Posts

Showing posts from September 13, 2020

प्रोफेसर वंदना राय वूमेन साइंटिस्ट 2020 अवार्ड से सम्मानित

Image
जौनपुर।  प्रोफेसर वंदना राय, पूर्व संकायाध्यक्ष, विज्ञान संकाय व पूर्व विभागाध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी विभाग को उनके द्वारा महिला स्वास्थ्य से जुड़ी शोध में पिछले दो दशको से भी अधिक समय से किये जा रहे शोध एवं महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य व खान -पान में फोलिक एसिड के महत्त्व के प्रति जागरूक करने के लिए देहरादून में  दिनांक 10-12 सितम्बर को आयोजित   “नोवेल आस्पेक्ट्स इन मेडिसिन, अलाइड साइंसेज एंड टेक्नोलॉजीज फॉर न्यू डेवेलोपिंग एरा” नामक अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में वूमेन साइंटिस्ट-2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया। कॉन्फ्रेंस में प्रोफेसर वंदना राय व बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डॉ प्रदीप कुमार को उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए शोधपत्र “होस्ट जेनेटिक फैक्टर्स रेस्पोंसीबल फॉर ससेप्तिबिलिटी एंड सेवेरिटी ऑफ़ कोविड- 19” को  प्रथम पुरस्कार दिया गया  | साथ ही डॉ प्रदीप कुमार को उक्त शोध पत्र के लिए यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी दिया गया l अपने शोध पत्र में प्रोफेसर वंदना राय व डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि किस प्रकार हमारे जीनस में उपस्थित  एस एन पी  कोविड -19 बीमारी की तीव्रता को बढ़ा सकते है l  

कार्यकर्ता तैयार रहे भाजपा ही मल्हनी से चुनाव लड़ेगी - सुनील बंसल

Image
 जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर की समन्वयक बैठक जिले के एक होटल में सुनील बंसल ने लिया।  जिसमें मुख्य रुप से क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी महेश श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और विधानसभा मल्हनी के चुनाव प्रभारी अनिल राजभर रहे। उन्होंने जिले के सभी विधायकों और सांसद के साथ-साथ भाजपा के सभी जिला पदाधिकारी और मल्हनी विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी की बैठक ली। उन्होंने संगठन के कार्यों का समीक्षा की और कोरोना काल में जो सेवा कार्य जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने की उनकी सरहाना किया और कहा कि 14 सितम्बर से 21 सितम्बर तक सेवा सप्ताह मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर चलेगा उसमें प्रत्येक सेक्टर पर भाजपा का झंडा फहराया जाएगा, युवा मोर्चा के द्वारा रक्तदान शिविर लगेगा, प्रत्येक मण्डल पर सफाई का कार्य होगा, उन्होंने मंडल अध्यक्षों से आह्वान किया कि आप लोग कमर कस लीजिए भाजपा ही मल्हनी से चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं इसलिये बूथ पर जाकर आज से ही मेहनत करना शुरू कर दे तो चुनाव जीतने से हमें कोई रोक नहीं सकता।

ठाकुर उमानाथ सिंह के बिना जौनपुर परिभाषित नहीं होता- प्रो टी एन सिंह कुलपति

Image
प्रदेश में आज भी ठाकुर उमानाथ सिंह के अनुवायी है- गिरीश चन्द यादव  जौनपुर। उमानाथ सिंह स्मृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज पूर्व मंत्री ठाकुर उमानाथ सिंह की 26 पूण्य तिथि टीडी पीजी कालेज के बलरामपुर हाल में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो टी एन सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि ठाकुर उमानाथ सिंह जी विराट व्यक्तित्व के व्यक्ति रहे हैं समाज में उनकी अलग पहचान रही है उनके पुण्य तिथि पर कार्यक्रम में उपस्थिति ऐसा संकेत करती है।  प्रो सिंह ने कहा कि स्व ठाकुर उमानाथ सिंह का नाम लिये बगैर जौनपुर परिभाषित नहीं होता है। उन्होंने अपने जीवन काल में अच्छे काम किये इसीलिए यहाँ पर इतनी बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में कुलपति ने कहा कि सिर्फ कक्षा में पढ़ाने वाला ही गुरु नहीं होता है बल्कि असली गुरु वह है जो समाज को अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाने का काम करे। उन्होंने ने कहा आज समाज एकाकी होता जा रहा है इस पर गहन मंथन की आवश्यकता है। उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय को कार्यक्रम के मा

सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ सपा छात्र सभा ने किया आन्दोलन का एलान

Image
14सितम्बर को प्रदेश के सभी जनपदों में सपा छात्र सभा देगा ज्ञापन  लखनऊ: अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को बीएड कक्षाओं में शून्य फीस के आधार पर प्रवेश नहीं मिल सकेगा। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी की छात्र सभा ने आंदोलन का ऐलान किया है। छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि अगर सरकार ने इस काले कानून को वापस नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।सोमवार को समाजवादी छात्र सभा की ओर से सभी जिलों में समाज कल्याण अधिकारी को मांग पत्र सौंपा जाएगा। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने बताया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को बीएड में निशुल्क प्रवेश के संबंध निदेशक समाज कल्याण की ओर से लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव को एक पत्र भेजा गया है। इस पत्र के अनुसार बीएड कक्षाओं के लिए जो प्रवेश परीक्षा कराई गई है उसमें अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के उन्हीं छात्र छात्राओं को अवसर मिलेगा जो प्रवेश के समय ही अपनी फीस जमा करा देंगे। सरकार की ओर से फीस प्रतिपूर्ति की प्रत्याशा में किसी विद्यार्थका प्रव

