शिक्षा में तकनीकी के मानवता का विकास जरूरी है प्रो. राजाराम यादव
जौनपुर । शिक्षक शिक्षा विभाग टीडी कॉलेज जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन समारोह में आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजाराम यादव कुलपति ने कहा कि मानव के जीवन में भौतिक विकास के साथ साथ चारित्रिक विकास हेतु आवश्यक नवाचार द्वारा नई नई विधाओं का प्रयोग करना चाहिए लेकिन मानवीय संवेदना भी आवश्यक है । कुलपति जी ने कहा कि तिलकधारी महाविद्यालय में 1972 से ही आना जाना लगा रहा एवं यहाँ का अनुशासन, शिक्षण एवम नवाचार के प्रति लगाव प्रेरणा दायक है । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर धनंजय यादव ने कहा कि नवाचार को आत्मसात करके ही प्रगति कर सकते हैं । नई विधाओं की जानकारी विद्यार्थियों के लिये आवश्यक है । आवश्यकता है सभी को सूचना एवं तकनीकी के बारे में जानना चाहिए । विशिष्ट अतिथि डॉ आलोक गार्डिया ने कहा कि मानव विकास के दौर में सभी के लिए यह आवश्यकहै तकनीक की जानकारी विद्यार्थी, शिक्षक और समाज के लिये उसे लागू करें नए भाव ,नए खोज के साथ कार्य करें ।प्रो डी आर सिंह शिक्षा संकाय इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद ने संस्कृति के साथ साथ समाज