पहले दिन 400 के सापेक्ष 309 हेल्थ वर्करों को लगा कोविशील्ड का टीका

जौनपुर। कोरोना वैक्सीन के टीका करण के तहत जनपद के चार केन्द्रों पर 400 के सापेक्ष 309 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशील्ड का टीका लगा। इसमें से 165 महिला और 144 पुरुष लाभार्थी थे। जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) केराकत और सीएचसी राम नगर में 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगना था जिसमें से जिला पुरुष चिकित्सालय में 100 के सापेक्ष 76 लोगों को टीका लगा जिसमें से 14 महिलाएं और 62 पुरुष लाभार्थी थे। जिला महिला चिकित्सालय में 100 के सापेक्ष 67 लाभार्थियों को टीका लगा। इसमें 24 महिला और 43 पुरुष लाभार्थी थे। सीएचसी केराकत में 100 के सापेक्ष 86 लोगों को टीके लगे। इसमें 55 महिलाएं और 31पुरुष लाभार्थी थे। सीएचसी राम नगर में 100 के सापेक्ष 80 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगे जिसमें से 72 महिलाएं और 08 पुरुष थे। इन सभी केंद्रों पर 110-110 डोज टीके पहले ही पहुंचा दिए गए थे। हर केंद्र पर 10 टीका अतिरिक्त रहा। 400 के सापेक्ष मात्र 309 को ही टीका लगा।टीकाकरण का लाभ चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एएनएम, सफाईकर्मी आदि स्वास्थ्य कर्...