Posts

Showing posts from December 24, 2020

डिहिया की घटना से शिक्षक गुस्से में बदमाशो को जल्द गिरफ्तारीकी मांग

Image
जौनपुर। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आपातकालीन बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल की अध्यक्षता में कचहरी स्थित कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई ।बैठक में विकास खण्ड  खुटहन के प्राथमिक विद्यालय डिहिया में बेलगाम अपराधियों द्वारा विद्यालय में  घुसकर जबरदस्ती महिला अध्यापिका से चैन छीनने के कुत्सित प्रयास की घटना की घोर निंदा  की गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने कहा कि शिक्षिका पर आक्रमण कर चैन छीनने का  अपराधियों की प्रयास यह दर्शाता है कि विद्यालयों में पढ़ाने वाली शिक्षिकाएं कही से भी सुरक्षित नही है । ऐसी दशा में प्रशासन अपराधियों की  अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित कराएं ,जिससे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ।  महिला अध्यापिका की बहादुरी से भले ही कोई अनिष्ट नही हुआ परन्तु उपरोक्त घटना से शिक्षिकाओं में भय व दहशत का माहौल है और सारा शिक्षक समाज आक्रोशित है ।    बैठक में जिलामंत्री रविचन्द यादव,राजेश बहादुर सिंह, रामदुलार यादव, प्रमोद दुबे,धीरेंद्र सिंह मामा,लक्ष्मीकांत सिंह,संजीव सिंह,साजेश सिंह,विक्रमप्रकाश यादव, चंद्रबहादुर सिंह ,राक

एसडीएम ने परखी राजस्व वसूली की प्रगति, दिया आवश्यक दिशा निर्देश

Image
जौनपुर।  एसडीएम सदर नीतीश कुमार सिंह द्वारा संग्रह कार्यालय सदर का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण में अभिलेखों के रख रखाव व  कर्मचारियों के कार्य पद्धति पर एसडीएम द्वारा संतोष जताया गया ।  लेकिन मानक के अनुरुप राजस्व की वसूली न होने पर अमीनों के प्रति नाराजगती जताते हुए वसूली कार्य में गति लाते हुए अधिक से अधिक राजस्व वसूली के लिए निर्देशित किया गया।  जिससे शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।  इस मौके पर सहायक राजस्व लेखाकार सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बीएचयू को मिली एक और बड़ी उपलब्धि, आईआईटी और इसरो के मध्य हुआ समझौता

Image
बीएचयू आईआईटी के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। इसरो आईआईटी में अपना रिजनल एकेडमिक सेंटर खोलने जा रहा है। संस्थान की तरफ से निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन और इसरो की तरफ से सीबीपीओ के निदेशक डाॅ पी वी वेंकटकृष्णन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। आईआईटी और इसरो के मध्य हुए समझौते से अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि इसरो का यह रीजनल एकेडमिक सेंटर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रमुख फैसिलिटेटर के रूप में कार्य करेगा। जबकि, आईआईटी(बीएचयू) इसरो के लिए क्षमता निर्माण, जागरूकता सृजन और शोध एवं अनुसंधान गतिविधियों के लिए एक प्रमुख एंबेसडर के तौर पर कार्य करेगा। इसरो और आईआईटी में उपलब्ध अनुसंधान क्षमता, बुनियादी ढांचे और विशेषज्ञों के अनुभवों को रीजनल एकेडमिक सेंटर की गतिविधियों में अधिक से अधिक शामिल किया जाएगा। आरएसी-एस के अनुसंधान और विकास गतिविधियों में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य

