प्रोफेसर वंदना राय वूमेन साइंटिस्ट 2020 अवार्ड से सम्मानित

जौनपुर। प्रोफेसर वंदना राय, पूर्व संकायाध्यक्ष, विज्ञान संकाय व पूर्व विभागाध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी विभाग को उनके द्वारा महिला स्वास्थ्य से जुड़ी शोध में पिछले दो दशको से भी अधिक समय से किये जा रहे शोध एवं महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य व खान -पान में फोलिक एसिड के महत्त्व के प्रति जागरूक करने के लिए देहरादून में दिनांक 10-12 सितम्बर को आयोजित “नोवेल आस्पेक्ट्स इन मेडिसिन, अलाइड साइंसेज एंड टेक्नोलॉजीज फॉर न्यू डेवेलोपिंग एरा” नामक अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में वूमेन साइंटिस्ट-2020 अवार्ड से सम्मानित किया गया। कॉन्फ्रेंस में प्रोफेसर वंदना राय व बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डॉ प्रदीप कुमार को उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए शोधपत्र “होस्ट जेनेटिक फैक्टर्स रेस्पोंसीबल फॉर ससेप्तिबिलिटी एंड सेवेरिटी ऑफ़ कोविड- 19” को प्रथम पुरस्कार दिया गया | साथ ही डॉ प्रदीप कुमार को उक्त शोध पत्र के लिए यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी दिया गया l अपने शोध पत्र में प्रोफेसर वंदना राय व डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि किस प्रकार हमारे जीनस में उपस्थित एस एन पी कोविड -...