, महिला को यह भी पता चला कि वह मुस्लिम है तो महिला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ जेल भेज दिया है।  एक विशेष संप्रदाय के व्यक्ति ने अपने को फ़ोन पर हिंदू बताकर प्रेम जाल में फंसाई महिला बता दें कि महराज कुरैशी उर्फ राहुल निवासी कटरा बजीर खां ने वर्ष 2019 में अपने किसी मिलने वाले को फोन किया। फोन में एक डिजिट गलत थी तो फोन भिंड की रहने वाली महिला पर लग गया। महराज को उसकी आवाज इतनी पसंद आई कि वह उसे रोज फोन करने लगा और उसे

गर्भवती बहू और पोती की नृशंस हत्या के जुर्म में सास सहित दो को मृत्युदंड, जानें क्या है पूरी घटना

Image
मां-बेटी की गला दबाकर हत्या करने के मामले में अदालत ने महिला समेत दो को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। दोनों पर 70-70 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। यूपी के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में विगत 11 साल पहले घटी इस घटना के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय राहुल मिश्रा की अदालत ने घटना को नृशंस मानते हुए फैसला दिया है कि दोनों को फांसी के फंदे पर तब तक लटकाया जाए, जब तक उनकी मौत न हो जाए। अभियोजन के मुताबिक चोपन थाने में मिर्जापुर जिला अंतर्गत कोतवाली कटरा के शबरी संकठा प्रसाद की गली निवासी सतीश कुमार शर्मा ने 21 दिसंबर 2010 को तहरीर दी थी। उनका कहना था कि राजस्थान निवासी श्रवण शर्मा ने अपने ससुर सतीश शर्मा को फोन कर पत्नी सुनीता देवी व तीन वर्षीय बच्ची झलक की साड़ी से गला दबाकर हत्या कर बिस्तर पर जलाए जाने की सूचना दी। सूचना पर सतीश शर्मा चोपन पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी सुनीता व नातिन झलक मृत हाल में पड़ी थीं। दोनों के गले में साड़ी का फंदा लगा हुआ था। शरीर, कपड़े व बिस्तर जले पड़े थे। सतीश शर्मा ने आरोप लगाया था कि सास गीता देवी और दूर के रिश्तेदार अशो