Posts

Showing posts from July 17, 2023

मोटे अनाज की खेती का बढ़ाया जायेगा दायरा 55 किसानों को दिया गया निःशुल्क मिनीकिट

Image
जौनपुर।जिला राजकीय बीज भण्डार (वफर) सभागार में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम द्वारा श्री अन्न योजनान्तर्गत 55 कृषकों को बाजरे के बीज का मिनीकिट वितरित कर मोटा अनाज की खेती के प्रोत्साहन हेतु किसानों को मोटे अनाज की खेती का जनपद में दायरा बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। किसानों को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मोटे अनाज की उपयोगिता को देखते हुए 2023 को दुनिया भर में मोटा अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। आहार एवं पोषण विशेषज्ञ मोटे अनाजों की खुबियों से इतने प्रभावित है कि इन्हें सुपर फुड्स के रूप में मान्यता दे रहे है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने श्री अन्न योजना का नाम दिया है। मिलेट्स के बारे में जागरूकता बढ़े इसीलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उपलब्धता कम होने से महँगा मिलते है। पौस्टिक तत्व भरपूर मात्रा में होने के कारण मोटे अनाज को एनीमिया व कुपोषण की समस्या को दूर करने में सहायक माना जाता है। संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी एस.एन. दुबे ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के दौर में मोटे अनाज की खेती करना समय की मांग हो गयी है...

जश्ने मिदहते अहलेबैत महफिल में शायरों ने पेश किया कलाम

Image
तिघरा गांव में जुटे हिन्दुस्तान के मशहूर शायरे अहलेबैत जौनपुर। खुटहन स्थित तिघरा गांव में रविवार की देर रात्रि कुल हिन्द जश्ने मिदहते अहलेबैत ऑल इंडिया महफिल संपंन हुई। पूरी रात शायरे अहलेबैतों ने अपने अपने बेहतरीन कलाम पेशकर बरागाहे इमाम में नजराना पेश किया। महफिल का आगाज तिलावते कलाम पाक से किया गया जिसके बाद मौलाना मीर हेलाल रिज़वी ने तकरीर करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में जो आज इस्लाम जिंदा है वोह अहलेबैत की बदौलत है। ऐसे में आज हम लोग उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर इस्लाम को और बुलंदी पर पहुंचाने का काम करें। साथ ही शौकत रिज़वी नरवारी, रजा अब्बास इमामे जुमा तिघरा ने अपनी तकरीरों में नबी की सीरत के साथ साथ अहलेबैत की फजीलतों को बयान किया। महफिल में मारूफ सरवरी, नायाब बयलावी, आमिर फैजाबादी, शम्स तबरेज, रहबर सुलतानपुरी, अली अकबरैन, जेना जफराबादी, जहरी सुलतानपुरी, मोदस्सिर जौनपुरी, जफर नसीराबादी, मुबारक जलालपुरी, नवेद सुलतानपुरी, इरशाद मरवानवी, जसवंत चौधरी सहित अन्य शायरों ने अपने अपने कलाम पेशकर पूरी रात महफिल को रौशन रखा। विशिष्ट अतिथि हैदर अब्बास चांद राज्य...

ज्योति मौर्या मामले में पति के बाद अब पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर शिकायत लेकर पहुंचे लोकायुक्त के पास,जानें क्या है मांग

Image
एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद का मामला कोर्ट पहुंच चुका है। इस मामले में कमान्डेंट मनीष दुबे की मुश्किलें बढ़ भी गई हैं। मनीष दुबे जांच में दोषी पाए गए है और उनके खिलाफ विभागीय जांच और निलंबन की सिफारिश भी हो चुकी है। अब आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कथित वसूली लिस्ट को लेकर पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के खिलाफ लोकायुक्त पहुंच गये है और शिकायत की है। अमिताभ ठाकुर के अनुसार ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य की ओर से उपलब्ध कराई गई डायरी के संबंध में लोकायुक्त से शिकायत की है। आलोक मौर्य के अनुसार डायरी में की गई एंट्री अवैध धनराशि के लेन-देन से संबंधित है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार शासन में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर अब लोकायुक्त से शिकायत की है। अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा कि आलोक मौर्य की ओर से उन्हें डायरी के कई पन्नें उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें कई हस्तलिखित एंट्री है। उन्होंने बताया कि इन एंट्री में विभिन्न मदों में और विभिन्न व्यक्तियों के ...

