Posts

Showing posts from April 27, 2023

पुलिस ने किया महाठग का खुलासा, जानें किन महारथियों से थे संजय राय शेरपुरिया से, जानिए कैसे करता था ठगी

Image
महाठग संजय राय शेरपुरिया दिल्ली के एक बड़े उद्योगपति से छह करोड़ रुपये की डील में फंसा है। उद्योगपति का केंद्रीय जांच एजेंसी का केस/जांच रफादफा कराने का संजय ने ठेका लिया था। केंद्रीय जांच एजेंसी व नोएडा एसटीएफ को इसकी जानकारी हुई। तफ्तीश कर साक्ष्य जुटाए और मंगलवार को विभूतिखंड इलाके से उसे दबोच लिया। एसटीएफ इंस्पेक्टर की तहरीर पर धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। अब उसका इतिहास खंगाला जा रहा है। कई बड़ी हस्तियां भी जांच की जद में आ गई हैं। संजय राय मूलरूप से गाजीपुर जिले का रहने वाला है।  वर्तमान में वह दिल्ली में रहता है। गुजरात में बड़ा कारोबार रहा है। यूपी, दिल्ली व गुजरात में उसका नेटवर्क है। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, उद्योगपति गौरव डालमिया की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है। गौरव किसी के जरिये संजय राय के संपर्क में आया। संजय राय ने दावा किया वह केंद्रीय जांच एजेंसी का मामला रफादफा करवा देगा।  इसके लिए उसने गौरव से छह करोड़ की डील की। ये रकम संजय को पहुंच गई। चूंकि केंद्रीय जांच एजेंसी पहले से ही प्रक

शराब के नशे में उत्पात मचाने के जुर्म में एसपी की बड़ी कार्रवाई दो सिपाह हुए बर्खास्त, दरोगा सहित छह हुए निलंबित

Image
जनपद मिर्जापुर के संतनगर थाने में  शराब के नशे में धुत होकर उत्पात मचाने वाले और बवाल करने वाले पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कड़ी कार्रवाई की है। तीन सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया। साथ ही एक उप निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। संतनगर थाने में मेस में खाना खाने गए दो पुलिसकर्मी आपस में भिड़ गए। मामला बढ़ा तो कई पुलिसकर्मियों ने गाली देते हुए आपस में मारपीट कर ली। घटना का वीडियो एक सिपाही ने रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। थाने में मारपीट का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने सीओ लालगंज दीक्षांत राज को मामले की जांच करने को कहा। सीओ की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने भी थाने पर तथ्यों की जांच पड़ताल की। आरोप सिद्ध होने पर मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की। मुख्य आरक्षी नामवर सिंह यादव और धर्मेंद्र सिंह को बर्खास्त किया गया। मुख्य आरक्षी देव प्रकाश पांडेय को बर्खास्त करने की कार्रवाई के लिए 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ को पत्र भेजा गया। इसके अलावा उप निरीक्षक मनोज उपाध्याय, मुख्य आर

भाजपा प्रत्याशी मनोरमा मौर्या के लिए मंत्री गिरीश चन्द यादव ने डोर टू डोर मांगा वोट

Image
जौनपुर। निकाय चुनाव नगर पालिका परिषद जौनपुर के अध्यक्ष पद हेतु प्रचार की कमान संभाल चुके प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द यादव रोज की तरह गुरुवार को भी सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक नगर पालिका जौनपुर के प्रत्याशी मनोरमा मौर्या के समर्थन में भारी जनसमूह के साथ मुहल्लो में पहुंच कर डोर टू डोर वोट मांगे।मतदाता कितना तरजीह देगा यह तो मतदान के बाद परिणाम आने के बाद साफ होगा लेकिन मंत्री जबरदस्त प्रचारकी की भूमिका में नजर आये। मतदाताओं से जन संपर्क करते हुए मंत्री ने कहा कि शहर को व्यवस्थित और विकसित बनाने के लिए अभी भी बहुत काम करने की आवश्यकता है अभी तक जो 20 साल से नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन है उनके द्वारा जिस प्रकार से विकास करना चाहिये था उस तरह का विकास नही किया गया है। नगरपालिका जौनपुर भष्ट्राचार की भेंट चढ़ी है इसलिए आप लोगों को चाहिए कि आप अपना निर्णय सोच समझ कर लेते हुए नगरपालिका जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी मनोरमा मौर्या को मौका दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य हो, देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार जिस तरह से विकास का कार्य कर रही है

डीएम जब शिक्षक की भूमिका में नजर आये, प्राथमिक विद्यालयो की शैक्षिक व्यवस्था को देखने निकले थे

