Posts

Showing posts from October 23, 2021

राज्यमंत्री गिरीश चन्द का जनपद में यह है कार्यक्रम 25 अक्टूबर को प्रेस क्लब के कार्यक्रम में लेगे भाग

Image
जौनपुर । प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने अवगत कराया है कि  राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन, उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव 24 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्हः 09 से 11 बजे तक जनसर्म्पक कार्यालय में जनता से भेंट एवं जन सुनवाई निकट होटल रिवर व्यू, जौनपुर में करेंगे। अपरान्ह् 01.00 बजे वि०ख० धर्मापुर के ग्राम खलसहा में जनसम्पर्क, वि0ख० धर्मापुर के ग्राम चौकीपुर में जनसम्पर्क (रात्रि विश्राम ग्राम-समसपुर, पनियरिया, जौनपुर) 25 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्हः 09 से 11.00 बजे तक जनसर्म्पक कार्यालय में जनता से भेंट एवं जन सुनवाई निकट होटल रिवर जौनपुर में करेंगे। अपरान्ह् 12.00 बजे जौनपुर प्रेस क्लब संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। अपरान्ह् 02.00 बजे ग्राम समदहा वि.ख. शाहगंज में जनसम्पर्क करेंगे। 26 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्हः 09 से 11.00 बजे तक जनसर्म्पक कार्यालय में जनता से भेंट एवं जन सुनवाई निकट होटल रिवर जौनपुर में करेंगे। 11.30 बजे आई0टी0आई0 परिसर सिद्दीकपुर में बृहद रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। 02.00 बजे ग्राम मुजक्कीपुर, ग्राम धम्मौर

यूपी सरकार ने चुनाव से पहले इन दस जिलों के डीएम और 14 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला

Image
विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल होगा। हालांकि पहले डीजी व एडीजी समेत अन्य कई वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों को जल्द नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। चार रेंज की कमान बदले जाने के बाद अब कुछ जोन में बदलाव की चर्चाएं तेज हो गई हैं। दूसरी ओर जिलों में लंबे समय से तैनात पुलिसकर्मियों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। वहीं शन‍िवार को योगी सरकार ने दस डीएम और 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। शासन ने नीतीश कुमार को अयोध्या, संजय सिंह को फर्रुखाबाद, मानवेंद्र को बरेली, रविंद्र कुमार को झांसी, सीपी सिंह को बुलंदशहर, हर्षिता माथुर को कासगंज, सत्येंद्र कुमार को महाराजगंज, मनोज कुमार को महोबा, नेहा प्रकाश को श्रावस्ती और टीके शिबू को सोनभद्र का डीएम बनाया है। जबकि अयोध्‍या के डीएम अनुज कुमार झा और महाराजगंज के डीएम उज्ज्वल कुमार को प्रतीक्षा सूची में डाला गया है। वहीं सुधीर कुमार सिंह को SSP आगरा, अनुराग आर्य को आजमगढ़, आकाश तोमर को सहारनपुर, अनुराग वत्स को बाराबंकी, अंकुर अग्रवाल को चंदौली, जय प्रकाश सिंह को इटावा, दिनेश त्रिपाठी को उन्नाव, सुधीर कुमार सिंह को

स्वागत कार्यक्रम में सपाईयों के बीच मारपीट की घटना से सपा की हो रही किरकिरी

Image
  जौनपुर । आज शनिवार को सपा नेताओ के बीच नौपेड़वा बाज़ार में एक कार्यक्रम के दौरान हुई मार पीट की घटना जिले में जहां चर्चा का बिषय बनी हुई है पर सपा जनों की खासी किरकिरी हो रही है। हलांकि मार पीट के जिम्मेदार नेता गण खुद को अलग रखने की राग अलाप रहे है।  यहां बता दे कि शनिवार को सपा के एक विधायक और उनके खास सिपह सालारों ने पार्टी के ही दूसरे नेता को जिला स्तरीय नेताओ की मौजूदगी में जमकर पीट दिया है। जम कर लात मुक्के और जूते चले। पिटवाने वाले नेता विधायक भी हैं और जिन्हें पीटा गया वह एमएलसी चुनाव के लिए खुद को प्रत्याशी बताते हैं। बीच बाज़ार हुई इस मार पीट की घटना से समाजवादी पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है।मार पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।  सपा की घोषित प्रदेश कमेटी में जनपद जौनपुर के राजनारायण बिंद को प्रमुख महासचिव बनाया गया। महासचिव बनाये जाने के बाद आज शनिवार को श्री बिंद का ज़िले में प्रथम आगमन हुआ । पार्टी जनों ने जगह जगह स्वागत का कार्यक्रम रखा।नौपेड़वाँ बाज़ार के पास सैकड़ों कार्यकर्ता राजनारायण के स्वागत के लिए खड़े थे। सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी थी। युवराज लिखी हुई व

जर्जर मकान के गिरने से मरने वाले परिवार से मिले राज्यमंत्री और दी सहायता राशि,उपचार की करायी व्यवस्था

