Posts

Showing posts from June 3, 2024

कल चार जून को सुबह छह बजे से मतगणना खत्म होने तक जौनपुर की ट्रैफिक रहेगी डायवर्ट जानें क्या है व्यवस्था

Image
जौनपुर। यातायात पुलिस ने मतगणना के मद्देनजर में जिले में कई स्थानों पर मंगलवार को रूट डायवर्जन किया है। डायवर्जन सुबह छह बजे से मतगणना समाप्त होने तक लागू रहेगा। यातायात पुलिस विभाग ने लोगों से मतगणना के दिन रूट डायवर्ट चार्ट देखकर निकलने की अपील की है। यातायात पुलिस के अनुसार प्रसाद तिराहे से पचहटिया की ओर आने वाले बड़े वाहन केराकत की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। अलीगंज मोड़ पर ही बड़े वाहन रोक दिए जाएंगे। हौज खास तिराहे से बड़े वाहनों को मातापुर अथवा शहर की ओर आने वालों को हौज में ही रोक दिया जाएगा। भाजपा कार्यालय अंडरपास से मछली शहर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को हाईवे से डाइवर्ट किया जाएगा। मडियाहूं रोड से आने वाले बड़े वाहनों को चांदपुर अंडरपास से हाईवे पर डाइवर्ट किया जाएगा। शाहगंज की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को कोईरीडीहा तिराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा। मतगणना केंद्र के आसपास आंतरिक रोड व्यवस्था यातायात प्रभारी जीडी शुक्ला ने बताया कि करंजाकला से पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर आने वाले समस्त बड़े वाहनों को रोका जाएगा, यहां पर बैरियर लगाया जाएगा। पूर्वा

जनपद की प्रतिभाओं का ग्रैंड फाइनल में हुआ सेलेक्शन

Image
जौनपुर। नगर के एक होटल में मिस एंड मिसेज यू पी क्वीन 2024 का ऑडिशन हुआ फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट एवं जारा इवेंट द्वारा आयोजित सीजन 3  के ऑडिशन में जनपद की दो दर्जन से ज्यादा बालिकाओं और महिलाओं ने प्रतिभाग किया ऑडिशन प्रतियोगिता में रैंप वॉक, प्रश्न उत्तर, ब्यूटी विद ब्रेन, को देखते हुए  लोगों का सेलेक्शन किया गया है फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार शैली मिश्रा, स्नेहा सिंह ,नेहा सिंह, पूजा माली,शालिनी, आदित्य सिंह है फाइनल रिजल्ट ग्रैंड फिनाले के 10 दिन पहले बताया जाएगा जनपद के अलावा आजमगढ़ इलाहाबाद लखनऊ नोएडा गोरखपुर वाराणसी आदि शहरों में ऑडिशन होना शेष है। मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी आयोजक मिनाज, सलमान शेख ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया निर्णायक मंडल की भूमिका ज्योति कपूर, नेहा सिंह, अंजू पाठक, मीरा अग्रहरि, सोनी रघुवंशी, ने निभाई, ग्रैंड फाइनल जुलाई के प्रथम सप्ताह में संपन्न होगा जिसमें अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्टर भी आएंगे इस अवसर पर विवेक मौर्य, राजेश कुमार, दीपक श्रीवास्तव, सिम्मी  मिगलानी,

मतगणना में धांधली कराने के लिए भाजपा ने एक्जिट पोल का खेल किया है इससे सपा रहे सावधान- राकेश मौर्य

Image
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि सरकारी एग्जिट पोल झूठा और फर्जी है। इससे सपा के लोगो को भ्रमित नही होना चाहिए यह सिर्फ जनता को भ्रमित करने और घपला करने की गुंजाइश वाला एक्जिट पोल जारी हुए है। गोदी मीडिया का यह एग्जिट पोल कुछ महीने पहले ही तैयार किया गया था और एक योजना के तहत इसे मतदान के बाद दिखाया जाने लगा ताकि सरकारी तंत्र के जरिए बेईमानी करायी जा सके। जिलाध्यक्ष मतगणना से एक दिन पहले मीडिया से मुखातिब रहे। प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर उपस्थित जौनपुर संसदीय क्षेत्र से सपा प्रत्याशी   बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा सरकारी तंत्र से हमारी मांग केवल इतना है कि निष्पक्ष रूप से मतगणना सम्पन्न कराये। अगर कहीं भी किसी तरह के धांधली अथवा घपले बाजी की गई तो उसे किसी भी दशा में हम बर्दाश्त नहीं कर सकेंगे। इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी से अपील है कि निष्पक्ष रूप से मतदान की प्रक्रिया पूरी करायें। मीडिया से मुखातिब सभी विधायक और सपा नेता गणो ने एक स्वर से कहा कि एक्जिट पोल जनता को भ्रमित व गुमराह करने वाला है।भाजपा पर निशाना साधते हुए  कहा कि वोट तो जनत

लोकसभा चुनाव: मतगणना के लिए तैयारी अन्तिम दौर में जानें क्या रहेगी व्यवस्थायें

Image
जिले के दो लोकसभा क्षेत्र जौनपुर और मछलीशहर में पड़े वोटों की गिनती चार जून को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में होगी। यहां मतगणना की तैयारी अंतिम चरण मेंं है। मतगणना के लिए विधानसभा क्षेत्रवार 14-14 टेबल और तीन-तीन अतिरिक्त टेबल लगाए गए हैं। मतगणना सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगी। विधानसभा क्षेत्रवार अलग से दो टेबल आरओ और एआरओ के लिए लगाए जाएंगे। इस प्रकार एक विधानसभा क्षेत्र के बूथों में पड़े वोटों की गिनती 19 टेबल पर होगी। वहीं, एक लोकसभा क्षेत्रवार पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 12-12 टेबल लगाए जाएंगे। इसमें से तीन टेबल रिजर्व रहेंगे। मतगणना स्थल पर जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के बूथों पर पड़े वोटों की गिनती ग्राउंड फ्लोर और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती प्रथम तल पर हाॅल में की जाएगी। चार जून को मतगणना स्थल पर सुबह 6.30 बजे प्रत्याशियों के एजेंट के सामने स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे। प्रशासन की ओर से इसकी सूचना प्रत्याशियों को भेज दी गई है। सुबह छह बजे ट्रेजरी से पोस्टल बैलेट लेकर मतगणना स्थल पर अधिकारी पहुंच जाएंगे। आज तीन जून को विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में मतग