भाजपा के शासन काल में प्रदेश के अपराधों आयी है बाढ़- लीलावती कुशवाहा

Image
अयोध्या । समाजवादी पार्टी की चौपाल में सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने कहा "टुटेगा जुल्म तेरी ताकत भी जायेगी,जिसपर तुझे गरूर है वह सत्ता भी जायेगी , प्रदेश सरकार जब से सत्ता में आई है तब से अपराधो में  बाढ़ आ गई है। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर गांव गांव में अलाव जलाकर चौपाल लगाया जा रहा है। आज आजाद भारत में पहली बार किसानों-मजदूरों को, सत्ता ने मजबुर कर दिया है सड़क पर बैठने के लिए ,किसान की आय दोगुनी करते करते डीजल,गैस,खाद, बिजली, का दाम बेतहाशा बढ़ा दिया। पूंजीपतियों की आय कई गुना बढ़ गई । सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली सरकार किसानों की दुसमन बन बैठी । श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि किसान खेती एवं बेटी दोनों को बचाने के लिए दिन रात ठंडक में सड़क पर बैठने को मजबूर है  वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने  कहा कि अन्नदाता अपनी किसानी करने के बजाए  दिल्ली की सीमाओं पर चौतरफा बैठा है किसान आंदोलन करने को मजबूर केंद्र सरकार जबरन काला कानून थोंप रही है यह भी कहा कि 2022 में लोकतंत्र को बचाने के लिए

एसपी ने सुनी अवकाश प्राप्त पुलिस जनों की सम्स्यायें निस्तारण का दिया आदेश

Image
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने आज पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में पुलिस विभाग से अवकाश ग्रहण करने वाले सेवानिवृत्त पुलिस जनो के साथ एक बैठक किया गया। जिसमें उनकी समस्याओं को सुनने के पश्चात सभी पेन्सन धारियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने का आदेश अधीनस्थ पुलिस जनों को दिया है।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी अवकाश प्राप्त पुलिस जनों से जिले की कानून व्यवस्था के सुधार में सहयोग की अपील करते हुए उनसे सुझाव की अपेक्षा किया गया। पुलिस अधीक्षक ने सभी पेन्सन धारी पुलिस जनों को अश्वस्त किया कि किसी तरह की समस्या हो सीधे उनके संज्ञान में ला सकते हैं। साथ कहा कि समाज के बीच में रहते हुए अपराधी तत्वों पर नजर रखते हुए पुलिस का सहयोग करें। समाज को भय मुक्त अपराध मुक्त बनाने के लिए अपने योगदान दें। 

कथा वाचक मानस दिनकर का निधन, भक्तो में शोक की लहर

Image
  जौनपुर। आकाशवाणी कथाकार लोक पक्ष के सशक्त हस्ताक्षर महान राम कथाकार पूज्य पाद प्रेम आचार्य जी महाराज के कृपा पात्र रामकथा के राष्ट्रीय प्रवचन कार पंडित दिनेश कुमार मिश्र"मानस दिनकर" का निधन हो गया। उनके निधन से मानस जगत एवं सनातन धर्म की अपूरणीय क्षति हुई है। वह 72 वर्ष के थे। नगर के मियांपुर मोहल्ले में स्थित पैतृक निवास पर आज दिन में लगभग 1 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। वह अपने पीछे पत्नी तीन पुत्रियों और एक पुत्र का भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।  मानस दिनकर के नाम से ख्यातिप्राप्त पंडित दिनेश मिश्र  मानस कथा में गत पांच दशक से सक्रिय थे। उनके कथा को सुनने के लिए भारी भीड़ जमा होती थी। उनके कथा वाचन की शैली अत्यंत हृदयस्पर्शी रहती थी। कथा वाचन में वह मजाकिया लहजे में कई गम्भीर बातों को मंच के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए स्रोताओं के दिल मे धार्मिक भाव का संचार करने की कला में महारत थे। उनके निधन से जनपद में मानस कथा के एक अध्याय का अंत हो गया।  उनके निधन पर प्रदेश के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव सांसद श्याम सिंह यादव विधायक बदलापुर रमेश

