पूर्वांचल विश्वविद्यालय का अनुसंधान भवन बना एल-1 हॉस्पिटल
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के श्रीनिवास रामानुजन अनुसंधान भवन एल-1 हॉस्पिटल बना दिया गया है। आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पाण्डेय द्वारा इसका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल प्रभारी डा. राकेश कुमार सिंह को निर्देश दिया कि यहां कोरोना संक्रमित मरीजों हेतु 200 बेड की व्यवस्था करें। आगे आने वाले कोरोना संक्रमित मरीज अब इसी अस्पताल में रखे जाएंगे। अस्पताल प्रभारी ने बताया कि अभी यहां पर 66 कोरोना के मरीज भर्ती हैं।