Image
जौनपुर।  प्राथमिक विद्यालय के शैक्षिक स्तर को जानने निकले जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एक शिक्षक की भूमिका में नजर आए। बच्चो से पूंछे प्रश्न तो खुद ब्लैक बोर्ड पर लगाये सवाल डीएम ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन नगर क्षेत्र, कम्पोजिट विद्यालय डीह जहानियां और प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।  प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान कक्षा 05 की नन्दिनी, प्रियांशी से गणित के प्रश्न हल करवाये। उन्हाने प्रधाध्यापिका नीतु सिंह को निर्देशित किया कि सुनिश्चित करें कि सभी बच्चे यूनीफार्म में आये। कम्पोजिट विद्यालय डीह जहानियां के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 01 के नैतिक श्रीवास्तव, कक्षा 8 की छात्रा प्रियंका से एलसीएम एवं मोनी से भिन्न के सवाल हल करायें। प्राथमिक विद्यालय चक्की के विषय में गरिमा से, मानव फेफड़े के बारे में वैष्णवी सिंह से सवाल पूछा। पांचवी कक्षा में छात्रा मानवी सिंह व छात्र दिव्यांशु से गणितीय अंको को बोलकर ब्लैकबोर्ड पर लिखवाया। काजल व मानवी प्रजापति से अंग्रेजी के शब्द बोलकर उसका स्पेलिग पूछा। सही जबाब पर बच्चों को शाबा

निकाय चुनाव: दो दिन पहले से मतदान के दिन और मतगणना के दिन शराब की बिक्री पर डीएम ने जानें क्यों लगाई रोक

Image
जौनपुर।जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने अवगत कराया है कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र एवं राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र० के पत्र के क्रम में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं लोकशान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए मैं अनुज कुमार झा, जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर आदेश देता हूँ कि जनपद जौनपुर कि 02 मई 2023 के सायंकाल 6.00 बजे से मतदान दिवस के 04 मई 23 को मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना प्रारम्भ होने के पूर्व के 12 मई 2023 को सायं 06.00 बजे से मतगणना समाप्ति के 13 मई 2023 को रात्रि 12.00 बजे तक जनपद की मादक पदार्थो की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानों (देशीशराब विदेशीमदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी एवं माडलशाप बार, सी0एल0-2. एफ0एल0- 2/2 बी) बन्द रहेंगी तथा अन्य मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबन्धित रहेगी। उक्त बन्दी अवधि का अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा

28अप्रैल को जौनपुर निकाय चुनाव क्षेत्र में भाजपा निकालेगी विकास रथ यात्रा

Image
जौनपुर । जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया की 28 अप्रैल को नगरपालिका जौनपुर क्षेत्र में निकालेगा भाजपा का विकास रथ यात्रा। उन्होंने रथ यात्रा भण्डारी स्टॆशन से सुबह 7:30 बजे से रथ यात्रा निकलकर सुतहट्टी बाजार में पहुंचेगी जहां पर वहां पर उपस्थित महिलाओं द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया जायेगा उसके उपरान्त कोतवाली चौराहा पर पहुंचेगी वहां भी रथ यात्रा का स्वागत किया जायेगा उसके उपरान्त रथ यात्रा चहारसु चौराहा से होते हुये ओलन्दगंज से होते हुये रोडवेज तिराहा से होते हुये लाइन बाजार से होते हुये अंबेडकर तिराहा पर पहुंचेगी जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुनः कलेक्ट्रेट तिराहा होते हुये पुनः ओलन्दगंज चौराहा पर पहुंचेगी जहां पर उसका लगभग 10:30 बजे समापन होगा।

सपा भी चुनाव प्रचार में प्रत्याशी के पक्ष में जुटी प्रचार अभियान हुआ तेज

Image
जौनपुर। निकाय चुनाव के तहत समाजवादी पार्टी ने नगर पालिका परिषद जौनपुर में सपा प्रत्याशी उषा जयसवाल के प्रचार में पार्टी जनों ने पूरी ताकत के साथ प्रचार अभियान चलाते हुए इस जंग में पार्टी का वर्चस्व बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इसके तहत पानदरीबा, अबीरगंढ भडारी समेत अन्य जगहों पर घर घर जाकर जनता से संवाद करते हुए मतदाताओ से कहा कि जिस तरह 20 वर्ष से एक ही परिवार का कब्जा इस नगरपालिका में रहा है। यह बात सपा प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने जारी अपनी विज्ञप्ति के जरिए बताया है। नगरपालिका के क्षेत्र में कोई ऐसा विकास नहीं हुआ जो वो बता सकें उनका पूरा ध्यान जनता पर न रहकर व्यतिगत विकास की तरफ रहा । वे अपने आप को व्यापारी वर्ग का नेता भी  मानते हैं लेकिन जब व्यापारी के ऊपर अत्याचार हो रहा था तब वो कभी भी व्यापारी के हित में सड़क पर  नहीं दिखाई पड़ें । व्यापारी प्रताड़ित होता रहा मगर वह अपने कमरे में ऐसी में आराम से सोते रहे । व्यापारी के हक अधिकार के लिए सिर्फ समाजवादी पार्टी ही हमेशा आगे आकर लड़ने का काम किया है और करती रहेगी। भाजपा सरकार तो  व्यापारियों को अपना दुश्मन मानती हैं कोई