वाहः बहू ने आत्महत्या किया तो परिजन हो गये अभियुक्त,सास गयी जेल

Image
जौनपुर। बहू ने पति से नाराज हो कर रात्रि के समय दरवाजा बन्द कर लिया आत्महत्या तो उसके मायके वालों की तहरीर पर थाने की पुलिस ने मृतका की सास को धारा 398A एवं 304/B सहित 3/4डीपी एक्ट का अभियुक्त बना कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। जी हाँ मामला थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित ग्राम गनापुर का है। इस गांव के निवासी अखिलेश चौहान नामक व्यक्ति की पत्नी अर्चना चौहान 24 साल पति के साथ मुम्बई जाना चाहती थी। पति द्वारा साथ न लेजाने पर पति को मुम्बई चले जाने के बाद अर्चना देवी अपने कमरे में रात्रि के समय साड़ी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया।  घटना की जानकारी परिजन और ग्रमीण को दूसरे दिन प्रातः हुईं पुलिस को सूचित कर बुलाया गया और लटकते शव को पुलिस के समक्ष उतारा गया। अर्चना के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों को दोषी बता कर उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 286/20 से दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज करने के पश्चात पुलिस सच तलाशने की जरूरत नहीं समझी और अनारा देवी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गयी है।  मजेद

गौरव की बात यहाँ से एनएसएस के डॉ संतोष पान्डेय बने टीम लीडर- कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य

Image
गणतंत्र दिवस परेड शिविर के दल नायक नामित होने पर कुलपति ने दी बधाई जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अधीन संचालित राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज  राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार पान्डेय को गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तरांचल की टीम का दल नायक नामित किया है।राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक सोती द्वारा इसके लिए पत्र प्रेषित किया गया है। विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने डॉक्टर संतोष कुमार पान्डेय को दल नायक के रूप में चयनित होने पर बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के राष्ट्रीय सेवा योजना से संबद्ध कार्यक्रम अधिकारी को गणतंत्र दिवस शिविर के दल नायक के रूप में नामित किया गया है।

पीयू में मनायी गयी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती

Image
क्विज में विवेक प्रथम, सोनी द्वितीय और विशाल को तृतीय पुरस्कार जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के फार्मेसी संस्थान में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता में विवेक यादव प्रथम, सोनू मौर्या द्वितीय और विशाल मौर्य तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में सोनाली प्रथम, शुभम द्वितीय और गरिमा यादव को तृतीय पुरस्कार मिला। काव्य पाठ प्रतियोगिता में नेहा गुप्ता प्रथम, प्रवीण प्रजापति द्वितीय और पारस प्रसाद को तीसरे नंबर पर रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो .निर्मला एस.मौर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में देश को असीम ऊंचाइयों पर पहुंचाया। इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता प्रो. अजय द्विवेदी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह अटल जी के पद चिन्हों पर चलें तभी समाज और देश का भला हो सकेगा। समारोह का संचालन आयोजक सचिव डॉ. विनय वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विवेक कुमार

स्काउट गाइड होते है सच्चे समाजसेवक: कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य

Image
रोवर्स रेंजर्स कैम्प के समापन समारोह की पूर्व संध्या पर हुआ नाटक का मंचन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में चल रहे रोवर्स- रेंजर के एडवांस प्रशिक्षण शिविर की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम ग्रैंड कैंप फायर का आयोजन किया गया। शिविर विश्वविद्यालय परिसर में 18  से 24 दिसंबर तक आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि स्काउट- गाइड सच्चे समाज सेवक होते हैं। प्रकृति के साथ जीने की कला हमें स्काउट गाइड से सीखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मन में सेवा का भाव हो और कार्य के प्रति आत्मीयता हो तो अन्य कोई भी बाधा मायने नहीं रखती। मुख्य अतिथि एवं वित् अधिकारी एम के सिंह ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को रोवर्स-रेंजर और स्काउट गाइड में भाग लेना चाहिए । यह हमें आपस में मिलजुल कर रहने की सीख देता है। परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह ने कहा कि रोवर रेंजर ईमानदार और मितव्ययी होते हैं। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय बहादुर सिंह ने कहा कि हमारा पूरा जीवन स्काउटिंग से जुड़ा होना चाहिए। रोवर -रेंजर के समन्वयक डॉ. जगदेव न

सवाल: सरकारी खजाने से जाल फरेब के जरिये निकाली गई धनराशि की वसूली कब ?