Image
जौनपुर । शहर के रिहायशी इलाका रोजा अर्जन वार्ड में बीते गुरुवार की रात में दो मंजिला जर्जर मकान के गिर जाने से मकान के अंदर मौजूद 5 लोगों की मलबे में दबकर  मृत्यु हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना की जानकारी होने पर शहर के विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके इस घटना की जानकारी दी मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लिया और जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने जिलाधिकारी को फोन करके राहत कार्य में तेजी और घायलों को तुरंत संमुचित इलाज कराने का प्रबंध करने का निर्देश दिया । आज लखनऊ से चलकर आवास व शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव सीधे घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने परिवार के लोगों को इस हृदय विदारक घटना की गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैंघटनास्थल पर एडीएम और तहसीलदार सदर और सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थेराज्य मंत्री द्वारा सभी मृतकों के बारिश को

बेटी पैदा होने पर ढोल बजाकर स्वागत करें - कुलपति प्रो निर्मला एस.मौर्य

Image
पीयू में समूह की महिलाओं की हुई गोद भराई महिला अध्ययन केंद्र द्वारा किया गया आयोजन  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में शनिवार को महिला अध्ययन केंद्र  द्वारा गर्भ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें  समूह की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि गर्भ में बच्चों की देखरेख मातृशक्ति जिस भाव से करती हैं वह सबसे कठिन कार्य है। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं गर्भवती हो तो उन्हें पौष्टिक आहार लेना जरूरी है। मुख्य रूप से उन्हें हरी साग सब्जी का सेवन करना चाहिए। जैसा खाएंगे अन्न वैसा होगा मन की कहावत चरितार्थ है। उन्होंने कहा कि जिस मां को बेटी हो वह उनका स्वागत ढोल बजाकर करें। इंजीनियरिंग संकाय के संकायाध्यक्ष प्रोफ़ेसर बीबी तिवारी ने महिलाओं को शुभ आशीष दिया कहा कि मां की जगह कोई नहीं ले सकता। कार्यक्रम में शशिकांत त्रिपाठी एवं त्रिभुवन पांडेय ने वैदिक रीति से गर्भवती महिलाओं का गर्भ संस्कार पूर्ण कराया। उन्होंने संस्कार के मंत्रों का पाठ कर लोगों को संकल्प दिलाया। धन्यवाद ज

मभाजपा ने झूठ बोलकर पिछड़े समाज को ठगा है चुनाव में जनता बदला जरूर लेगी- राज नरायन बिन्द

Image
जौनपुर । समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रमुख महासचिव राज नारायण बिन्द का आज जनपद में प्रथम आगमन पर सिंगरामऊ बॉर्डर से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व मे नेता कार्यकर्ता ने जौनपुर पार्टी कार्यालय तक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया। पार्टी कार्यालय पर प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद,व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अवधनाथ पाल व राकेश मौर्य का स्वागत समारोह आयोजित किया गया सपा प्रदेश प्रमुख महासचिव राजनरायन बिंन्द ने कहा समाजवादी पार्टी ने जो मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया मैं पिछड़े का बेटा आज इतने बड़े दल का प्रदेश प्रमुख महासचिव बनाया गया हूं समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिनमें पिछड़े दलित और हर वर्ग का सम्मान है भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़े दलित को ठगने का काम किया है लेकिन अब पिछड़ा और दलित जाग गया है 2022 में समाजवादी सरकार बना कर पिछड़ा दलित अपने अपमान का बदला लेगा। जिस तरह भाजपा सरकार ने झूठ बोलकर पिछड़े दलित का वोट लिया और पिछड़े दलित के ऊपर अत्याचार लगातार होते रहे लेकिन भाजपा पिछड़े दलित की कभी सुध नहीं ली आज अखिलेश यादव ने हम जैसे छोटे कार्यकर्

बच्चे ही देश के भविष्य हैं:प्रो.निर्मला एस. मौर्य

Image
जौनपुर। कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तरप्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला अध्ययन केंद्र, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र- प्राथमिक विद्यालय जंगीपुरकला, करंजाकला, जौनपुर में आंगनबाड़ी के बच्चों को कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य के द्वारा,कॉपी, कलम,पेंसिल, किताब, शैक्षिक उपकरण, खेलकूद के सामान एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। मैं स्वयं इन बच्चों के बीच बराबर आती रहूंगी और इनके पूर्ण विकास के लिए विश्वविद्यालय एवं मेरे द्वारा जो भी सहयोग होगा वह किया जाएगा। इस अवसर इंजीनियर अभिषेक कुमार मौर्य, श्रीमती खुशबू, पाखी पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राधिका यादव, सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंह, राकेश कुमार, शिक्षामित्र सरिता सिंह,आंगनवाड़ी कार्यकर्ती किरण एवं संगीता, डॉ. विनय कुमार वर्मा, डॉ.शशिकांत यादव, सत्यम सुंदरम, राम प्रसाद यादव ओमप्रकाश, सुनील कुमार, विजय प्रताप यादव आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम

एम. ए. जनसंचार एवं पत्रकारिता पाठ्यक्रम में प्रवेश का अंतिम मौका

Image
मीडिया क्षेत्र में कैरियर तलाशने वाले ले सकते हैं प्रवेश जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में संचालित एम ए जनसंचार विषय में सीधे प्रवेश का अंतिम मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी दीपावली के अवकाश से पूर्व प्रवेश ले लें। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने इस बार पाठ्यक्रम की फीस को कम कर दिया है। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित एमए जनसंचार पाठ्यक्रम में स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी सीधे प्रवेश ले सकते हैं। कोविड-19 को देखते हुए इस साल भी डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा विद्यार्थियों को मिली हुई है। विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने बताया कि जनसंचार पाठ्यक्रम में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया, विज्ञापन, जनसंपर्क, वीडियो प्रोग्राम प्रोडक्शन, इंटरनेशनल कम्युनिकेशन, मीडिया मैनेजमेंट, फोटोग्राफी समेत विभिन्न विषयों को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम मीडिया इंडस्ट्री के अनुरूप होने से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक साबित होगा। विश्वविद्यालय परिसर में 1998 से जनसंचार पाठ्यक्रम की शुर

पंडित चन्द्रेश मिश्र जी द्वारा लिखित खबरों से समाज को न्याय मिलता था- गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार पंडित चन्द्रेश मिश्रा जी के निधनोपरान्त अब जनपद के प्रबुद्ध जनो सहित राजनैतिक और  समाज सेवियों द्वारा लगातार उनके आवास पर पहुंच कर शोक संवेदनायें व्यक्त की जा रही है। इस क्रम में आज प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव तथा विधायक केराकत दिनेश चौधरी, पूर्व सांसद केपी सिंह आदि बड़ी संख्या में लोंगो ने शोक संवेदनायें व्यक्त किया।  अपनी शोक संवेदना में राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने कहा पंडित जी पत्रकारिता जगत में एक निर्भीक, निडर, निष्पक्ष, निपुण पत्रकार के रूप में जाने जाते रहे है। उनके द्वारा लिखी गयी खबरों से समाज को न्याय मिलता था। उनका जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय रहा है। उनकी लेखनी पत्रकारिता के मानक स्तम्भ को प्रदर्शित करती थी। उनका आचरण व्यवहार अनुकरणीय रहा है। पंडित जी सदैव एक आदर्श पुरूष के रूप में जाने और पहचाने गये थे। पंडित जी को विनम्र श्रद्दान्जलि अर्पित करते हुए परिवार को इस दुःखद पीड़ा को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना किया है। इस अवसर पर विधायक केराकत दिनेश चौधरी ने कहा पंडित जी के न

यूपी सरकार का ऐलान राज्य कर्मचारीयों को जल्द मिलेगा बढ़ा डीए

Image
दीपावली से पहले तीन फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) देने की केंद्र सरकार की घोषणा के बाद अब यूपी की योगी सरकार राज्य के 16 लाख कर्मचारियों को भी डीए की यह किस्त दीपावली से पहले देने की तैयारी कर रही है। राज्यकर्मियों को अक्तूबर माह के वेतन के साथ बोनस का तोहफा भी देने की तैयारी है। कुल मिलाकर कर्मचारियों की जेब में दीपावली से पहले अक्तूबर का वेतन, बढ़ा डीए और बोनस के रूप में मोटी रकम होगी। जिससे बाजार में तेज उछाल की उम्मीद की जा रही है।  वित्त विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 14.82 लाख अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, दैनिक वेतन भोगी और वर्कचार्ज कर्मचारियों को बोनस देने की फाइल तैयार है। सरकार के आदेश का इंतजार हो रहा है। डीए की फाइल तैयार करने के लिए केंद्र सरकार के सर्कुलर का इंतजार हो रहा है। एक-दो दिन में केंद्र सरकार का डीए वृद्धि का सर्कुलर अपलोड हो जाने पर इसकी फाइल तैयार हो जाएगी। सोम या मंगलवार तक राज्य सरकार भी डीए व बोनस देने की घोषणा कर सकती है।  दो माह पूर्व ही केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना के कारण सीज किए गए मंहगाई भत्ते की तीन किस्तों का भुगतान किया

प्रसपा की सरकार बनी तो तीन सौ युनिट बिजली फ्री,शिक्षित बेरोजगार को मिलेगा पांच लाख रुपए का पैकेज- शिवपाल यादव

Image
महंगाई, भ्रष्टाचार बेरोजगारी ही भारतीय जनता पार्टी सरकार की पहचान है। इस सरकार में जनता त्रस्त है और किसान बदहाली भरी जिंदगी जीने को विवश है। यह बातें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने फूलपुर के भोपतपुर में आयोजित एक जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि यदि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सरकार बनी तो शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए पांच लाख रूपये का पैकेट देने के साथ ही प्रदेश में रह रहे सभी परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी के अलावा तीन सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। लखीमपुर खीरी की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों के साथ बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की गई। आने वाले समय में जनता केन्द्र व प्रदेश में सत्तासीन भाजपा को मुहतोड़ जवाब देगी। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने कहा कि भाजपा शासन में किसान पूरी तरह से टूट चुका है। भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टी से हमारी पार्टी गठबंधन करेगी। सभा को प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह लोध