Posts

Showing posts from October 23, 2020

पाक्सो एक्ट के मामले में अभियुक्त पर दोष सिद्ध 28 अक्टूबर को हो सकती है सजा

Image
जौनपुर। स्पेशल जज पाक्सो एक्ट प्रथम रवी यादव ने थाना कोतवाली के मु.अ.सं. 1105 /15 धारा 328, 376 ,आईपीसी एवं 3/4 पाक्सो एक्ट स्टेट बनाम मुजीबुल रहमान के केश में अभियुक्त को दोषी ठहराते हुए फैसला की तारीख 28 अक्टूबर मुकर्रर किया है। इस मुकदमे अभियुक्त को सजा तय मानी जा रही है। यहाँ बता दे कि घटना के बाबत 17 वर्षिया पीड़िता का आरोप है कि 15 नवम्बर 2015 को थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित रौजा अर्जन मुहल्ला में अपने सहेली के घर उससे मिलने गयी थी। सहेली और परिवार के लोग घर पर नहीं थे। सहेली का भाई मुजीबुल रहमान था उसकी नीयति मेरे प्रति खराब हो गयी वह मुझे चाय के बहाने रोका और चाय में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया। चाय पीने के बाद जब मै बेहोश हो गई तो मुजीबुल रहमान ने हमारे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।  विवेचना के बाद पुलिस ने अभियोग न्यायालय में भेजा था लम्बी बहस सबूत शहादत के बाद आज जज ने अभियुक्त को दोषी करार देते हुए सजा एवं फैसला की तिथि तय करते हुए 28 अक्टूबर 20 की तारीख दिया है। प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे अपराधों पर शक्ति किये जाने के निर्देश के बाद जनपद में यह पहला मामला है जिसमें

प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों पर तैयारियों का किया निरीक्षण

Image
जौनपुर।  सामान्य प्रेक्षक आर गिरजा द्वारा मल्हनी विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। आज 23 अक्टूबर को उनके द्वारा जगत नरायन इण्टर कालेज रसैना, प्राथमिक विद्यालय सैदाबाद विकासखण्ड सिरकोनी, पुर्व माध्यमिक विद्यालय कुद्दुपुर, प्राथमिक विद्यालय कुद्दुपुर, प्राथमिक विद्यालय कजगांव, प्राथमिक विद्यालय स्मैला मे बने मतदान केन्द्रो पर पहुचकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली जाय। उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाय। निर्वाचन में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अवश्य सुनिश्चित किया जाय।                                             

1से 3 नवम्बर तक मल्हनी की सभी शराब की दुकानें रहेगी बन्द - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर।  जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि 367-मल्हनी विधानसभा उपचुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निर्भीग्न निर्वाचन के संचालन एवं मतगणना के दिन लोक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से संयुक्त प्रांत अधिकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 में प्रदत अधिकारों का प्रयोग करते हुए निर्देश दिया है कि 01 नवंबर 2020 के सायं काल 6.00 से 03 नवंबर 2020 के सायं काल 6.00 बजे अथवा मतदान की समाप्ति तक की अवधि के दौरान 367-मल्हनी विधानसभा क्षेत्र एवं उसके चारों ओर 08 किलोमीटर की परिधि में आने वाली समस्त मादक पदार्थों की दुकाने पूर्णतया बंद रखी जाएंगी तथा मतगणना के दिन 10 नवंबर 2020 को मतगणना स्थल से 08 किलोमीटर की परिधि से आने वाली समस्त दुकानों को बंद रखा जाएगा। उक्त बन्दी अवधि के लिए अनुज्ञापी को किसी प्रकार का प्रतिफल दे नहीं होगा। उपरोक्त बंदी के दिवसों में व्यक्तिगत रूप से पास में रखे जाने वाली मादक वस्तुओं की सीमा को भी अधिसूचना 08 अप्रैल 2010 के प्रावधानों के अनुसार प्रतिबंधित किया है।

डीआईओएस के निधन पर मोहम्मद हसन इन्टर कालेज में शोक सभा मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन

Image
सरल स्वभाव के धनी थे जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रवीण मणि त्रिपाठी- मोहम्मद नासिर खान जौनपुर । जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रवीण मणि त्रिपाठी के आकस्मिक निधन की सूचना प्राप्त होते ही जनपद में सभी कालेजों एवं शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई  इस खबर के प्राप्त होते ही मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर ने तत्काल पठन-पाठन कार्य स्थगित करके विद्यालय के प्रार्थना स्थल पर प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, कर्मचारी, एवं समस्त बच्चों ने 2 मिनट का मौन रखकर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रवीण मणि त्रिपाठी को उनकी दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने कहा जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रवीण मणि त्रिपाठी जी अपने कार्यकाल में हमेशा विद्यालयों को नए नए तरीके से शिक्षा के लिए प्रेरित किया करते थे और एक सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे स्व डॉ प्रवीण त्रिपाठी जी को उनके कार्यों के प्रति हमेशा याद रखा जाएगा इस मौके पर डॉ शाहिद अली, डॉ शहजाद, अनवर अली , तंजीरुउल रहमान, सुशील सिंह अनुपम सिंह, मोहम्मद आमिर खान ,मोहम्मद फैजी, सलमान अहमद,धर्मेंद्र यादव, मोहम्

पीयू में एम.एड. की काउंसलिंग होगी 5 और 6 नवंबर को

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध  महाविद्यालय की एम.एड. पाठ्यक्रम 2020-22 की काउंसलिंग विश्वविद्यालय परिसर के फार्मेसी संस्थान में 5 और 6 नवंबर को होगी। जिन अभ्यर्थियों के प्राप्तांक 197 से 142 है उनकी काउंसलिंग 5 नवंबर को और जिनके प्राप्तांक 141 से 115 तक है उनकी काउंसलिंग 6 नवंबर को निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों की सूची और संबंधित महाविद्यालयों की सूची के साथ सभी दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में यूपीएसईई-2020 की काउंसलिंग शुरू

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में यूपीएसईई (उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा)- 2020 की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। काउंसलिंग प्रभारी डॉ रजनीश भास्कर ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए ट्यूशन फीस ₹61000 निर्धारित की गई है। चयनित विद्यार्थी अपना शुल्क नगद या वित्त अधिकारी वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के नाम से डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से अदा कर सकते हैं। इसके साथ संबंधित प्रमाण पत्रों की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। वेबसाइट पर दिए गए सूचनाओं के अनुसार विद्यार्थी अपने अद्यतन प्रमाण पत्र लेकर काउंसलिंग में आ सकते हैं। अगर उन्हें किसी प्रकार की जानकारी की जरूरत महसूस होती है तो वह संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष से वेबसाइट पर दिए गए नंबरों पर बात कर सकते हैं।

मल्हनी उपचुनावः अब चुनावी जंग जनता बनाम सरकार,भारी पड़ सकता है जनता का गुस्सा

Image
जौनपुर। मल्हनी विधानसभा का उप चुनाव में मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनाव नया नया मोड़ लेता नजर आ रहा है। अब मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के बीच भ्रमणोपरान्त इतना तो नजर आने लगा है कि यह उप चुनाव प्रदेश की सरकार बनाम आम जनता होता जा रहा है। यहां पर चुनाव लड़ने वालों की समीक्षा से अधिक जनता सरकार की समीक्षा करते नजर आ रही है। चुनाव परिणाम किसके भाग्य में होगा यह तो नहीं कहा जा सकता है। लेकिन जनता में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग की जबरदस्त आशंकाये व्यक्त की जा रही है। सभी को सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से डर लग रहा है।  यहाँ बतादे कि मल्हनी की जनता में मंहगाई को लेकर सरकार के प्रति जबर जस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। आम जनता सीधा सवाल कर रही है कि आज खाद्यान से लेकर साग सब्जियां तक इतना ही नहीं स्वास्थ्य के लिए दवायें इतनी महंगी हो गयी है कि इसकी व्यवस्था में आम आदमी की कमर टूटती जा रही है। शिक्षा महंगी होने से बच्चे उच्च शिक्षा नहीं ग्रहण कर पा रहे हैं। इसके अलावां बेरोजगारी की समस्या से दो चार हो रहे ग्रामीण जन सरकार से सवाल कर रहे हैं

प्रेस क्लब की बैठक में बनी स्क्रीनिंग कमेटी जो सदस्यों की करेगी समीक्षा, वितरित हुआ परिचय पत्र

Image
जौनपुर।  जौनपुर प्रेस क्लब की एक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पत्रकार भवन में जिलाध्यक्ष कपिलदेव मौर्य की अध्यक्षता में की गयी जिसमें प्रेस क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को संगठन का परिचय पत्र वितरित करने के साथ ही संगठनात्मक मुद्दे पर विभिन्न निर्णय लिये गये। बैठक के अन्त में पत्रकार और शिक्षा विभाग के अधिकारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया गया । बैठक में सर्व सम्मति से एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाया गया जो पत्रकारो की छान बीन करके सदस्य बनाने का निर्णय लेगी। कमेटी की स्वीकृति के बाद ही अब कोई प्रेस क्लब का सदस्य बन सकेगा। प्रेस क्लब के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की पहचान के लिये सभी को परिचय पत्र भी वितरित किया गया है। साथ ही आगामी दिवस में उप चुनाव खत्म होने के पश्चात आचार संहिता हटाने पर प्रेस क्लब के तत्वावधान में पत्रकारिता से सम्बंधित एक बौद्धिक संगोष्ठी करने का निर्णय लिया गया है।  इस अवसर पर अध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब ने संगठन के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कल देखने को मिल रहा है कि सरकारी तंत्र एवं राजनैतिक अपने फायदे के लिए जिस मीडिय

जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी का वाराणसी में उपचार के दौरान हुआ निधन

Image
जौनपुर।  जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर सेवारत रहे गोरखपुर मूल के निवासी 50 वर्षीय प्रवीण मणि त्रिपाठी का आज वाराणसी के अपेक्स प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया है। वे कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने के कारण  अपना उपचार करा रहे थे ।एक दिन पहले पुनः जांच होने पर रिपोर्ट निगेटिव आयी थी।  बतादे यहाँ जनपद में डीआईओएस पद पर 1फरवरी 20 को कार्यभार ग्रहण किया था। अपनी कार्यप्रणाली से लोकप्रियता की उचाईयों पर पहुंच गये थे।  इनके निधन की खबर आते ही जिला प्रशासन सहित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में शोक छा गया। डीआईओएस कार्यालय तो शोक में बन्द कर दिया गया। अपनी कार्यशैली से श्री त्रिपाठी जी शिक्षा के क्षेत्र में एक सार्थक परिवर्तन कराते हुए शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने का काम किया था। बतादे प्रवीण मणि त्रिपाठी भाजपा के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी के परिवार के सदस्य रहे हैं। 

सरलता सज्जनता की प्रतिमूर्ति पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ने दुनियां को अलविदा कह दिया

Image
जौनपुर।  पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं वर्तमान में बसपा के विधायक सुखदेव,राजभर का कल रात्रि लखनऊ में निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही जनपद आजमगढ़ जौनपुर के  शुभ चिन्तकों सहित उनके विधानसभा क्षेत्र में के शोक में डूब गये है।  खबर है उनकी तबियत इधर कुछ दिनों से खराब चल रही थी लखनऊ स्थित अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था जहां पर रात्रि में उन्होंने अन्तिम सांस लिया। बतादे बसपा के शासन काल में पांच वर्षों तक विधान सभा अध्यक्ष का दायित्व पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ निभाने वाले स्व राजभर जी सभी राजनैतिक दलों की लोकप्रियता हांसिल किये थे।  स्व राजभर जी का जनपद जौनपुर से शैक्षिक जीवन से गहरा लगाव था इसलिए बड़ी संख्या में लोग उन्हें जौनपुर का मानते रहे हैं। जौनपुर के प्रबुद्ध जनो सहित समाजसेवी मीडिया के लोग साहित्यकार आदि तमाम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।