राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारियां हुई तेज, डीएम ने संभाला मोर्चा
जिलाधिकारी ने दिए व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश जौनपुर। कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के 06 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय में की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था तथा अतिथियों के स्वागत संबंधी तैयारियों पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवर चौहान, उप जिलाधिकारी सदर सहित विश्वविद्यालय एवं प्रशासन के अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।