सेवा का लाभ ले रहे परिवार के लिए फैमिली आईडी अनिवार्य
थरवई / ग्राम पंचायत अधिकारी रिचा सिंह ने जानकारी दी कि जो भी राशनकार्ड धारक नहीं हैं जो किसी योजना का लाभ उठा रहे एवं किसी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं ऐसे लोगों के लिए हर ऐसे परिवार से रहने वाले लोगों के लिए एक फैमिली आईडी बनाई जा रही है जिससे ऐसे सभी परिवार के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। जिस तरह आधार कार्ड एक स्वयं की पहचान के लिए होता है उसी तरह से फैमिली आईडी पूरे परिवार के पहचान के लिए होती है एक फैमिली आईडी में पूरे एक परिवार के लोग भाई बहन माता पिता इत्यादि एक आईडी से जुड़कर हर जरुरी कागजात में पहचान के रूप में मांगे जाने पर लगा सकते हैं एवं उसका लाभ उठा सकते हैं। कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )