Posts

Showing posts from February 3, 2023

डेढ़ सौ रूपये घूस के लिए 32 साल बाद डेढ़ साल की सजा, जानें क्या है न्यायिक स्टोरी

Image
150 रुपये की घूस, 32 साल चला मुकदमा, अब 87 साल की उम्र में डेढ़ साल की सजा। खजब की कहांनी है सीबीआई के विशेष अदालत की, बृहस्पतिवार को रेलवे के सेवानिवृत्त क्लर्क राम नारायण वर्मा को दो अलग-अलग धाराओं में 150 रुपये की घूस के मामले में डेढ़ साल की जेल और 15 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। आरोपी ने यह घूस मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के लिए ली थी। इतने दिन की सुनवाई में आरोपी की भी मौत हो चुकी है। आरोपी राम नारायण वर्मा 1991 में लखनऊ के उत्तर रेलवे अस्पताल में क्लर्क पद पर तैनात था। उसने सेवानिवृत्त कर्मचारी इंजन ड्राइवर लोको फोरमैन रामकुमार तिवारी से मेडिकल प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर 150 रुपये की घूस मांगी थी। शिकायतकर्ता काफी गरीब था उसने किसी तरह 7 अगस्त 1991 को 50 रुपये का इंतजाम कर आरोपी को दिए। लेकिन, आरोपी ने सौ रुपये चुकाए बिना प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया। इससे परेशान पीड़ित रामकुमार तिवारी ने मामले की शिकायत तात्कालिक सीबीआई पुलिस अधीक्षक से की।  पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर शिकायतकर्ता रामकुमार तिवारी को 50-50 रुपये के दो नोट दिए। कहा कि वह घूस मांगने वाले बाबू राज

युवा समाजसेवी पं.कृष्णकांत उपाध्याय भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय स्तर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु कार्य करने वाले देश की एकमात्र संस्था भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जेड आर यू सी सी उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज रेल मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी ने जौनपुर के युवा समाजसेवी पं. कृष्णकांत उपाध्याय की रेलसेवा के प्रति रुचि को देखते हुए समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया है। क्षेत्र वासियों एवं शुभचिंतकों ने श्री उपाध्याय को बधाई देते हुए रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि की अपेक्षा की है। इस मौके पं. कृष्णकांत उपाध्याय ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह उत्तर मध्य रेलवे के रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे।

ग्राम चौपाल में डीएम ने ग्रामीणो को सरकार की योजना बताते हुए लाभ उठाने की किया अपील

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकासखंड करंजाकला की ग्राम पंचायत पालामऊ खुर्द में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।खंड विकास अधिकारी आर.डी. द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में 59 लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन, 35 को विधवा एवं 17 को दिव्यांग पेंशन दिया जा रहा है। अंत्योदय के 38 एवं पात्र गृहस्थी के 243 राशन कार्ड धारक है। 2011 कि सूची में जितने लोगों का नाम था उनको आवास दे दिया गया। जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन पात्र लोगों का नाम अभी छूट गया है उनका नाम दर्ज कराते हुए शासन के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में लाभ दिलाने का कार्य करें।जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत में कुम्हार बस्ती एवं हरिजन बस्ती में नाली बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने लेखपाल को निर्देशित किया कि गांव के सभी भूमि विवाद को प्राथमिकता पर निपटाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ग्रामवासी विद्युत का कनेक्शन अनिवार्य रूप से ले ले। जल जीवन मिशन के तहत निःशुल्क कलेक्शन दिया जा रहा है जल्द से जल्द सभी ग्रामवासी कनेक्शन ले ले। उन्होंने सभी ग्राम वासियो

सरकार के सराहनी कदम से विद्यार्थी गदगदप्रशिक्षण कार्यक्रम पर बोले, पीयू के विद्यार्थी

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका विषय था वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी: अवसर और आयाम।  इस मुद्दे पर प्रशिक्षण लेने आये विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई। सरकार इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु उन्हें कुशल बनाने का प्रयास कर रही है। नए नए उद्यम और विचार छात्रों द्वारा सामने आ रहे है। - मधुमिता सिंह सरकार के प्रोग्राम्स से ऐसा लगता है कि सरकार युवाओं के विकास के लिए चिंतित है हम युवाओं का भी कर्तव्य है कि देश के विकास में अपना सकारात्मक योगदान दें। - खुशी सिंह इस तरह का प्रयास जिससे कि प्रदेश में निवेश की मात्रा बढ़ेगी और युवाओं में रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो रहे है यह देश को निश्चित ही विकास की ओर अग्रसर करने के संकेत है। - नेहा गुप्ता तकनीकी के साथ-साथ मानविकी के छात्रों को प्रशिक्षण मिलना छात्रो के लिए बहुत सुनहरा अवसर है। इससे हमलोग को भी अपनी कुश

