Posts

Showing posts from January 16, 2021

पहले दिन 400 के सापेक्ष 309 हेल्थ वर्करों को लगा कोविशील्ड का टीका

Image
   जौनपुर।  कोरोना वैक्सीन के टीका करण के तहत जनपद के चार केन्द्रों पर 400 के सापेक्ष 309 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशील्ड का टीका लगा। इसमें से 165 महिला और 144 पुरुष लाभार्थी थे। जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) केराकत और सीएचसी राम नगर में 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना था जिसमें से जिला पुरुष चिकित्सालय में 100 के सापेक्ष 76 लोगों को टीका लगा जिसमें से 14 महिलाएं और 62 पुरुष लाभार्थी थे। जिला महिला चिकित्सालय में 100 के सापेक्ष 67 लाभार्थियों को टीका लगा। इसमें 24 महिला और 43 पुरुष लाभार्थी थे। सीएचसी केराकत में 100 के सापेक्ष 86 लोगों को टीके लगे। इसमें 55 महिलाएं और 31पुरुष लाभार्थी थे। सीएचसी राम नगर में 100 के सापेक्ष 80 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगे जिसमें से 72 महिलाएं और 08 पुरुष थे।   इन सभी केंद्रों पर 110-110 डोज टीके पहले ही पहुंचा दिए गए थे। हर केंद्र पर 10 टीका अतिरिक्त रहा। 400 के सापेक्ष मात्र 309 को ही टीका लगा।टीकाकरण का लाभ चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एएनएम, सफाईकर्मी आदि स्वास्थ्य कर्मियों को मिला।  जिल

पंचायत चुनाव: आयोग की जाने क्या है नयी तैयारी, कैसे चुनाव कराने की बना रहा योजना

Image
चुनाव आयोग मल्टी पोस्ट इवीएम से पंचायत आम चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गयी है. इधर राज्य निर्वाचन आयोग के इस प्रस्ताव पर सरकार की अभी तक अंतिम रूप से मंजूरी का इंतजार है. जैसे ही आयोग को इवीएम से चुनाव कराने की लिखित स्वीकृति और राशि का आवंटन हो जायेगा. आयोग इसीआइएल से 15 हजार मल्टी पोस्ट इवीएम की खरीद का आदेश जारी कर देगी. आयोग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पंचायत आम चुनाव के लिए आयोग द्वारा 15 हजार इवीएम खरीदने का प्रस्ताव है. हालांकि, राज्य में करीब 20 हजार बूथों पर मतदान कराया जाना है. आयोग द्वारा नौ चरणों में मतदान कराने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में पंचायत आम चुनाव में जो मल्टी पोस्ट इवीएम की खरीद होगी, उसमें सेक्योर डिटैचेबल मेमोरी कार्ड का उपयोग किया जायेगा. मतदान के बाद उस चरण के इवीएम का फिर से उपयोग करने के लिए इवीएम से कार्ड को निकाल लिया जायेगा और फिर नया कार्ड डालकर दूसरे फेज का चुनाव कराया जायेगा. इस तरह से सिर्फ 15 हजार इवीएम के माध्यम से राज्य के ढाई लाख से अधिक जन प्रतिनिधियों का चुनाव हो जायेगा. मल्टी पोस्ट इवीएम की यह खासियत है कि म

टीडी कालेज के शिक्षक केडी सिंह के निधन पर कालेज से लेकर बाहर तक श्रद्धांजलि

Image
जौनपुर।  तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षक डा कपिल देव सिंह उर्फ के डी सिंह के आकस्मिक निधन पर टीडी पीजी कालेज के शिक्षकों सहित तमाम शुभचिंतकों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों द्वारा जगह जगह पर शोक संवेदनाये व्यक्त की गयी है। इस क्रम में टीडी पीजी कालेज के शिक्षकों ने प्राचार्य की अध्यक्षता में सैन्य विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. कपिल देव सिंह के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा में बोलते हुए प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह ने कहा कि डॉ. कपिल देव सिंह मृदुभाषी और सरल स्वभाव के धनी थे ।शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह ने कहा कि  डॉ.केडी सिंह महाविद्यालय की हर गतिविधि में अग्रसर हो करके कार्य करते थे डॉ राजीव प्रकाश सिंह ने कहा कि डॉ के.डी सिंह के असामयिक निधन से महाविद्यालय के अपूरणीय क्षति हुई है। शोक सभा में मुख्य रूप से डॉक्टर राम आसरे सिंह, डॉ. राजीव रतन सिंह, डॉ. हरिओम त्रिपाठी, डॉ. सुरेंद्र नारायण उपाध्याय ,डॉक्टर जितेश सिंह,डॉ. प्रदीप सिंह डॉक्टर अरविंद सिंह, डॉक्टर हिमांशु सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह वत्स आदि उपस्थित रहे। टीडी पीजी कालेज

दीवानी न्यायालय के सात अधिवक्ता बने सरकारी वकील

Image
जौनपुर --उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए सात अधिवक्ताओं को सरकारी वकील बनाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता राकेश चंद्र मौर्य को अपर जिला शासकीय अधिवक्ता( सिविल), राजेश कुमार श्रीवास्तव को सहायक जिला  शासकीय अधिवक्ता (सिविल),, अरुण कुमार पांडे को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता  (सिविल),अरुण कुमार को नामिका अधिवक्ता (फौजदारी) सतीश कुमार रघुवंशी को नामिका अधिवक्ता (फौजदारी), विजय प्रकाश सिंह को नामिका  अधिवक्ता (सिविल ),व श्रीकांत श्रीवास्तव को नामिका अधिवक्ता (सिविल )जौनपुर के पद पर नियुक्त किया है

अपराधियों के जिला बदर की कार्यवाही कहीं कगजी बाजीगरी का खेल तो नहीं

Image
जौनपुर। अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कानून में जिला बदर का प्राविधान भले है  लेकिन प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी इस कानून के अनुपालनार्थ कागजी बाजीगरी के खेल करते हुए अपनी पीठ भले थपथपा लेते हैं। लेकिन इसका कोई असर अपराधियों पर नहीं नजर आता है। कागज में जिला बदर अपराधी जिले में उपस्थित रह कर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहता है।ऐसे में अपराधों पर लगाम कैसे लगायी जा सकती है यह गम्भीर विचारणीय बिषय बना है।  यह बात कोई हवा में नहीं खुद पुलिस इसका प्रमाण है क्योंकि लगभग प्रत्येक माह में थानों की पुलिस के लोग दो तीन जिला बदर अपराधियों की गिरफ्तारी करने का दावा करते हुए अपनी उपलब्धियों को बताती है। जनवरी 21 के पुलिसिया कार्यवाही के आंकड़े पर नजर डाली जायें तो लगभग एक सप्ताह के अन्तराल पर जिले के दो थानो की पुलिस ने जिला बदर अपराधी की गिरफ्तारी कर उसे जेल रवाना किया है। अब यहाँ पर सवाल खड़ा होता है कि यदि अपराधी जिला बदर था तो जनपद में क्यों और कैसे अथवा किसकी मर्जी से मौजूद रहा है । आंकड़े पर नजर डालें तो बीते 6 जन

न्यूरो सर्जन राहुल का दावा महानगरों से वापस आये मरीजों को ठीक किया

Image
जौनपुर। ईशा अस्पताल के बरिष्ट न्यूरो सर्जन डा राहुल श्रीवास्तव का दावा है कि न्यूरो के उपचार में मरीजों को जो सुविधायें महानगरों के अस्पतालों में मिलती है वैसी ही सुविधा जौनपुर के ईशा हास्पीटल में कम खर्चे पर मुहैया करायी जा रही है और मरीजों का सफल उपचार किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि श्यामलाल नामक मरीज की गर्दन के पास टूटी हुई रीढ़ की हड्डी को जोड़ कर उसे नया जीवन दिया गया है तो विगत  5 माह में ब्रेन ट्यूमर के 100 आपरेशन सफलता पूर्वक किया गया है। मरीज ठीक और स्वस्थ भी है। इसके अलावां सर में गम्भीर चोट अथवा दिमाग में इन्फेक्शन आदि का सफलता पूर्वक उपचार अथवा आपरेशन आदि किया गया है जो अपने आप में खासा मायने रखता है।साथ ही यह भी दावा किया कि लखनऊ  वाराणसी से वापस लौटे मरीजों का उपचार कर उन्हें ठीक करने की सफलता मिली है। उपचार में महानगरों की अपेक्षा खर्च भी कम लिया जाता है।  पत्रकारों द्वारा ईशा अस्पताल की व्यवस्था और मरीजों से अधिक धन वसूली के सवाल पर डा श्रीवास्तव अचकचा गये और जो जबाब दिया वह पूरी तरह से प्रायोजित नजर आया। उन्होंने बताया कि व्यवस्था और उपचार

चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में टीका करण शुरू, पहला टीका भिस्ती शकील अहमद को