विद्यार्थियों के सपनों को पंख दें कंपनियां - प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
देश की चार प्रतिष्ठित संस्थानों से पीयू का एमओयू,कौशल विकास और प्रशिक्षण केंद्र के काम को प्रतिनिधियों ने सराहा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन, स्टार्टअप तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए देश की चार प्रतिष्ठित संस्थानों के मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एम ओ यू) पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि यह समझौता विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा। इससे इनक्यूबेशन सेंटर को भी नए-नए विचार मिलेंगे और विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर में मार्गदर्शन करने का मार्ग खुलेगा। उन्होंने संस्था के प्रतिनिधियों से कहा कि विद्यार्थियों के सपनों को पंख दें जिससे वह ऊंची उड़ान भर सकें। बिमटेक के कार्तिकेय मनन और मनीष सिंह ने कहा कि इन्क्यूबेशन के दौरान आने वाली विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर किया जाएगा। विद्यार्थियों के आइडिया जनरेट से लेकर उसे धरातल पर उतारने में पू...

मोहम्मद हसन कालेज शिक्षा के लिए गरीब बच्चों को प्रति वर्ष करेगा एक लाख की आर्थिक मदद - डाॅ अब्दुल कादिर

Image
पूर्वजों को याद कर शिक्षा के विकास का लिया संकल्प, भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक भी शिक्षा के लिए किए जा रहे काम को सराहा  जौनपुर। जनपद जौनपुर के दो हिस्सों में रहने वाले बक्शा, करंजकला विकास खंड के रन्नो, उत्तर पट्टी, दक्षिणपट्टी व बाबरखां के अल्पसंख्यक समाज के लोग रविवार को एक मंच पर मौजूद रहते हुए अपने पुरखों व उनके किए हुए काम को याद किया। मोहम्मद हसन पीजी कालेज में आयोजित इस कार्यक्रम में पठानों के बहादुरी की चर्चा के साथ साथ संकल्प लिया गया कि समाज के गरीब बच्चों को शिक्षित कर आगे बढ़ाएगें। मलखान अब्दुल गफ्फार खां व अशफाक उल्ला खां को भी याद किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक डा.अली रजा खां ने बैरम खां व इब्राहिम खां के बारे में बताया कि ये दोनों सगे भाई थे। मोहम्मद हसन कालेज छात्रों के लिए लगातार बेहतर काम कर रहा है। मोहम्मद हसन कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खां ने कहा कि पठानों ने सैदव देश के लिए अपनी शहादत दी है। जलियावाला बाग में खान अब्दुल गफ्फार खां ने कहा कि पठानों अंग्रेजो की गोली पीठ पर नहीं सीने पर खानी ...

अपर मुख्य सचिव का आदेश झील से हटवाये कब्जा, क्या इस आदेश का जौनपुर शहर में पालन संभव होगा ?

Image
जौनपुर। अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन,रजनीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक अधिकारियों से भारत सरकार के स्वामित्व योजनाओं के अंतर्गत घरौनी के तैयारी से संबंधित कार्य की प्रगति की समीक्षा किया। अपर मुख्य सचिव ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीमांकन कार्य को प्राथमिकता पर करते हुए निस्तारण कराएं। धारा 24 के मामलों को अभियान चलाकर निस्तारित करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव के द्वारा दिए गए, इस पर जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में धारा 24 के लिए अभियान चलाया गया था आगे भी अगस्त से अभियान चलाकर सीमांकन का कार्य कराया जाएगा। अपर मुख्य सचिव के द्वारा भूमि मानचित्र के डिजिटाइजेशन, तालाब/झील तथा अन्य वाटर बॉडीज के स्थिति के अनुसार प्रगति की समीक्षा की और निर्देशित किया कि जिन झीलों पर कब्जा हो गया है उन्हें हटवाना सुनिश्चित करें। ----------------------------------------- [ बाक्श ] जौनपुर। आज सोमवार को प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजन...

सुभासपा-एनडीए गठबंधन के बाद एक नया सवाल, विधायक अब्बास अंसारी को लेकर यूपी सरकार का रूख होगा क्या

Image
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के एनडीए में शामिल होने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल पार्टी के विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को लेकर उठाया जा रहा है। सवाल यह है कि सुभासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले वे विधायक भी एनडीए का नेतृत्व स्वीकार करेंगे, जिन्हें सपा का माना जा रहा है? खासकर माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी पर प्रदेश सरकार का क्या नजरिया होगा? बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा से गठबंधन करके चुनाव लड़ने वाली सुभासपा के सिंबल पर सपा के तीन नेताओं को चुनाव लड़ाया गया था। इनमे जगदीश नारायण राय जफराबाद से, महदेवा से दूधराम और मऊ सदर से अब्बास अंसारी शामिल हैं।हलांकि ये तीनों विधायक अभी तक अपने वाहनों पर सपा का ही झंडा लगाते हैं। इसलिए इनको अभी भी सपा खेमे का ही माना जाता है। ईडी ने नवंबर, 2022 को जब अब्बास को गिरफ्तार कर जेल भेजा था तो उस समय ओमप्रकाश राजभर ने भी कहा था कि 'अब्बास अंसारी हमारे नहीं सपा के हैं. मुझे खत्म करने के लिए सपा मुखिया ने चाल चली थी, सपा ने डमी प्रत्याशियों को टिकट दिलवा कर हमें ...