Posts

Showing posts from June 2, 2024

जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में चली गोली एक युवक घायल अस्पताल में उपचार जारी एफआईआर दर्ज

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सरायख्वाजा क्षेत्र स्थित पतहना गांव में रविवार को दबंगों ने एक युवक पर अवैध असलहे से फायरिंग करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। आरोप है कि पतहना गांव निवासी राजेन्द्र विश्वकर्मा का 24 वर्षीय पुत्र दीपक विश्वकर्मा अपनी दुकान में सोया हुआ था। इसी दौरान अशोक सिंह और सोनू सिंह कट्टे से हवाई फायरिंग करते हुए दुकान के अंदर घुस गए। दीपक को मारने पीटने लगे। दीपक ने शोरगुल मचाना शुरू किया तो दीपक के ऊपर कट्टे से फायरिंग कर दी जिससे तमंचे की गोली दीपक की पेट को चिरते हुए निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गये। परिवार के लोग घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायल को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया है। तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज है लेकिन गोली मारने का कारण पुलिस स्पष्ट नहीं कर सकी है। लेकिन जन चर्चा है कि इस घटना के पीछे लोकसभा चुनाव की रंजिश मानी जा रही है। घटना से गाव में तनाव व्याप्त है।

खड़े ट्रेलर में मिला चालक रक्त रंजित शव परिवार में कोहराम, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के डाड़ी मोड़ टोल प्लाजा के पास दूसरी तरफ सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में रविवार को चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर के फर्श पर खून की परत जमी थी, वहीं मृतक के मुंह से खून बह रहा था।  परिजनों के रोने-बिलखने से ग्रामीणों एवं राहगीरों की भीड़ लग गई, जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घटना स्थल से लोगों को हटाकर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शहर कोतवाली के विशेश्वरपुर छावनी लाइन दुर्गेश यादव (28) मिर्जापुर के एक ट्रांसपोर्ट का ट्रेलर चलाता था। परिजनों ने बताया कि शनिवार को मतदान करने के लिए उसको बार-बार फोन किया जा रहा था। कुछ देर तक तो बात हुई, लेकिन फिर दोपहर में मोबाइल बंद आने लगा।  शाम तक इंतजार करने के बाद भी वह घर नहीं आया तो मृतक के पिता सूबेदार यादव कुछ ग्रामीणों के साथ तलाश में जुट गए, लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला। दूसरे दिन सुबह चालक के पिता को जानकारी मिली कि डाड़ी टोल प्लाजा के पास दूसरे तरफ ट्रेलर खड़ा है।  परिजन जब ट्रेलर के पास पहुंचे तो अंदर का दृश

चार जून को यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया रूट डायवर्ट

Image
जौनपुर।  4 जून को मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को पुलिस विभाग ने परिवर्तित किया है डायवर्ट रूट पर चलेगे सभी वाहन। इस परिवर्तन के तहत बाह्य यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से होगी। १-प्रसाद तिराहा से पचहटिया  की ओर आने वाले समस्त बड़े वाहन ट्रक इत्यादि को रोका जाएगा व  केराकत की ओर डायवर्जेंट किया जाएगा ।२- अलीगंज मोड़ से समस्त बड़े वाहन ट्रक इत्यादि को शहर की ओर आने से रोका जाएगा । ३- हौज खास तिराहा से समस्त बड़े वाहनों को (ट्रक इत्यादि) मातापुर अथवा शहर की ओर आने वालो को हौज में ही रोका जाएगा ४-भाजपा कार्यालय अंडरपास से मछली शहर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को हाईवे से डाइवर्ट किया जाएगा । ५- मडियाहू  रोड से आने वाले बड़े वाहनों को चांदपुर अंडरपास से हाईवे पर डाइवर्ट किया जाएगा । ६- शाहगंज की ओर से  आने वाले समस्त बड़े वाहनों को कोईरीडीहा तिराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा। मतगणना केंद्र के आसपास आंतरिक रोड व्यवस्था यह रहेगी।  १- करंजाकला से पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर आने वाले समस्त बड़े वाहनों को रोका जाएगा, यहां पर बैरियर लगाया जाएगा । २- पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बा

एसएससी की परीक्षा पांच, छह, सात जून को यूपी बिहार के इन शहरों के परीक्षा केंद्रो पर होगी सम्पन्न

Image
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती परीक्षा में यूपी और बिहार (एसएससी मध्य क्षेत्र) के 1,27,171 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसकी परीक्षा पांच, छह और सात जून को तीन पाली में कराई जाएगी। इसके लिए 16 शहरों में 56 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए तैयारी पूरी हो गई है। शनिवार से एसएससी मध्य क्षेत्र की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड होने लगा है। एसएससी की ओर से जेई के 968 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 28 मार्च 2024 से शुरू हुई थी। इन पदों के सापेक्ष देशभर के 4,83,557 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें सबसे अधिक यूपी और बिहार के 1,27,171 आवेदन हैं। एसएससी मध्य क्षेत्र से इसके प्रवेश पत्र 28 मई को जारी हुए थे। प्रवेश पत्र के लिंक से तब परीक्षा केंद्र का शहर और शिफ्ट देखने की व्यवस्था थी। परीक्षा के चार दिन पहले उसे अपडेट कर दिया गया है। अब केंद्र का नाम आ गया और उसे डाउलोड किया जा सकता है। एसएससी मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जाता है कि भर्ती माफिया सेंधमारी न कर सकें। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी और सीसीटीवी की निगर

मतगणना के बाद साफ होगा किसे कितनी सीटें मिली और क्या थी चुनावी तैयारी

Image
लोकसभा चुनाव में किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी, यह तो मतगणना के बाद पता चलेगा। इसके साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि इस चुनाव में दलगत तैयारियों का कितना असर रहा है।  चुनावी तैयारियों को लेकर भाजपा, सपा और कांग्रेस ने अधिसूचना जारी होने के महीनों पहले से ही अपने-अपने स्तर पर जमीनी तैयारियां शुरू कर दिया था। किसी दल ने बूथ प्रबंधन पर फोकस किया, तो किसी दल ने अपने सांगठनिक ढांचे के बल पर रणनीति तैयार की थी। हर बार की तरह इस बार के चुनावी रण में भी भाजपा ने चुनाव प्रबंधन के लिए सात स्तरीय समितियों का गठन करके बहुत पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। इसमें सबसे अधिक बूथ प्रबंधन पर ध्यान रखा। चुनाव की अधिसूचना जारी होने से करीब एक साल पहले ही पार्टी ने 1.63 लाख से अधिक बूथों पर कमेटियों की समीक्षा शुरू कर दी थी। अधिसूचना जारी होने के तीन महीने पहले ही बूथों के पुनर्गठन का काम पूरा कर लिया था और बूथ समितियां सक्रिय हो गई थीं।बूथों-समितियों के क्रियाकलापों की निगरानी के लिए 27 हजार से अधिक शक्ति केंद्र और इसकी निगरानी के लिए 1918 मंडल स्तरीय समितियां गठित की गई थीं। इ