राज्यमंत्री गिरीश चन्द का जनपद में यह है कार्यक्रम 25 अक्टूबर को प्रेस क्लब के कार्यक्रम में लेगे भाग
जौनपुर । प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने अवगत कराया है कि राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन, उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव 24 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्हः 09 से 11 बजे तक जनसर्म्पक कार्यालय में जनता से भेंट एवं जन सुनवाई निकट होटल रिवर व्यू, जौनपुर में करेंगे। अपरान्ह् 01.00 बजे वि०ख० धर्मापुर के ग्राम खलसहा में जनसम्पर्क, वि0ख० धर्मापुर के ग्राम चौकीपुर में जनसम्पर्क (रात्रि विश्राम ग्राम-समसपुर, पनियरिया, जौनपुर) 25 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्हः 09 से 11.00 बजे तक जनसर्म्पक कार्यालय में जनता से भेंट एवं जन सुनवाई निकट होटल रिवर जौनपुर में करेंगे। अपरान्ह् 12.00 बजे जौनपुर प्रेस क्लब संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। अपरान्ह् 02.00 बजे ग्राम समदहा वि.ख. शाहगंज में जनसम्पर्क करेंगे। 26 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्हः 09 से 11.00 बजे तक जनसर्म्पक कार्यालय में जनता से भेंट एवं जन सुनवाई निकट होटल रिवर जौनपुर में करेंगे। 11.30 बजे आई0टी0आई0 परिसर सिद्दीकपुर में बृहद रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। 02.00 बजे ग्राम मुजक्कीपुर, ग्राम धम...