Posts

Showing posts from August 13, 2021

जौनपुर में तैनात एससी जाति का लेखपाल फर्जीवाड़ा कर पिछड़ी जाति की लड़की से किया शादी,मामला अब पुलिस के पास

Image
कोर्ट के आदेश पर धूमनगंज थाने में महिला की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। महिला ने पति और लेखपाल ससुर को नामजद किया है। उसका आरोप है कि ससुर ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर धोखाधड़ी की। जाति बदल कर शादी करवाई। ऐसा संपत्ति हड़पने के लिए किया गया। महिला का आरोप है कि इस बात का पता चलने पर जब उसने पति और ससुर से शिकायत की तो उसे पीटा गया। जान से मारने की धमकी दी गई। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।  धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय की महिला ने पुलिस को बताया कि वह पिछड़ी जाति की है। मार्च 2019 में उसकी शादी मछलीशहर, जौनपुर में किराए पर रहने वाले शरद कुमार पुत्र राकेश कुमार से हुई। राकेश कुमार लेखपाल है जो इस समय जौनपुर में तैनात है। महिला का आरोप है कि जब उसकी शादी हुई तब दोनों ने खुद को पिछड़ा वर्ग का बताया था। इतना ही नहीं पिछड़े वर्ग का जाति प्रमाण पत्र भी दिखाया था। उसकी शादी हुई और जब पति उसे जेठवारा, प्रतापगढ़ स्थित अपने मूल निवास ले गया तो उसे पता चला कि उसके साथ जालसाजी हुई है। शरद और उसका पिता अनुसूचित जाति के हैं। इस फर्जीवाड़े के बारे में उसने पति से पूछा

यूपी सरकार अब 33 सौ करोड़ की लागत से बनाने जा रही है राम वन गमन मार्ग,जानें कब तक बनाने की है योजना

Image
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भगवान राम के इतिहास से जुड़े हर स्थान को यादगार बनाने के लिए कई योजनाओं को मूर्त रूप देने का काम कर रही है। अब वन गमन मार्ग अयोध्या से चित्रकूट तक ऐसे स्थल जहां पर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम द्वारा वनवास के दौरान विश्राम किया गया हो अथवा जिन स्थलों का महत्व राम वन गमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, उनको राष्ट्रीय राजमार्गाे से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें से 44 स्थलों का चयन कर लिया गया है।  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान है कि अयोध्या से चित्रकूट तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (रामवनगमन मार्ग) के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह कार्य समयबद्ध तरीक से पूरा कराया जायेगा, इससे अयोध्या से चित्रकूट तक आने जाने में श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। साथ ही रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों व भगवान श्रीराम से जुड़ी हुए धार्मिक स्थलों को इस राजमार्ग के साथ जोड़कर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।साथ ही देश-विदेश से आने वाले राम भक्तों को अयोध्या से लेकर चित्रकूट के रास्ते में वनवास

आजादी के अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाएं युवा: प्रो. निर्मला एस.मौर्य

Image
फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान का हुआ आयोजन जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा मुक्तांगन परिसर में फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान की शुरुआत कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने किया। इस अवसर पर कुलपति ने स्वयंसेवकों से कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव को जन-जन तक पहुंचाएं तथा  स्वस्थ रहने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी के मंत्र 'फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज' का पालन करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश यादव ने कहा कि हमारे देश की जनता को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए और उनके साथ – साथ देश को फिट रखने का बेड़ा प्रधानमंत्री मोदी जी ने उठा लिया हैं और इसी के साथ वे ‘फिट इंडिया अभियान’ पूरे देश की शिक्षण संस्थाओं में शुरू किया गया है।  इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के 75 स्वयंसेवकों ने तिरंगा लेकर एक किलोमीटर से अधिक की फिट इंडिया फ्रीडम दौड़ पूरी की। इस अवसर पर ,वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, कुलसचिव महेन्द्र कु

वर्षात के समय थाना रामपुर में जल जमाव के लिए जिम्मेदार कौन ?, आखिर जल निकसी की व्यवस्था क्यों नहीं

