Posts

Showing posts from February 17, 2022

पति-पत्नी के वैवाहिक मुकदमें में हाईकोर्ट ने पत्नी के पक्ष में दिया यह आदेश

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पति-पत्नी के बीच वैवाहिक विवादों को लेकर चल रहे कसों में अहम फैसला सुनाया। कहा कि जहां दोनों के बीच कोई केस अलग-अलग कोर्ट में चल रहा हो तो उन केसों की सुनवाई एक जगह करने में पत्नी की सुविधा को वरीयता दी जानी चाहिए। कोर्ट ने कहा कि पत्नी द्वारा यह कहते हुए कि वह अकेले पति द्वारा दूर दाखिल केस की सुनवाई में प्रत्येक डेट पर जाने में अक्षम है। यह पति के केस को पत्नी द्वारा चाहे गए स्थान पर ट्रांसफर करने का महत्वपूर्ण आधार है। यह आदेश जस्टिस जेजे मुनीर ने पत्नी साक्षी की ट्रांसफर अर्जी को स्वीकार करते हुए दिया है। मामले के अनुसार याची का विवाह आशुतोष के साथ 2019 में हुआ था। उसी साल पति ने विभिन्न आधार पर विवाह को रद्द करने के लिए हिंदू विवाह एक्ट के अंतर्गत गौतमबुद्धनगर के फैमिली कोर्ट में केस दायर कर दिया। उधर पत्नी ने भी प्रयागराज के फैमिली कोर्ट में केस दाखिल कर दिया। दोनों के केस की सुनवाई अलग-अलग जिलों में चल रही है। पत्नी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में पति द्वारा गौतमबुद्धनगर में विवाह को रद्द करने के केस को प्रयागराज फैमिली कोर्ट में सुनवाई करने के लिए ट्रा

पेइंग गेस्ट हाउस से देह व्यापार का खुलासा कर पुलिस ने दो महिला सहित छह को किया गिरफ्तार

Image
वाराणसी स्थित इंग्लिशिया लाइन के ग्लोबल पेइंग गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार के धन्धे का सिगरा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। बीती देर रात छापा मारकर गेस्ट हाउस से मेघालय निवासी दो महिला, गेस्ट हाउस मैनेजर सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद किया। इस दौरान गेस्ट हाउस मालिक मौके से भाग निकला। जिसकी उसके भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। डीसीपी वरुणा आदित्य लांग्हे को सूचना मिली कि इंग्लिशिया लाइन स्थित ग्लोबल पेइंग गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है। इस आधार पर एसीपी चेतगंज के नेतृत्व में सिगरा इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय, महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी, शिवपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह, मंडुवाडीह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने फोर्स के साथ ग्लोबल पेइंग गेस्ट हाउस में छापा मारा। इस दौरान दो कमरों के अंदर से दो महिला और दो पुरुष ग्राहक मिले। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। ग्लोबल पेइंग गेस्ट हाउस के कमरा नंबर-705 व 706 में आपत्तिजनक हाल में मिली मेघालय के ईस्ट खासी

जानते है जौनपुर का कौन प्रत्याशी राइफल के साये में कर रहा था प्रचार,असलहाधारी हुआ गिरफ्तार पुलिस ने की विधिक कार्रवाई

Image
जौनपुर। जफराबाद विधानसभा के बसपा प्रत्याशी डा.संतोष के साथ राइफल लेकर चले रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं युवक के पास राइफल की मौजूद 12 गोलियां भी कब्जे में ले लिया। वह बसपा प्रत्याशी राइफल के साये में महरूपुर गांव में जनसंपर्क कर रहे थे। महरुपुर गांव में बसपा प्रत्याशी डॉ सन्तोष कुमार मिश्र जन सम्पर्क कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बसपा प्रत्याशी के साथ घुम रहा एक युवक राइफल लेकर चल रहा है, जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी रामजी सैनी पहुंचकर देखा तो उसे जो सूचना मिली थी वह सही थी, पुलिस ने बसपा प्रत्याशी के साथ असलहा लेकर चल रहे युवक को पुलिस ने बुलाया और राइफल का परमिशन व लाइसेंस मांगा, लेकिन युवक परमिशन नही दिखा पाया, जब लाइसेंस देखा गया तो राइफल रामायन कन्नौजिया पुत्र हीरालाल कन्नौजिया निवासी रामगढ थाना देवगांव जिला आजमगढ़ के नाम था। जो युवक राइफल लेकर चल रहा था उसने पुलिस को अपना नाम शुभम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बड़का पूरा रामपुर थाना तरवां जिला आजमगढ़ बताया। इस दौरान पुलिस ने उसकी जांच की तो असलहे के लाइसें