निकाय चुनाव में अवैध रूप से शराब की प्रत्येक दशा में रोके विभाग- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में समस्त आर०ओ०, ए०आर०ओ० के साथ नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, निष्पक्ष सम्पन्न करने के संबंध में बुधवार की देर सायंकाल बैठक की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने समस्त आर०ओ० एवं ए०आर०ओ० के कार्य दायित्व के निर्वहन की जानकारी कराई। वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि वाहन की व्यवस्था करा ली जाए। कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सभी आर०ओ०/ए०आर०ओ को निर्देशित किया कि कंट्रोल रूम का नंबर अवश्य रखे।वीडियोग्राफी के संबंध में उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण कराते हुए वीडियोग्राफी कराई जाए। समस्त आर०ओ०/ए०आर०ओ को बूथ की चेकिंग करा लेने के निर्देश दिए। लेखा टीम के संबंध में वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार से जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री न होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना स्थल एवं मतदान क

प्रतिभागिता विजय से ज्यादा आवश्यक: प्रो. अजय द्विवेदी

Image
गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर के जीवन दर्शन एवं योगदान विषय पर हुआ भाषण प्रतियोगिता   जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में गुरुवार को गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर के जीवन दर्शन एवं योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर अजय द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए जीतने से अधिक प्रतिभाग करना आवश्यक है।  प्रतिभाग करने से वह कुछ ना कुछ जरूर सीखेंगे।     डॉ. सुशील सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता बड़ी एवं छोटी नही होती। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उद्देश्य सिंह , द्वितीय स्थान पर  अभिनव कीर्ति पांडेय और तृतीय स्थान पर अमन कुमार रहें। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाला प्रतिभागी 7 मई को राष्ट्रीय स्तर पर संसद में  आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगा। निर्णायक मंडल में  सुशील कुमार, डॉ. आशुतोष एव्ं डॉ. राजीव रहें। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. अबू सलेह ने किया। इस मौके पर डॉ. रसिकेश , मानसी शर्मा, साक्षी सिंह, रिन्शु सिंह, हर्ष साहू, रेहान, आदित्य जायसवाल, विकास सोनी, किशन जायसवाल, आदि मौजूद र

सपा विधायक और प्रशासन के बीच विवाद को लेकर सपाई भी अब संघर्ष के मूड में, प्रशासन टकरायेगा या मामले का करेगा पटाक्षेप ?

Image
जौनपुर । मल्हनी से सपा विधायक लकी यादव के घर पर हुए विवाद व अभद्रता के जांच की मांग सपा के पदाधिकारियों और नेताओ ने किया तो घटना के मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौंप दी गयी। इस प्रकरण में पुलिस ने स्पष्ट जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की मांग विधायक से की है। खबर लिखे जाने तक विधायक ने फुटेज नहीं दिया था। घटना के बाद प्रशासन भी विधायक के प्रति कड़ा रूख अख्तियार करते हुए उनके आवास ओम रैन बसेरा को लेकर छानबीन शुरू कर दिया है। प्रशासन के इस रूख को देखते हुए समाजवादी पार्टी के लोग भी जिला प्रशासन से दो दो हाथ करने की तैयारी शुरू कर दिए है। सपा के जिम्मेदार नेताओ से इस संदर्भ में बात करने पर उनका कथन है कि अब जिला प्रशासन के लोग सत्तारूढ़ दल के राजनैतिक और कुछ तथाकथित लोंगो के दबाव में अनुचित तरीके से विधायक और समाजवादी पार्टी के परेशान करने की नीयत से काम करने की योजना बना रहे है। अब जिला प्रशासन का जबाव सपा का एक एक कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर देने की मजबूर हो रहा है। यहां बता दें कि घटना के बाद दूसरे दिन में सपा के जिलाध्यक्ष डॉ.अवधनाथ पाल व सपा के मछलीशहर विधायक, मुंगरा