Image
जौनपुर।  प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वैक्सीन टीका करण का उदघाटन करते ही जनपद जौनपुर में चार केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन के टीका करण का कार्य चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की देख रेख में शुरू हो गया है। जनपद के जिला अस्पताल में पहला टीका अस्पताल में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भिस्ती शकील अहमद को लगाया गया है। इसके पश्चात जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा अनिल कुमार शर्मा ने वैक्सीन लगवाया। वैक्सीन लगने के उपरान्त मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वैक्सीन लगाने से कोई दूसरीसमस्या नहीं है। इसके साथ ही यह भी बताया कि टीका करण के पश्चात सभी टीका लगवाने वालों को चिकित्सक की निगरानी में लगभग 35 से 40 मिनट तक रखा गया था। किसी को कोई समस्या टीका लगने से होने की खबर नहीं है। वैक्सीन लगाने से पहले सम्बधित व्यक्ति का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड चेक करने के बाद उसका टम्परेचर नापने के उपरान्त टीका करण कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। यह वैक्सीन पहले चरण में मात्र हेल्थ वर्करों को ही लगायी जा रही है। इसके पश्चात द्वितीय चरण में राजस्व, पुलिस, एवं नगर पालिका आदि विभागों के सरकार

पति ने पत्नी को बांध कर उसके साथ जबरिया गैंगरेप कराया, घटना का मुकदमा दर्ज पुलिस कर रही है तलाश

Image
पति जब अपनी पत्नी को दोस्तों के साथ हबस का शिकार बनाये तो महिला के आबरू की रक्षा कैसे संभव होगी।  राजस्थान के जालौर जिले की ऐसी घटना प्रकाश में आयी है। यहां एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला विरोध न कर सके। इसलिए उसके दोनों पैर आरोपियों ने लोहे के दरवाजे से बांध दिए थे। महिला के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया गया। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले उसके पति व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता 3 बच्चों की मां है, और अपने मायके जालौर में रह रही थी। उसका पति सिरोही के मणादर गांव में काम करता है। बीते दिवस  पीड़िता का पति उसके मायके आया और उसे मोटरसाइकिल से मणादर गांव ले गया। पीड़िता के मुताबिक वहां उसके साथ मार पीट किया और अभद्रता की गई और उसके पैर लोहे के दरवाजे से बांध दिए। वहां अर्जुन सिंह, छगना राम, नारायण शराब के नशे में मौजूद थे। इसके बाद पति समेत सभी ने बारी-बारी दुष्कर्म किया। दूसरे दिन पीड़िता के माता-पिता पहुंचे तो उसने अपनी आप बीती उन्हें सुनाई। इसके बाद उसके परिजन उ

दसवीं की छात्रा पर चाकू से हमला, पुलिस जांच में जुटी

Image
वाराणसी । जिले के मंडुआडीह थाने की एक दिन की थानाध्यक्ष दसवींं की छात्रा के ऊपर शुक्रवार को  अज्ञात ने चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस भी जांंच पड़ताल में जुट गई। हालांकि, शाम तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका था। बीते दिनों ही विश्‍व बालिका दिवस के मौके पर दसवीं की छात्रा को मंडुआडीह में एक दिन का थानाध्‍यक्ष भी बनाया गया था।  पीडिता के अनुसार अपने स्कूल से वह घर मड़ौली की ओर जा रही थी कि तभी घूंंघट में एक महिला ने उसे सड़क पर ही रोक दिया और रोककर सिर पर कुछ घुमाने लगी। इतने में छात्रा ने कहा कि ये क्या कर रही हो तो पूछने के बाद ही किसी नुकीली चीज से उस पर हमला करके कार से भाग गई। परिजनों के अनुसार छात्रा की कलाई में गहरी चोट आई है। फिलहाल पिता ने एक निजी चिकित्सालय में पीडिता को भर्ती कराया है।  पीडिता के अनुसार थाने से महज कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई है। 

यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा की तिथियाँ जाने क्या है कार्यक्रम

Image
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 2021 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। यूपीपीएससी ने 2021 में आयोजित होने वाली कुल 16 भर्ती परीक्षाओं की सूची व कार्यक्रम जारी किया है।  यूपीपीएससी की ओर से 2021 में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षाओं में यूपीपीएससी पीसीएस प्री व पीसीएस मुख्य परीक्षाएं हैं जिनका आयोजन क्रमश: 13-06-2021  और 03-10-2021 को किया जाएगा। वहीं समीक्षा आधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) की प्रारंभिक परीक्षा 01-08-2021 को आयोजित की जाएंगी।  आयोग की ओर से परीक्षाओं की शुरुआत 21 जनवरी से 25 जनवरी तक पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा के साथ होगी। इसके साथ ही पीसीएस और सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 13 जून 2021 को आयोजित की जाएगी। समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 1 अगस्त 2021 और मुख्य परीक्षा 18 दिसम्बर 2021 को होगी। 3 अक्तूबर से पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा होगी। आयोग की ओर से विशेष परिस्थितियों में परीक्षा तिथियों में बदलाव की भी बात कही है। आगे देखें  2021 में आयोजित होने वाली यूपीपीएससी