संगठन की सक्रियता से व्यापार मंडल होगा मजबूत - इन्द्रभान सिंह इन्दू


जौनपुर। व्यापारियों की एकजुटता व ताकत से ही व्यापार मंडल से है व्यापार मंडल सशक्त हो सकता है ऐसे में संगठन में एकता और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर के संगठन की सक्रियता ही व्यापार मंडल को मजबूत बनाएगी उक्त बातें शाहगंज नगर में व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने तहसील एवं नगर इकाई की संयुक्त बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कही है।  
उन्होंने कहा कि शाहगंज का संगठन पिछले कई वर्षों से निष्क्रिय था जबकि पूर्व में शाहगंज का संगठन बहुत मजबूत था लेकिन अपरिहार्य कारणों से निष्क्रिय हो गया था अब जो कमेटी बनी है निश्चित रूप से यह कमेटी पिछले कई सालों की शून्यता को समाप्त करते हुए संगठन को नया आयाम देगी और शाहगंज का संगठन जनपद में ही नहीं प्रदेश में एक सशक्त संगठन बनकर उभरेगा! जिला महामंत्री आरिफ हबीब ने कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुटता आवश्यक है अगर शाहगंज का व्यापारी कंधे से कंधा मिलाकर के व्यापार मंडल को शक्ति प्रदान करेगा तो निश्चित रूप से आपका व्यापार मंडल सशक्त एवं मजबूत बनेगा बैठक को तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल महामंत्री श्याम जी गुप्ता नगर अध्यक्ष विनोद अग्रहरि महामंत्री गुलाम साबिर वरिष्ठ व्यापारी एजाज अली सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया 
 शाहगंज की समस्याओं में  अतिक्रमण के दौरान विद्युत एवं टेलीफोन पोल के कारण अतिक्रमण करना बेमानी साबित हुआ है जब तक सड़कों पर से पोल नहीं हटाए जाएंगे जाम की समस्या तो बनी है सड़के खराब होने की वजह से व्यापारियों को व्यापार करने में और राहगीरों को चलने में काफी दिक्कत आ रही है इस समस्या का जिला अध्यक्ष ने समाधान कराने का आश्वासन दिया उक्त अवसर पर युवा पत्रकार और व्यापार मंडल के पदाधिकारी सहयोगी रवि शंकर वर्मा, फैजान अंसारी, देव आनंद मोदनवाल, हाजी अखलाक, नीरज अग्रहरी, उमेश जयसवाल, अखलाक खान, विक्की जायसवाल सहित शाहगंज तहसील एवं नगर के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ व्यापारी उपस्थित रहे संचालन, सर्वेश चौरसिया ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जानिए जेल से कब तक बाहर आ सकते है पूर्व सांसद धनंजय सिंह और क्या होगा उनका राजनैतिक भविष्य