पीयू में मतदाता जागरूकता की नई पहलकुलपति प्रो निर्मला. एस. मौर्य ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Image
जनपद की सभी नौ विधानसभाओं में जाएगी  एक्सप्रेस जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना  द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहल की गई है. गुरुवार को विश्वविद्यालय में मतदाता  जागरूकता अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में हमारे जनपद में 07 मार्च को मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में आप सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लें, जिससे जनपद जौनपुर पूरे प्रदेश में मतदान प्रतिशत में प्रथम स्थान पर रहे। याद रहे सचेत मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र का प्रहरी होता है।आप प्रदेश का भविष्य का फैसला करने जा रहे हैं, इसलिए सब काम छोड़कर पहला काम मतदान आपका धर्म बनता है।  श्री महेंद्र कुमार ने सभी लोगों को आह्वान किया आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु जागरूक करें ताकि

नामांकन के दौरान उड़ती रही आचार संहिता की धज्जियां,अन्तिम दिन 94 पर्चे हुए दाखिल

Image
जौनपुर। विधान सभा के आम चुनाव में सातवें चरण के मतदान हेतु नामांकन के अन्तिम दिन आज 17 फरवरी को जिले की सभी विधान सभाओ के लिए राजनैतिक दल और निर्दल कुल 94 लोंगो ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस तरह जनपद की सभी नौ विधान सभाओ के लिए अब तक  राजनैतिक दल और निर्दल के कुल 172 लोंगो ने माननीय बनने के लिए पर्चा दाखिल किया है। जनपद के मतदाताओ को इनमें से नौ लोंगो को अपना जन प्रतिनिधि चुनना है।  364-विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किया, जिसमे निर्दल प्रत्याशी सभाजीत तिवारी के द्वारा 01 सेट में, अखंड राष्ट्र पार्टी के प्रत्याशी इंद्रजीत के द्वारा 01 सेट में, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राहुल शर्मा के द्वारा 02 सेट में, निर्दल प्रत्याशी हरि प्रसाद के द्वारा 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी कृपाशंकर पांडेय के द्वारा 01 सेट में, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी सुमित सिंह के द्वारा 02 सेट में, निर्दल प्रत्याशी प्रेम प्रकाश के द्वारा 01 सेट में, भारतीय धर्म निरपेक्ष पाटी 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी राजेश के द्वारा 01 सेट में, निर्दल प्रत्याशी

आखिर सपा ने जनपद की इन तीन विधान सभाओ के प्रत्याशी को लेकर अन्तिम समय तक क्यों किया खेला

Image
जौनपुर। बड़ी उठा पटक के बाद नामांकन के अन्तिम समय में समाजवादी पार्टी ने जनपद जौनपुर के चार  विधान सभाओ के लिए सपा और गठबंधन दल प्रत्याशी को लेकर पत्र जारी किया है। हलांकि सपा में अधिकृत प्रत्याशी को लेकर तीन विधान सभाओ के मतदाता नामांकन के अन्तिम समय तक उहा पोह की स्थिति में रहे है।  हम बात करे जफराबाद विधान सभा की तो 16 फरवरी की दोपहर सपा सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में श्री राम यादव का नाम आया इनका नाम आते ही सपा जनों से लेकर आम मतदाताओ में मायूसी छा गयी तो भाजपा में जश्न होने लगा। लेकिन 17 फरवरी को लगभग 11 बजे दिन में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व मंत्री जगदीश नारायन राय को फोन कर नामांकन की तैयारी की बात करते हुए गठबंधन का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर ए बी फार्म भेज दिया। जगदीश नरायन राय ने क्षेत्र की जनता के हुजूम के साथ नामांकन दाखिल किया। इसके बाद श्री राम यादव भी कुछ लोंगो के साथ आकर सुभासपा से नामांकन कर दिए इसके बाद सुभासपा ने पत्र जारी कर जगदीश नरायन राय को अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा किया है।  इसी तरह मुंगरा बादशाहपुर विधान

आखिर राज्यपाल के साथ कैसे पहुँचा हिस्ट्रीशीटर, जानें क्या है मामला

Image
विगत   मंगलवार को स्वामी नारायण मंदिर छपिया दर्शन करने पहुंची प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। राज्यपाल के साथ हिस्ट्रीशीटर की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद अब पुलिस अधिकारी सफाई देते नजर आ रहे हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को स्वामी नारायण मंदिर छपिया पहुंचकर दर्शन पूजन करने के साथ ही स्कूल का भी निरीक्षण किया था। करीब चार घंटे के प्रवास के दौरान राज्यपाल ने मंदिर परिसर में कथा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही सेवादारों से भी मुलाकात की थी। उनके साथ फोटो भी खिंचवाई थी। बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई। इसमें राज्यपाल कुर्सी पर बैठी है, नीचे एक व्यक्ति बैठा हुआ है। उसका नाम मस्तराम वर्मा बताते हुए उसे हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। छपिया थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने बताया कि राज्यपाल के साथ जिसका फोटो वायरल हो रहा है। वह उनके थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर वर्ष 2003 में मुकदमा हुआ था। उसी समय उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। उसके बाद से वह मंदिर में रहकर सेवादार के रूप में कार्य कर रहा ह