Posts

Showing posts from August 6, 2025

सेवा का लाभ ले रहे परिवार के लिए फैमिली आईडी अनिवार्य

Image
थरवई / ग्राम पंचायत अधिकारी रिचा सिंह ने जानकारी दी कि जो भी राशनकार्ड धारक नहीं हैं जो किसी योजना का लाभ उठा रहे एवं किसी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं ऐसे लोगों के लिए हर ऐसे परिवार से रहने वाले लोगों के लिए एक फैमिली आईडी बनाई जा रही है जिससे ऐसे सभी परिवार के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं। जिस तरह आधार कार्ड एक स्वयं की पहचान के लिए होता है उसी तरह से फैमिली आईडी पूरे परिवार के पहचान के लिए होती है एक फैमिली आईडी में पूरे एक परिवार के लोग भाई बहन माता पिता इत्यादि एक आईडी से जुड़कर हर जरुरी कागजात में पहचान के रूप में मांगे जाने पर लगा सकते हैं एवं उसका लाभ उठा सकते हैं।   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

बाढ़ की संभावित स्थिति के दृष्टिगत पूर्व में ही तैयारी कर ले सुनिश्चित- प्रभारी मंत्री

Image
लोकल फॉर वोकल हेतु त्योहारों में स्थानीय उत्पादों की खरीद को दे बढ़ावा जौनपुर  -मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री ए० के० शर्मा जी की अध्यक्षता में बाढ़/वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों एवं अन्य विषयों पर अधिकारियों के साथ चर्चा कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। प्रभारी मंत्री ने जनपद में बाढ़ और अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति के संबंध में जानकारी ली, जिस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं, यद्यपि कुछ स्थानों पर जल भराव की स्थिति है किंतु बाढ़ जैसी स्थिति अभी नहीं है। बाढ़ की स्थिति में प्रभावित क्षेत्र से निपटने हेतु गोताखोर, किट वितरण इत्यादि सहित अन्य संसाधनों की व्यवस्था पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली गई है। सिंचाई विभाग से समन्वय कर कार्य किया जा रहा है।अतिवृष्टि से कुछ घर प्रभावित हुए है, आपदा से प्रभावित लोगों को क्षतिपूर्ति प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है। जनपद में खाद की कोई कमी नहीं हो, इसकी नियमित समीक...

*जौनपुर जिले की पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के विभिन्न थानों से कार्यवाही करते हुए कुल 24 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

Image
थानावार विवरण निम्न है-* 1.*थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा 14 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया-* थाना जलालपुर पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था के दृष्टिगत 1.अन्जू गौतम पत्नी जयहिन्द गौतम निवासी विशुनपुर मझवारा थाना जलालपुर जौनपुर 2.हेमन्त राय पुत्र विनोद राय निवासी आशापुर थाना जलालपुर जौनपुर 3.मनोज कुमार राजभर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद राजभर 2.सुनील कुमार राजभर पुत्र गजेन्द्र प्रसाद राजभर निवासी आशापुर थाना जलालपुर जौनपुर 4.विरेन्द्र कुमार सिन्हा पुत्र स्व0 अमरनाथ सिन्हा 5 जितेन्द्र कुमार सिन्हा पुत्र स्व0 अमरनाथ सिन्हा 6.गोपी यादव उर्फ किशन यादव पुत्र पन्धारी यादव निवासीगण महरेव थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 7.ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व0 रामहरख यादव 8.अजीत यादव पुत्र सूर्यबली यादव 9.संदीप यादव पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद यादव 10.अमरनाथ यादव पुत्र स्व0 सहदेव यादव निवासीगण खलिफ्ता(महिमापुर) थाना जलालपुर जनपद जौनपुर 11.बिनोद यादव पुत्र स्व0 तिलकधारी यादव 12. गीता देवी पत्नी विनोद कुमार निवासीगण लाल पुर थाना जलालपुर 13.रामचन्दर यादव पुत्र काशीनाथ यादव 14.जंगब...