Image
भ्रष्टाचार और धनोपार्जन में जुटा शिक्षा विभाग की सह पर श्री स्वामी कृष्णा नन्द इन्टर कालेज के दो शिक्षकों ने सरकारी खजाने को लगाया करोड़ों का चूना  जौनपुर। आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे हैं शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के ऐसे ऐसे कारनामें हो रहे है कि जानने के बाद पैर के नीचे से जमीन ही खिसक जाती है। एक मामला प्रबन्धकीय वित्त पोषित विद्यालय श्री स्वामी कृष्णा नन्द इन्टर कालेज सुजानगंज बेलापार का प्रकाश में आया है। यहां पर प्रबन्धन की मिली भगत से एक बिषय पर तीन अध्यापक नियुक्त है और प्रबन्धक के हस्ताक्षर से सरकारी खजाने से प्रति माह 80 से 85 हजार रुपये का चूना सरकारी खजाने के माध्यम से सरकार को लग रहा था।  लगातार शिकायतों के बाद 24 अगस्त 2020 को जिला विद्यालय निरीक्षक ने दो अध्यापकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए जांच का आदेश जारी किया है। इस जाल फरेब के खेल से इस विद्यालय के शिक्षकों द्वारा सरकार को लाखों रूपये का चूना लगाया जा चुका है। इसके पश्चात फर्जी शिक्षकों से सरकारी खजाने से ली गयी धनराशि के रिकवरी हेतु शिक्षा विभाग आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया। खबर है कि फर्जी

25 दिसम्बर की अर्ध रात्रि के बाद गांव की सत्ता सरकारी मशीनरी के हाथ, जाने चुनाव की तिथि

Image
जौनपुर। लोकतंत्र की सबसे निचले स्तर की पंचायतों अब सरकारी मशीनरी के अधीन 25 दिसम्बर 20 की रात्रि से हो जायेगी। प्रदेश सरकार के शासनादेश की वजह से ऐसा होने जा रहा है। ग्राम प्रधानों का कार्यकाल रात 12 बजे से खत्म हो जाएगा। इसके बाद ग्राम प्रधान  पंचायतों को संचालित करने के लिए वित्तीय व प्रशासनिक अधिकारों से वंचित हो जाएंगे। प्रदेश के पंचायतीराज विभाग ने प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद राज्य में पंचायत चुनाव होने तक नई व्यवस्था लागू करते हुए ग्राम पंचायतों को सरकारी तंत्र के हवाले कर दिया है। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत का कार्यकाल क्रमशः 25 दिसंबर, 14 जनवरी और 18 मार्च को समाप्त हो रहा है। 25 दिसंबर की आधी रात से ग्राम पंचायतें भंग हो जाएंगी। कोविड-19 के चलते प्रदेश में पंचायत चुनाव समय से नहीं हो पाए हैं। हलांकि निर्वाचन आयोग पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुटा हुआ है।  परिसीमन, आरक्षण समेत अन्य कई तकनीकी कारणों से इसके काम में देरी हो रही है। वार्डों का आरक्षण पूरा होने के बाद निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की अधिसूचना

कोच ने गुरु शिष्य के रिश्ते को किया शर्मसार राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी के साथ रेप

Image
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। मामला हरियाणा पुलिस में नौकरी दिलाने से जुड़ा हुआ है। जिस युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है, वो  भारोत्तोलन की राष्ट्रीय खिलाड़ी है। पीड़िता का आरोप है कि कबड्डी कोच ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर गुरुग्राम सेक्टर-9A थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ पुलिस को फाइल भेज दी है। दरअसल जिस युवती ने रेप का आरोप लगाया है वह जींद की रहने वाली है। उसकी उम्र 23 साल है। थाने में अपनी शिकायत में उसने बताया कि वह चार महीने से गुरुग्राम में पेइंग गेस्ट में रह रही हैं। उसकी फ्रेंडशिप जींद में करीब तीन साल पहले कबड्डी कोच सुरेश कमांडो से हुई थी। उन्हें सुरेश ने बताया था कि वह चंडीगढ़ पुलिस में काम करता है। सुरेश ने उन्हें भी हरियाणा पुलिस में नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे मोबाइल नंबर ले लिया। बात जून 2018 की है। सुरेश ने उनसे एक दिन दस्तावेज लेकर चंडीगढ़ आने को कहा। चंडीगढ़ बस अड्डे पर पहुंचने के बाद सुरेश उन्हें अपनी कार से रिसीव किया और अपने