Image
जौनपुर। जनपद का एक ऐसा थाना जो वर्षात होने के साथ ही जल मग्न हो जाता है। पुलिस जन से लेकर आम जन फरियादी तथा अधिकारी भी लबालब भरे पानी से थाना में प्रवेश करते भी है लेकिन विभाग आज तक थाने को जल जमाव से मुक्ति नहीं दिला सका है। जी हां हम बात कर रहे है जनपद जौनपुर और भदोही जिले की सीमा पर स्थित थाना रामपुर की जहां जरा सी भी वर्षात होते ही थाना डूबने लगता है क्योंकि जल निकासी की कोई व्यवस्था यहां पर नहीं है।  बता दें थाना बनने के पश्चात यहां पर सड़क को उंचा कर दिया गया लेकिन थाने में इकठ्ठा होने वाले पानी के निकासी के लिए नाली की व्यवस्था न तो लोक निर्माण विभाग ने किया नहीं पुलिस विभाग ने ही किया जिसका परिणाम यह है कि थाना परिसर सड़क से लगभग दो तीन फिट नीचे हो गया है। वर्षात होते ही पानी थाना परिसर स्थित मुख्य द्वार से लेकर आफिस तक लबालब भर जाता है। मजबूरन पुलिस और आम फरियादी भी जल मग्न रास्ते से आते जाते है।  यहां बता दे कि थानो के रखरखाव एवं अन्य व्यवस्थाओ के लिए शासन से एक बड़ा बजट भी आता है लेकिन इस थाने के अन्दर होने वाले जल जमाव की समस्या दूर करने के लिए क्यों

गोमती अब उफान पर घुसने लगा गांव में बाढ़ा का पानी, निरीक्षण कर डीएम ने जानें क्या दिया आदेश

Image
जौनपुर। गंगा में आयी बाढ़ का असर अब गोमती में नजर आने लगा है। विगत दो दिनों से गोमती के जल स्तर में तेज बृद्धि से नदी के किनारे तराई इलाको में लगी फसलें डूबने लगी है। हलांकि गोमती जनपद में अभी खतरे के निशान से लगभग एक फिट नीचे है फिर भी गोमती के बढ़ते जल स्तर को देख सतर्क हो गया है। तराई इलाको का निरीक्षण भी शुरू करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधीनस्तों को राहत कार्य करने का आदेश जारी कर दिया है।  यहां बता दें कि गोमती नदी गोमत ताल से चल कर जनपद जौनपुर और गाजीपुर की सीमा पर पहुंच कर गंगा में समाहित होती है। इसलिए गंगा में बाढ़ आते ही गोमती जनपद जौनपुर के पूर्वी इलाको में अपना असर तेजी से दिखाने लगती है। जनपद में सबसे पहले केराकत तहसील के गांव पहले ही बाढ़ की जद में आ जाते है। हलांकि बाढ़ का प्रभाव तो पूरे जनपद के निचले इलाको में नजर आने लगा है लेकिन केराकत तहसील में बाढ़ किसानो की फसलों को बरबाद करने लगी है।  गोमती के बढ़ते जल स्तर से केराकत तहसील के तटीय क्षेत्र के गांव सरोज बड़ेवर, नोनमटिया, भीतरी गोपालपुर, जोखुवाना, चकरारेत नरहन मसौड़ा,  बेहड़ा, फुटहिया पार,  गो

माध्यमिक शिक्षा में उत्तर प्रदेश की सरकार जानें क्या करने जा रही है व्यापक बदलाव, इसका क्या असर होगा छात्रों पर

Image
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर माध्यमिक विद्यालयों का अस्तित्व बचाने के साथ-साथ उसमें पढ़ाई का माहौल विकसित करने के लिए पाठ्यक्रम में व्यापक तौर पर बदलाव की योजना बनाई जा रही है। इस योजना में इस बात पर फोकस किया जाएगा कि पाठ्यक्रम में किताबी ज्ञान को कम और डिजिटल व प्रैक्टिकल को बराबर बराबर अनुपात में शामिल किया जाए, जिससे पाठ्यक्रम में बच्चों की दिलचस्पी बनी रहे और बच्चे पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा का लाभ ले सकें। इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने राष्ट्रवाद और सामाजिक सरोकारों के साथ देश व समाज को प्रभावित करने वाली समसामयिक घटनाओं को भी अपने पाठ्यक्रम में शामिल करने की योजना बनाने के लिए कहा है।  माना जा रहा है कि माध्यमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम में यह बदलाव अगले सत्र से हो जाएगा। बदलाव की तैयारी इसी उद्देश्य से की जा रही है कि आगामी 2022-23 सत्र से नए पाठ्यक्रम को शुरू किया जा सके। विभागीय सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों की 32 सप्ताह की शिक्षण योजना को फिलहाल तीन भागों में बांटने की तैयारी है। पहले भाग में कक्षाओं में पठन-प

केन्द्र सरकार तेजी से बढ़ रही प्राइवेटाईजेशन की ओर - निर्मला सीतारमण

Image
देश की मोदी सरकार नई योजनाओं को, नए बदलाव करते हुए अपने विनिवेश क्रार्यक्रम पर तेजी से आगे बढ़ रही है। ऐसे में भारतीय उद्योग परिसंघ  की सालाना बैठक को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया। इस बैठक में उन्होंने सरकारी कंपनियों को प्राइवेट किए जाने का ऐलान किया है। हर स्तर पर देश की 'आर्थिक वृद्धि के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उद्योगपतियों को ये भरोसा दिलाया है कि सरकार आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है।  कई कानूनों में बदलाव इस बारे में निर्मला सीतारमण ने भारतीय उद्योग परिसंघ की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड काल में भी मोदी सरकार ने सुधार कार्यक्रमों को जारी रखा है। अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जो ठीक लगा वो किया गया और इसी क्रम में कई कानूनों में बदलाव हुआ। आगे उन्होंने कहा कि कृषि कानून आए, फैक्टरी, श्रम, मध्यस्थता, दिवाला कानून में संशोधन किए गए। बीती तारीख से लगने वाले टैक्स को खत्म किया गया। उन्होंने सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों और अन्य सरकारी कंपनियों के प्राइवेटाइजेशन के लिए उठाए गए कदमों पर अ

एक सप्ताह के भीतर मुसहर बस्ती में हुई तीन बच्चों की मौत से मचा हड़कंप, गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Image
जौनपुर। जिले के मीरगंज क्षेत्र के मेदपुर बनकट गांव के मुसहर बस्ती में एक सप्ताह के अंदर तीन बच्चियों की मौत की खबर वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पर गुरुवार को डॉ. बीएल यादव के नेतृत्व में सीएचसी मछलीशहर के स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची। गांव के 58 मरीजों की जांच की। एक बीमार को मछलीशहर भेजा गया। सभी की कोविड की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग से बताई जा रही है। मछलीशहर ब्लॉक के मेदपुर बनकट गांव में 6 अगस्त को समारु मुसहर की लड़की लक्ष्मीना(7) की मौत हुई।  9 अगस्त को चंचल मुसहर की लड़की एक वर्षीय झगड़ी की मौत हुई। 10 अगस्त को चंचल की पुत्री रानी(4) की मौत हो गई। बच्चों की मौत होने से गांव में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी ग्राम प्रधान सुशीला के पति शेर बहादुर यादव को हुई तो उन्होंने स्वास्थ्य टीम को इसकी सूचना दी। जिसके बाद गुरुवार को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डा. बीएल यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम गांव में पहुंच कर 58 लोगों की पहले कोविड -19 की जांच की। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। जांच के दौरान शंकर(40)  बीमार मिले तो उस

बैंक प्रबंधक के बेटे का अपहरण, बदमाशो ने मांगी 20 लाख रुपए की फिरौती,युवक हो गया बरामद

Image
                        अपहृत युवक  यूपी सरकार अथवा कानून की बात करने वाली पुलिस चाहे जितने दावे अपराध रोकने का करे लेकिन सच इसके ठीक उलट ही नजर आ रहा है। अभी जनपद अमेठी की एक बड़ी घटना सामने आई है। बैंक मैनेजर के बेटे का अपहरण से पुलिस महकमे में अफरा तफरी मच गई। वहीं अपहरणकर्ताओ ने फोन पर बैंक मैनेजर से 20 लाख की फिरौती की मांग की है। अभी तक अपहरणकर्ताओं को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है। वही कोतवाली मोहनगंज में एसपी समेत कई थानों का पुलिस बल और एसओजी टीम ने डेरा डाल रखा है। आपको बता दें कि मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गंदा नाले के पास का है। जहां पर बैंक प्रबंधक के बेटे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बताते चले की शाखा प्रबंधक का बेटा बाइक से गुरुवार को घर से निजी काम से निकला था। वही रास्ते में फत्तेपुर गंदा नाले के पास कार सवार अपहरण कर्ताओं ने बैंक प्रबंधक के बेटे का अपहरण कर फरार हो गए। बेटे को छोड़ने के नाम पर अपहरणकर्ता पिता से बीस लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। इतनी बड़ी रकम की मांग सुन पिता के पांव तले की जमीन खिसक गई और वह