फलदार वृक्ष लगाकर ग्राम प्रधान ने पेश की मिसाल

Image
जफराबाद (जौनपुर)।  सिरकोनी विकास खंड के भगरी गांव के ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में 500 फलदार पौधे लगवाकर लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है। उनके इस कार्य की स्थानीय लोगों ने खुले दिल से सराहना की। बताया गया कि ब्लॉक मुख्यालय से भगरी गांव के लिए करीब 1000 पौधे भेजे गए थे, जिनमें शीशम, जामुन, अमरूद और सागवान आदि के पेड़ शामिल थे। ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने इन पौधों को गांव के लोगों में वितरित कर उन्हें पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से एक स्थानीय पौधशाला से 500 फलदार पौधे—जैसे आम, लीची, कटहल, चीकू और नींबू—मंगवाए और उन्हें गांव की सार्वजनिक भूमि पर रोपित करवाया। प्रधान सुनील कुमार का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर फलदार पेड़ों का रोपण गांव को हरा-भरा बनाएगा और भविष्य में ग्रामीणों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि चीकू और लीची जैसे फलों के पेड़ स्थानीय स्तर पर व्यवसाय की संभावनाएं भी बढ़ाएंगे। पौधरोप...

राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित, नवागंतुक छात्रों का हुआ स्वागत

Image
सिंगरामऊ, जौनपुर।  राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय, सिंगरामऊ में दिनांक 6 अगस्त को दीक्षारम्भ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुँवर श्रीपाल सिंह सभागार में दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इस अवसर पर नवागंतुक छात्रों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने शिक्षा के उद्देश्य, अनुशासन और नैतिक मूल्यों पर बल देते हुए कहा कि महाविद्यालय केवल ज्ञान प्राप्ति का केंद्र नहीं, बल्कि समग्र व्यक्तित्व विकास का माध्यम है। डीन, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस, प्रो. जय कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति सजग रहते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा दी। मुख्य अनुशास्ता डॉ. बृजेश प्रताप सिंह ने छात्र जीवन में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समय प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने किया। आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षण...

व्यापार मंडल अध्यक्ष ने राज्यमंत्री से की मुलाकात, व्यापारियों की सुरक्षा व खेतासराय के विकास के लिए सौंपा मांग पत्र

Image
जौनपुर, खेतासराय -- जिला उद्योग व्यापार मंडल खेतासराय के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में बुधवार को एक प्रतिनिधि मंडल राज्यमंत्री खेल व युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव से लखनऊ सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान नगर पंचायत खेतासराय के विकास को और तेज करने व व्यापारियों की सुरक्षा व उनके रोजगार कारोबार में आ रही तमाम अड़चनों के बारे में विस्तार से चर्चा की। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने राज्यमंत्री श्री यादव को बताया कि छोटे दुकानदारों को कभी सैंपल के नाम पर, कभी दुकानों की जांच के नाम पर विभाग के कुछ अधिकारी उत्पीड़न करते हैं। इधर पिछले कई सप्ताह से नगर में विद्युत कटौती अधिक बढ़ गई है। इससे रोजगार कारोबार प्रभावित होने लगा है। इस मौके पर मौजूद भाजपा नेता सुरेंद्र पांडेय ने नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर इंटरलॉकिंग सड़क, बिजली खम्भे और जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। जिस पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने प्रतिदिन मंडल को भरोसा दिया कि शीघ्र ही सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी जौनपुर व डूडा अधिकारी को पत्र लि...

हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूलों में देशभक्ति की गूंज, निकाली गई तिरंगा रैली

Image
जौनपुर   शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में परीषदीय विद्यालयों के बच्चों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल कर लोगो के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ ही भारत को आजादी दिलाने में जिन वीर शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर किये है, उन्हे याद भी किया जा रहा है।    अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत आज जनपद के विभिन्न विद्यालयों में देशभक्ति पर आधारित विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। पीएमश्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, अमरौना डोभी, कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डोभी में छात्रों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई तथा कला एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। कम्पोजिट विद्यालय सबरहद में रंगोली बनायी गयी। कंपोजिट विद्यालय रन्नो के द्वारा क्राफ्ट मेकिंग कार्यशाला आयोजित की गयी।   कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मुफ्तीगंज में छात्राओं ने तिरंगे पर आकर्षक चित्र बनाकर अपनी सृजनात्मकता प्रदर्शित की। युपीएस बदलापुर सिरकोनी के बच्चों द्वारा सैनिकों व पुलिसकर्मियों के लिए बनाई गई राखियाँ डाक द्वारा भेजी गई। चित्रकला, रंगोली एवं राखी बनाने की प...

हाई लाइन लॉस फीडर पर मास रेड: 25 कनेक्शन काटे गए, 2 पर विद्युत चोरी का मुकदमा, ₹8.50 लाख की वसूली

Image
जौनपुर । प्रबंध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी के निर्देश पर बुधवार को हाई लाइन लॉस फीडर पर मास रेड अभियान चलाया गया। यह अभियान चौकियां फीडर अंतर्गत धाम देवचंदपुर क्षेत्र में चलाया गया, जिसमें विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के सहायक अभियंता ई. रोशन जमीर के नेतृत्व में चेकिंग टीम ने कार्यवाही की। टीम में अवर अभियंता हरिनंदन राय, सैय्यद गुलाम अब्बास, टीजी-2 चंदन राम सहित अहियापुर, चौकियां व सिपाह क्षेत्र के समस्त लाइन स्टाफ शामिल रहे। अभियान के दौरान लगभग 120 विद्युत उपभोक्ताओं के संयोजनों की जाँच की गई। जांच के दौरान 25 उपभोक्ताओं के बकाया बिल होने पर उनके विद्युत कनेक्शन पोल से विच्छेदित कर दिए गए। वहीं, विद्युत चोरी करते पाए जाने पर 2 उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अतिरिक्त 11 उपभोक्ताओं की विद्युत लोड में कुल 30 किलोवाट की वृद्धि की गई, 11 उपभोक्ताओं की विद्युत श्रेणी में परिवर्तन किया गया तथा 8 उपभोक्ताओं के खराब मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए गए। राजस्व वसूली के तहत लगभग ₹8.50 लाख की राशि बकायेदारों से वसूल की गई। सहायक अभियंता ई. रो...

धूमधाम के साथ मूर्तियों की हुई स्थापना

Image
जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र पान दरीबा मिसिरपुर में चौरसिया कल्याण समिति द्वारा गाजे-बाजे के साथ दुर्गा जी, विष्णु जी एवं लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापना की गई। जानकारी के अनुसार पान दरीबा मिसिरपुर में शिवाला मंदिर में भगवान शंकर की शिवलिंग है जिसमें लोग जल देते है, और राम, लक्ष्मण, जानकी, एवं हनुमान जी की मूर्ति है, जिसमें लोग पूजा पाठ करते है। लेकिन कुछ लोगों का कहना था कि यह मंदिर अधूरा है इसलिए इसमें लक्ष्मी, विष्णु और मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित किया गया। इस संबंध में श्यामलाल चौरसिया ने बताया कि मेरी स्वर्गवास पत्नी की इच्छा थी कि मैं इस कार्य को करूं, लेकिन दस वर्ष पूर्व उनका किसी कारण वश मृत्यु हो गया, उनकी यह इच्छा अधूरा रह गया। लेकिन मैं उनकी यह इच्छा बुढ़वा मंगलवार के पर्व पर यह अधूरा कार्य को पूर्ण किया। लोगों में उत्साह दिखा महिलायें नाची, बच्चे जय माता के जयकारे लगाये, पूरा शिवाला गूंज उठा, यह शुभअवसर पर मूर्ति स्थापना हुआ और साथी आए हुये लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये और सभी को प्रसन्नता हुई। इसमें कार्यरत प्रदीप कुमार चौरसिया, अरुण कुमार चौरसिया, दाऊ जी चौरसि...