विद्यार्थी अर्थव्यवस्था में करें सहयोग : प्रो. विष्णु दत्त पांडेय

Image
सरलीकरण नीति से प्रदेश में व्यापार का माहौल : सत्यप्रकाश पटेल विद्यार्थी उत्तर प्रदेश सहित भारत की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करने में दे अपना योगदान : जिलाधिकारी जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसका विषय था वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी, अवसर और आयाम। यह कार्यक्रम यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के संदर्भ में किया जा रहा है।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर विष्णु दत्त पांडेय ने कहा कि सरकार की मशा है कि पूंजी निवेशकों और विद्यार्थियों के बीच संवाद हो, ताकि विद्यार्थी आर्थिक विकास की धारा में सहयोग कर सकें। उत्तर प्रदेश सरकार का यह अनुमान है कि इस ग्लोबल समिट में 2 लाख करोड़ का निवेश आएगा। निवेशक द्वारा निवेश करने के लिए आवश्यक है सुशासन का होना। इस मामले में उत्तर प्रदेश देश में गुड गर्वनेंस का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मंशा न केवल तकनीकी और विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए अपितु मानविकी के व

डीएम की चेतावनी एनएफएसए की उठान 10 के भीतर नहीं हुई तो होगी कार्रवाई

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जनसुनवाई कक्ष में परिवहन ठेकेदारों के साथ बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एन.एफ.एस.ए.) के खाद्यान की उठान की समीक्षा करते हुए परिवहन ठेकेदारों को बताया कि जनवरी महीने का एन.एफ.एस.ए. के उठान 10 दिन के भीतर नही हुआ तो मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि गाड़ियों की संख्या 100 करें और शासन के मंशा के अनुरूप उठान कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सम्बंधित उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिया कि गाड़ियों की मॉनिटरिंग करें।जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही एवं डिप्टी आरएमओ नृपंजय पाठक को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।

जौनपुर के एसपी सहित यूपी के 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, अजय पाल शर्मा बने एसपी जौनपुर देखे सूची

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है इस तबादले में जनपद जौनपुर भी प्रभावित रहा जनपद के एसपी अजय कुमार साहनी का तबादला करते हुए सहारनपुर का डीआईजी बना दिया गया है। डा अजय पाल शर्मा पुलिस मुख्यालय लखनऊ 112 से जौनपुर के नये एसपी बना दिये गये। इनके बारे में खबर है कि अपराधियों के सबसे बड़े शत्रु माने जाते है यानी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाते है । इसके साथ ही कमलेश दीक्षित बने एसपी रूल्स एंड मैनुअल।शिवहरी मीणा बने एसपी साईबर क्राईम लखनऊ।अनंतदेव बने डीआईजी रेलवे प्रयागराज।पवन कुमार बने एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ। सभी स्थानांतरित आईपीएस अधिकारियों की सूची निम्नवत है।

अब फिर ढीली होगी यात्रियों की जेब, बढ़ेगा रोडवेज बस का किराया

Image
जौनपुर। परिवहन निगम की बसों से सफर करने वालों की जेब अब और ढीली होगी। क्योंकि 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए में इजाफा करने का फैसला लिया गया है। जिले में अभी किराया बढ़ा तो नहीं है, लेकिन जल्द ही बढ़ने की उम्मीद है। यदि किराया बढ़ा तो जौनपुर से वाराणसी जाने वालों की जेब पर 16 रुपये का और भार बढ़ेगा। इस रूट पर अभी दिसंबर में ही 10 रुपये किराया बढ़ाया था। यानी तीन महीने के भीतर किराये में वृद्धि 26 रुपये की हो जाएगी। परिवहन निगम से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि रोडवेज बसों की खस्ताहाल स्थिति को सुधारने के लिए किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पहले एक रुपये पांच पैसे प्रति यात्री किराया वसूल किया जाता था, अब इसे एक रुपये 30 पैसे करने का निर्णय हुआ है। बढ़ी हुई दरें फरवरी के दूसरे सप्ताह से लागू होने की उम्मीद है। डिपो से संचालित होने वाली बसों का भी किराया बढ़ेगा। किराया बढ़ने पर सबसे ज्यादा जेब ढीली जौनपुर से वाराणसी जाने वालों की जेब पर पड़ेगी। क्योंकि यहां अभी हाल ही में टोल प्लाजा सिरकोनी की वजह से दस रुपये प्रति यात्री किराया बढ़ाया गया था। इससे रोडवेज