Posts

Showing posts from October 22, 2022

फर्जी आधार कार्ड बनवाकर जमीन बेचने वाले अब पुलिस हिरासत में छानबीन जारी

Image
जौनपुर। तहसील शाहगंज में फर्जी आधार कार्ड बनाकर दूसरे की जमीन को बेचने का प्रयास कर रहे दो जालसाजों को परिजन व ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस जालसाज से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। नगर से सटे ताखा पूरब गांव निवासी प्रमोद कुमार दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। गांव में उनकी जमीन है। जिसपर जालसाजों की नीयत खराब हो गई। आरोपी खेतासराय थाना क्षेत्र के अरजनपुर निवासी ताखा पश्चिम गांव में अपने एक रिश्तेदार के घर पर रहता था। कीमती जमीन को बेचने के लिए प्रमोद कुमार के नाम से अपने एक साथी का फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमीन बेचने का प्रयास करने लगा। क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी डीलर से उसने दो लाख रुपए बतौर बयाना भी ले लिया। तीन दिन पहले जमीन कारोबारी जब जमीन देखने के लिए गांव में पहुंचा तब लोगों को इसकी जानकारी हुई। परिवार के लोगों ने दिल्ली में रह रहे जमीन के मालिक प्रमोद से संपर्क किया तो उसने बेचने से इंकार किया। लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर से बातचीत की तो उसने बताया कि दो युवकों द्वारा जमीन बेचने की बात बताते हुए खेतासराय थाना क्षेत्र के अरजनपुर गांव निवासी युवक व उसके साथ

पुलिस मुठभेड़ में मारे गये बदमाश के मामले की मजिस्ट्रियल जांच शुरू

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम देवरिया में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये बदमाश विनोद सिंह के मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। इसके बाबत अतिरिक्त उप जिलाधिकारी द्वितीय लाल बहादुर ने अवगत कराया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के पत्र  के अनुसार दिनांक 30.09.2022 को थाना क्षेत्र बदलापुर के अन्तर्गत वहद ग्राम देवरिया स्थित बरपुर पुल के नजदीक बाग में अपराधियों से पुलिस मुठभेड के दौरान आत्मरक्षार्थ फायरिंग में शातिर अपराधी विनोद सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी छित्तम पट्टी उपराक्त (उम्र लगभग 38 वर्ष) घायल हो गया, जिसे इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय, जौनपुर में चिकित्सक द्वारा मृत्य घोषित कर दिया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा अपने पत्र के माध्यम से मा० मानवाधिकार आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में सम्पूर्ण प्रकरण की मजिस्टीयल जाँच कराये जाने का अनुरोध किया है ।उक्त के क्रम में मजिस्टीयल जॉच हेतु जाँच अधिकारी द्वारा अपने आदेश द्वारा अतिरिक्त उप जिलाधिकारी द्वितीय को नामित किया गया है। उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जॉच अतिरिक्त उप जिला

शिक्षा अनुश्रवण की बैठक में डीएम ने दिया खण्ड शिक्षाधिकारियों को यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई।ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों को निर्धारित 19 पैरामीटर पर संतृप्त कराना है, जिसके लिए सभी खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और एडीओ पंचायत आपस में समन्वय में करते हुए पूर्ण करें। डोभी के पांच एआरपी जिनका सपोर्टिव सुपरविजन शून्य है, उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में अभिभावकों के द्वारा उर्दू न पढ़ाये जाने के कारण नामांकन नहीं करा रहे उन विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विकासखंड करंजाकला के प्राथमिक विद्यालय दरवेशपुर के छात्रों के क्रियाकलापों बने प्रेजेंटेशन को अधिकारियों ने देखा और सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षाधिकारी सुनिश्चित करें कि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के जन्मदिन मनाये जाए। विद्यालयों में पुरातन छात्रों के साथ बैठक कराई जाएं। पुरातन छात्रों की सूची विद्यालयों में पेंट कराई जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल

जनपद जौनपुर की आवाम को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का दीपोत्सव की बधाई

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आगामी पर्व की  बधाई देते हुए  जनपद वासियों से अपील किया है कि जनपद में कुम्हारी कला कार्य एवं इसके छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने के लिए यह आवश्यक है कि आमजन द्वारा दीपावली पर्व पर रोशनी हेतु मिट्टी के दीपों का प्रयोग किया जाय, जिससे मिट्टी के दीपक बनाने वाले लोगों के रोजगार को बढ़ावा मिले और वे लाभान्वित हो सके साथ ही साथ वातावरण के प्रदूषण को कम किया जा सके। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें कि दीपावली के पर्व पर अधिक से अधिक मिट्टी से बने दीपो का प्रयोग करें और स्वदेशी को बढ़ावा देने में भागीदारी सुनिश्चित करें।

पुलिस ने डेंगू मरीज को फर्जी प्लेटलेट्स, प्लाज्मा बेचने वाले चार लोंगो को भेजा जेल

Image
डेंगू मरीज को मुसम्बी का जूस चढ़ाने के मामले की जांच कर रही पुलिस ने प्रयागराज शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से चार संदिग्धों को उठाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस को छह और लोगों की तलाश है। दबिश दी जा रही है। माना जा रहा है कि ये लोग प्लेटलेट्स और प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह से संबंधित हैं। क्राइम ब्रांच और पुलिस ने बृहस्पतिवार को एसआरएन अस्पताल में कई लोगों से पूछताछ के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर चार लोगों को उठाया। सूत्रों के मुताबिक चारों प्लेटलेट्स और प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह से संबंध रखते हैं। चारों से पूछताछ के बाद पुलिस छह और नामों के बारे में पता चला है। उनकी तलाश में देर रात तक दबिश जारी रही।  हालांकि पुलिस अभी इस बारे में कुछ भी नहीं बता रही है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद पुलिस ने कई यूनिट प्लेटलेट्स और प्लाज्मा भी बरामद किया है। गिरोह का जाल न सिर्फ शहर बल्कि गांवों तक फैला हुआ है। पुलिस ने रात में गंगापार और यमुनापार इलाकों में भी उनकी तलाश में दबिश दी।  इस बारे में एसपी सिटी संतोष कुमार मीना

हाईकोर्ट ने कई जिला जजो का किया स्थानांतरण, तीन अपर न्यायाधीश भी बदले

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने कई जिला जजों का स्थानांतरण कर उन्हें नई जगह तैनात किया है। इसके अलावा वाणिज्यिक न्यायालय के एक और भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनर्वास प्राधिकरण के दो पीठासीन अधिकारियों को जिला न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। तीन अपर सत्र न्यायाधीशों को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक स्थानांतरित होने वाले जिला जजों में संत कबीरनगर में तैनात लक्ष्मीकांत शुक्ल को लखीमपुर का जिला न्यायाधीश बनाया गया है। इसी तरह जिला जज हापुड़ ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी को गोंडा का जिला न्यायाधीश, जिला जज गोंडा के रवींद्र कुमार को हापुड़ का जिला न्यायाधीश बनाया गया है। कानपुर नगर वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी सैयद मौज बिन आसिम को कासगंज का जिला न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर के भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनर्वास प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी संजीव पांडेय को बागपत का जिला न्यायाधीश, लखनऊ वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी हरीश त्रिपाठी को संत कबीर नगर का जिला न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।  इसके