मल्हनी चुनाव: 9 से 16 अक्टूबर तक होगा नामांकन,सुरक्षा के मुकम्मल इन्तजाम - डीएम
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि मल्हनी विधानसभा के उप निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत कल 9 अक्टूबर से शुरु हो रहे है। नामांकन कार्य को सम्पन्न कराने हेतु सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गयी है। सुरक्षा का मुकम्मल इन्तजाम रहेगा। नामांकन कलक्ट्रेट अवस्थित रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी सदर के कक्ष संख्या-12 में सम्पादित होगी। नामांकन पत्रो का दाखिला पूर्वान्ह् 11 बजे अपरान्ह् 3 बजे तक की जायेगी। नाम निर्देशन पत्रों को आगामी 16 अक्टूबर तक अवकाश दिवसों को छोड कर जमा की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने नामांकन प्रक्रियाओं के जानकारी के पूर्ण विवरण में बताया कि इस विधानसभा के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थी की आयु 25 वर्ष होनी चाहिये तथा उसका नाम उत्तर प्रदेश के किसी भी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में सम्मिलित होना चाहिये। नाम निर्देशन पत्र प्रारुप 2(ख) में प्रस्तुत किया जायेगा। एक अभ्यर्थी अधिकतम 4 सेट में नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर के सम्मुख नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र प्रारुप 26 संलग्न कर