जौनपुर प्रेस क्लब केराकत तहसील में फेरबदल, अब्दुल हक बने अध्यक्ष,योगेन्द्र महामंत्री

Image
जौनपुर। जौनपुर प्रेस क्लब ने अब तहसील केराकत के संगठन में फेर बदल करते हुए अध्यक्ष पद पर बरिष्ट पत्रकार अब्दुल हक अंसारी को मनोनीत कर दिया है। साथ ही अब तक अध्यक्ष की जिम्मेदारी देख रहे योगेन्द्र यादव को केराकत जौनपुर प्रेस क्लब का महामंत्री बना दिया है।  जिलाध्यक्ष द्वारा उपरोक्त दोनों का मनोनयन करने के साथ ही कहा है कि नव नियुक्त तहसील अध्यक्ष श्री अंसारी जी एक सप्ताह के अन्दर तहसील कमेटी का गठन कर सदस्यों और पदाधिकारियों की सूची बजरिये जिला महामंत्री  जिला कमेटी को उपलब्ध करा दे। साथ ही सदस्यता शुल्क आदि सभी विवरण भी जिला कमेटी तक पहुंचायें।  तहसील में किये गये उपरोक्त परिवर्तन का केराकत तहसील जौनपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने स्वागत करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का अश्वसन दिया है। 

पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुरूप होगी बन्दी - डीएम जौनपुर

Image
  जौनपुर । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सप्ताहिक बंदी अब रविवार के स्थान पर  पूर्व निर्धारित की गयी व्यवस्था के अनुरुप रहेगी। नगर पालिका जौनपुर में साप्ताहिक बंदी रविवार, तहसील मड़ियाहूं में बृहस्पतिवार, तहसील केराकत में रविवार, तहसील शाहगंज में बृहस्पतिवार, तहसील मछलीशहर में शनिवार, कस्बा मुंगराबादशाहपुर में मंगलवार, कस्बा जफराबाद में सोमवार, कस्बा गौराबादशाहपुर में बुधवार, कस्बा बदलापुर में बुधवार, कस्बा चंदवक में बुधवार, कस्बा खेतासराय में सोमवार, कस्बा बरईपार में शनिवार, कस्बा रामपुर में बृहस्पतिवार, कस्बा सुजानगंज में बृहस्पतिवार को साप्ताहिक बन्दी का दिन निर्धारित किया गया है। समस्त तहसीलों में शक्ति चालित प्रतिष्ठान बृहस्पतिवार को बन्द रहेंगे।                                                     

सब - इंस्पेक्टर के चयन पर शुभ चिन्तकों में खुशी की लहर,

Image
जौनपुर । विकास खन्ड महराजगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा लमहन निवासी चन्द्रकान्त मिश्रा प्रवक्ता इ.का.मीठेपार जौनपुर के भतीजे राहुल मिश्रा पुत्र प्रभाकर मिश्रा का चयन एस.एस.सी.,के तहत दिल्ली सब-इंस्पेक्टर पद पर  हुआ जिसकी खबर लगते ही शुभ चिन्तकों द्वारा बंधायी  का सिलसिला शुरू हो गया और परिजन खुशी से झूम उठे। सफलता का श्रेय सब-इंस्पेक्टर राहुल मिश्रा ने अपने बड़े-पिता प्रवक्ता चन्द्रकान्त मिश्रा, माता-पिता, परिवार व गुरूजनों तथा मित्रों के साथ अपनी कड़े परिश्रम को दिया। साथ ही कहा कि जहां बड़े पिता ने शुरू से ही शिक्षा मे सहयोग किया वही माता पिता और परिवार ने भरपूर प्रेरणा को बढ़ाया तथा गुरूजनों ने सफलता में पथ प्रदर्शन व मित्रों ने हौसला बढ़ाया है।

एनएसएस के लोगों द्वारा 15 सौ लोगों को बांटे गए मास्क, की गई थर्मल स्कैनिंग

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा कुलाधिपति एवं महामहिम  राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदी बेन पटेल के निर्देश पर कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य द्वारा मास्क बैंक में उपलब्ध कराए गए मास्क से गोद लिए गए गांव सुल्तानपुर में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच 15 सौ मास्क बांटे गए एवं थर्मल स्क्रीनिंग की गई। मास्क वितरण कार्यक्रम, कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव की उपस्थित में एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विनय कुमार वर्मा,डॉ.संदीप कुमार, डॉ शशिकांत यादव, अनिल कुमार एवं ग्राम प्रधान राम अवतार की देख- रेख में संपन्न हुआ। ग्रामीणों को मास्क वितरण व थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान उन्हें साफ-सफाई शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा साबुन का वितरण करते हुए समय-समय पर लोगों को हाथ धुलते रहने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा लोगों लोगों ने कोरोना लक्षण से ग्रामीणों को रूबरू कराया। कहा खांसी,बुखार,छींक, सांस लेने में दिक्कत और स्वाद न मिलने जैसा लक्षण यदि किसी में भी मिलते है तो वह तत्काल सरकार