डिहिया की घटना से शिक्षक गुस्से में बदमाशो को जल्द गिरफ्तारीकी मांग



जौनपुर। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक आपातकालीन बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल की अध्यक्षता में कचहरी स्थित कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई ।बैठक में विकास खण्ड 
खुटहन के प्राथमिक विद्यालय डिहिया में बेलगाम अपराधियों द्वारा विद्यालय में  घुसकर जबरदस्ती महिला अध्यापिका से चैन छीनने के कुत्सित प्रयास की घटना की घोर निंदा  की गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने कहा कि शिक्षिका पर आक्रमण कर चैन छीनने का  अपराधियों की प्रयास यह दर्शाता है कि विद्यालयों में पढ़ाने वाली शिक्षिकाएं कही से भी सुरक्षित नही है । ऐसी दशा में प्रशासन अपराधियों की  अविलम्ब गिरफ्तारी सुनिश्चित कराएं ,जिससे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ।  महिला अध्यापिका की बहादुरी से भले ही कोई अनिष्ट नही हुआ परन्तु उपरोक्त घटना से शिक्षिकाओं में भय व दहशत का माहौल है और सारा शिक्षक समाज आक्रोशित है । 
  बैठक में जिलामंत्री रविचन्द यादव,राजेश बहादुर सिंह, रामदुलार यादव, प्रमोद दुबे,धीरेंद्र सिंह मामा,लक्ष्मीकांत सिंह,संजीव सिंह,साजेश सिंह,विक्रमप्रकाश यादव, चंद्रबहादुर सिंह ,राकेश पांडेय, मनोज यादव सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

*जौनपुर के केराकत थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के उपर पर गिरफ्तारी वारंट जारी,*

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह