Posts

Showing posts from 2024

बंगलूरू में आत्महत्या के पहले इन्जीनियर के सुसाइड नोट को खारिज करते है पत्नी के मायके के लोग

Image
जौनपुर। बंगलूरू में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के द्वारा आत्महत्या के पहले अपने ससुराल वालो एवं जज पर 23 पेज के लिखे सुसाइड नोट के बाबत मृतक अतुल सुभाष के जौनपुर स्थित ससुराल में पत्नी निकिता सिंघानिया परिवार सुरेंद्र सिंघानिया चचेरे पट्टीदार से बात करने पर उन्होंने मृतक अतुल सुभाष के आरोप को खारिज करते हुए बताया कि लगभग पांच साल पहले निकिता और अतुल की शादी हुई थी। शादी के बाद से दोनो बंगलूरू में रहते थे।  वहीं पर नौकरी करते थे। शादी के बाद से ही अतुल सुभाष निकिता को मारते पीटते रहे इसी बीच इन दोनो से एक पुत्र भी पैदा हो गया था। विगत लगभग दो साल से निकिता अतुल से डायबोर्स चाहती थी और इसी के मद्देनजर अपने मायके यानी जौनपुर की अदालत में तीन चार मुकदमा कर दिया था। दोनो के बीच विवाद के कारण निकिता भरण पोषण चाहती थी और अतुल देने के पक्ष में नहीं थे। जौनपुर की अदालत में लगातार तारिखे पड़ रही थी न्यायालय मामले की सुनवाई तेज कर दी थी मुकदमो की पैरवी से परेशान होकर एवं खुद को आरोपो के जाल में फंसता देख कर अतुल ने आत्महत्या कर लिया। हलांकि आत्...

एक गो तस्कर पुलिस की गोली का हुआ शिकार, मुठभेड़ में हो गय लंगड़ा

Image
जौनपुर। सरायख्वाजा व खेतासराय थानों की पुलिस ने मंगलवार शाम सोंगर-भदेठी सीमा के पास मुठभेड़ में एक गोतस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगी। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस व एक कारतूस बरामद किया। मंगलवार की शाम करीब छह बजे खेतासराय थाने के प्रभारी अपनी टीम के साथ सोंगर (आजमगढ़) बॉर्डर पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। सुपर स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो लोगों को आते देख पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और मानीकला की ओर भागने लगे। उधर सरायख्वाजा थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला। बदमाश घिरने लगे तो अपनी बाइक सड़क पर छोड़ दी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, इससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश की पहचान दिलशाद निवासी रानीमऊ, थाना खेतासराय, जौनपुर के रूप में हुई है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पक...

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 16 दिसम्बर से शुरू इस नौ अध्यादेश पर लग सकती है मुहर

Image
16 दिसंबर से शुरू हो रही विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। महाकुंभ पर केंद्रित अनुपूरक बजट का आकार 12 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है।सत्र के पहल दिन औपचारिक कार्य जैसे अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा और विधायी कार्य निपटाए जाएंगे।17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया होगा। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी, जिसके बाद उसे पारित किया जाएगा। वहीं 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक 20 दिसंबर को सदन आधे दिन संचालित होगा। अनुपूरक बजट का मुख्य हिस्सा महाकुंभ के लिए परिवहन विभाग, नगर विकास विभाग सहित कुंभ से जुड़े अन्य विभागों को आवंटित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त औद्योगिक विकास और एमएसएमई को भी बजट में हिस्सा दिया जाएगा।अभी विभागों के पास पूर्व में आवंटित बजट ही काफी बचा है।  इसके अलावा भारत सरकार से भी अनुदान, वित्त आयोग सहित अन्य मदों से धन आ रहा है। लगभग 2.34 लाख करोड़ रुपये मार्च तक केंद्र से मिलना है। फरवरी के दूसरे हफ्ते में पूर्ण बजट आना...

सांसद सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस जनो ने कैंप के जरिए ब्लड डोनेशन किया

Image
जौनपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर सभी जनपदों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम मे जनपद जौनपुर मे जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा जिला अस्पताल परिसर मे ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। हम सबकी प्रेरणाश्रोत, विनम्र, सहज और पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का भाव रखने वाली हमारी नेता आदरणीय सोनिया गांधी जी के जन्मदिवस पर रक्त दान से अच्छा कोई दूसरा उपहार हम कांग्रेसजनों की ओर नहीं हो सकता। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि आज देश में जिस तरह विषाक्त माहौल वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा बनाया जा रहा है और दिन प्रतिदिन उसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बढ़ाया जा रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।  बटोगे तो कटोगे की सियासत करने वाली भाजपा इस देश के संविधान की मूल भावना का अनादर करती है । यह लोग भारत के लोकतांत्रिक और सेक्युलर चरित्र को खत्म करना चाहते हैं । मगर हम जौनपुर कांग्रेस के लोग आज श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन के अव...

गोरखपुर के हुंकार रैली के बाद पूरे देश में बढ़ेगा वैश्य समाज का मान- अनिल गुप्ता

Image
हुंकार रैली की तैयारी से खड़े हो गए है राजनीतिक दलों के कान- राम अशीष  जौनपुर। मध्यदेशीय वैश्य महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आगामी 22 दिसंबर को गोरखपुर में मद्धेशिया वैश्य समाज द्वारा विशाल हुंकार रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें पूर्वांचल समेत उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों से करीब 2 लाख वैश्य भाईयों का जुटना तय है। रैली के दिन गोरखपुर की हर सड़क, मार्ग, गली एवं चौराहा सिर्फ वैश्य समाज के लोगों से ही पट जायेगा। इसके लिए प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजन समिति द्वारा जिलावार संयोजक नियुक्त किया गया है। उक्त बातें मध्यदेशीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता मध्यदेशिया एवं जिला अध्यक्ष रामाशीष मद्धेशिया  ने संयुक्त रुप से कही।  मध्यदेशीय वैश्य समाज के हुंकार रैली के उद्देश्य एवं स्वरुप की जानकारी देते हुए महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर में 22 दिसंबर को होने वाले हुंकार रैली के बाद पूरे देश एवं प्रदेश में वैश्य समाज का मान सम्मान बढ़ जायेगाा। रैली की विशाल तैयारी है और इसके भव्य तैयारी से अधिकांश राजनीतिक दल अभी से ही घबड़ा गए है। ...

जौनपुर को केन्द्रीय विद्यालय के रूप में केन्द्र सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में दी है बड़ी सौगात सीएम से लेकर पीएम तक को बधाई- गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जौनपुर के विधायक गिरीश चंद यादव जी ने नगर स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान यह बताया कि उनके द्वारा पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रयास के बाद विगत 06 दिसंबर दिन शुक्रवार को केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया उसमें पूरे देश में 85 (पचासी) नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के निर्माण की संस्तुति दी है इन 85 (पचासी) केंद्रीय विद्यालयों में उत्तर प्रदेश में पांच विद्यालय खुलने की संस्तुति हुई है,जिसमें जनपद जौनपुर को भी सौगात मिली है और प्रयागीपुर जो शाहगंज रोड पर है वहां आई०टी०आई० परिषर में केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि आवंटित हो गई है।  पिछले तीन वर्षों से इस विद्यालय को खुलवाने की हेतु हर स्तर पर जो भी प्रयास रहता था उसको मैंने पूरा किया और जितनी भी बाधा थी, उसको एक-एक करके दूर करने का प्रयास किया ।  आज मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ...

यूपी में आठ पीसीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,अजय कुमार अमबष्ट बने सीआरओ जौनपुर

Image
शासन ने 8 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। उप आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद अजय नारायण सिंह को अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) आगरा के पद पर भेजा है। बलिया के सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी को अयोध्या का एडीएम, कानून-व्यवस्था बनाया गया है। अमित कुमार भारतीय अपर नगर आयुक्त कानपुर नगर को एडीएम (सिविल सप्लाई) वाराणसी, अजय कुमार अम्बष्ट उप आवास आयुक्त मेरठ को मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर, अजीत परेश एडीएम (न्यायिक) पीलीभीत को सीआरओ वाराणसी, पंकज वर्मा एसडीएम चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट गोंडा और सतीश कुमार कुशवाहा एसडीएम आगरा को एडीएम (न्यायिक) संभल बनाया गया है। शिवानी सिंह डीडी बाल विकास पुष्टाहार को राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।

जीवन में अंधकार दूर करता है आदर्श और सत्संग धूमधाम से मना श्रीश्री ठाकुर का जन्मोत्सव

Image
जौनपुर। परम प्रेममय श्रीश्री ठाकुर अनुकूल जी का 137 वां जन्म महोत्सव सत्संग बिहार कमलानगर के तत्वावधान में 08 दिसम्बर रविवार को बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सुबह विशाल शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें हजारो  लोगो ने भागीदारी किया। धर्मसभा में विभिन्न प्रान्त और जनपदों से आये वक्ताओं ने कहा कि बिना ईष्ट और सदगुरू के अच्छा मानव बनना संभव नहीं है। जब तक व्यक्ति के जीवन में आदर्श नहीं रहेगा वह सुमार्ग पर नहीं चल पायेगा और उसके जीवन से अंधकार दूर नहीं होगा। वक्ताओ ने कहा कि यजन याजन , याजन और ईष्टभृत्ति के माध्यम से जीवन जीवन को नियंत्रित करने में सफलता मिलती है। इसके पूर्व सवेरे साढ़े चार बजे से वेद मांगलिकी शहनाई से महोत्सव आरंभ होकर ऊषा कीर्तन, धर्मग्रन्थ पाठ एवं भजन हुआ। तत्पश्चात शोभा यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया।खइस दौरान जय राधे राधे कृष्ण कृष्ण से पूरा बाजार गुंजायमान हो गया। दोपहर में मेडिकल कैम्प में सैकडों लोग लाभान्वित हुए। इसके बाद धर्म सभा में वक्ताओं ने कहा कि सत्संग और श्रीश्री ठाकुर पर विश्वास करने स...

भारत पोलियों मुक्त घोषित है लेकिन पड़ोसी देशो की स्थिति देखकर पोलियो से बचाव की सतर्कता बरती जा रही है- डाॅ नरेंद्र सिंह

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार 08  दिसम्बर को लायन्स क्लब  मेन के तत्वावधान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए शिविर लगाया गया। शहर के ऊर्दू बाज़ार स्थित सत्या निवास पर शिविर आयोजित किया गया। जहां पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।  बता दें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा नरेंद्र सिंह संयोजक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा मदन मोहन वर्मा व डिस्ट्रिक्ट मोबिलाइजेशन कोआर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर बूथ का शुभारंभ किया। बूथ पर लगभग 146 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई।  इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा नरेंद्र सिंह ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त है। फिर भी पड़ोसी देशो में पाए गए पोलियो के केसों को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सीमावर्ती देशों में हो रहे इन प्रकरणों से भारत देश में इसके प्रसार की आशंका है इस स्थिति में विद्यमान चुनौती को देखते हुए नियमित टीकाकरण व पोलियो की खुराक ज़रूरी है। उन्होंने बताया ...

पुलिस बेखबर,चोरो की चांदी एक रात में चटकाये छह दुकानो के ताले, व्यापारियों में दहशत,घेरा थाना

Image
जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। लगभग आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है पुलिस है कि बेखबर केवल कागजी गस्त पर रहती है। बीती रात चोरों ने एक ही रात में छह दुकानो में ताले और शटर तोड़कर सारा सामान समेट ले गए। चोरों ने दो अन्य और दुकानों के ताले तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन समयाभाव के कारण असफल रहे। मिली खबर के मुताबिक थाना क्षेत्र के ठेंगहां (मंगलानगर) बाजार में बीती रात चोरों ने आधा दर्जन दुकानों को निशाना बनाया, जिसमें योगेश मिश्रा ठेंगहां निवासी एग्री जंक्सन इफको सेंटर का शटर तोड़कर एक लाख 32 हजार नगदी समेत खाद बीज, दीपक मिश्रा शिवा इंटरप्राइजेज सहज जनसेवा केंद्र में शटर तोड़ बैटरी इन्वर्टर समेत इण्टरनेट की मशीन, हजारो रुपये नकदी व अन्य कागजात की चोरी कर ले गए। इसी क्रम में ठेंगहा निवासी रतन मिश्रा की आटा चक्की के गल्ला बाॅक्स और पेटी तोड़ चोरों ने नगदी 14 हजार गायब रुपये गायब कर दिए। उसी कारखाने पर काम करने वाला गांव का ही सब्जी व्यापारी अमृतलाल गौतम ने स्टील गुल्लक में 12 हजार रुपये छिपा कर...