Posts

Showing posts from April 29, 2021

कोरोना महामारी के चलते अब 29 मई इन ट्रनो को रेलवे बोर्ड ने किया रद्द

Image
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के चलते रद्द की गई  ट्रेनों की तारीख को 29 मई तक बढ़ा दिया हैं. यानी जो ट्रेनें पहले रद्द की गई थी, वो फिलहाल नहीं चलेंगी. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने यात्री की कम संख्या को देखते हुए ये फैसला किया है. सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.  ये ट्रेनें रहेंगी कैसिंल 01131 दादर-साईंनगर शिरडी ट्राई-वीकली स्पेशल 10 अप्रैल 2021 और 01132 साईंनगर शिरडी-दादर ट्राई वीकली 11 मई 2021 तक कैंसिल रहेगी. 01404 कोल्हापुर-नागपुर बाई वीकली स्पेशल 10 मई 2021 और 01403 नागपुर-कोल्हापुर बाई वीकली स्पेशल 11 मई 2021 तक रद्द रहेगी. 02239 पुणे-अंजनी वीकली स्पेशल 15 मई 2021 और अंजनी-पुणे वीकली स्पेशल 16 मई 2021 तक नहीं चलेगी. 02117 पुणे-अमरावती वीकली स्पेशल 12 मई 2021 और 02118 अमरावती-पुणे वीकली स्पेशल 13 मई 2021 तक रद्द रहेगी. 02036 नागपुर-पुणे ट्राई-वीकली स्पेशल 15 मई 2021 और 02035 पुणे-नागपुर ट्राई वीकली स्पेशल 13 मई 2021 तक कैंसिल रहेगी. 0113

मतगणना: प्रशिक्षण में अनुपस्थिति कर्मचारी स्पष्टीकरण दे अन्यथा होगा मुकदमा दर्ज,908 कर्मी अनुपस्थिति

Image
जौनपुर। पंचायत निर्वाचन-2021 के मतगणना हेतु कार्मिकों को प्रशिक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह एवं मास्टर ट्रेनर सुनील कुशवाहा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में कुल 9200 कार्मिकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य था। 28 एवं 29 अप्रैल के प्रशिक्षण में कुल 908 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए हैं। अनुपस्थित मतगणना कार्मिकों में 272 गणना पर्यवेक्षक, 241 गणना सहायक प्रथम, 221 गणना सहायक द्वितीय, 174 गणना सहाय तृतीय अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया  है कि अपने अनुपस्थित के विषय में कार्मिक प्रभारी को कल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ की जाएगी।

प्राइवेट चिकित्सको की राय जनपद वासी संक्रमण रोकने में अपनी सहायता खुद करें, डीएम के साथ बैठक कर दिया सुझाव

Image
जौनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन के साथ बैठक करके वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न होने वाली स्थिति के बारे में तथा महामारी के संबंध में अपनी राय रखा है। सभी चिकित्सकों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया की कोरोना महामारी और कोरोनावायरस संक्रमण के संबंध में जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है। क्योंकि प्रायः यह देखा जा रहा है कि जनता पैनिक होकर आवश्यकता न होने के बाद भी चिकित्सालयों के चक्कर काट रहे हैं एवम भर्ती हो रहे हैं। चिकित्सकों ने यह निर्णय भी लिया कि इस क्रम में दैनिक समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के द्वारा इस संक्रमण को रोकने के संबंध में जनता को उचित सलाह दिया जाए। इस क्रम में यह बताया गया की महामारी जो अपने भयंकर रूप में है, इससे सभी को सचेत रहने की आवश्यकता तो है किंतु व्यर्थ में पैनिक होने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है। सभी जनपद वासियों को इस संक्रमण को रोकने में अपनी सहायता करने की आवश्यकता है। चिकित्सकों ने जनपदवासियों से आवाहन किया की बीमारी से डरकर व्यर्थ में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं ह

दो मई विकास खण्ड मुख्यालयों पर सुबह 06 बजे से इन व्यवस्थाओं के साथ शुरू होगी गणना - डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत ) मनीष कुमार वर्मा ने अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना 26 मार्च 2021 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 संपन्न कराए जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसमें सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पदों की मतगणना 02 मई 2021 को संबंधित विकासखंड मुख्यालय पर निर्धारित ग्राम सभा केंद्रों पर प्रातः 6:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक संपन्न कराई जाएगी।  मतगणना न्याय पंचायतवार निर्धारित कक्ष में की जाएगी। प्रत्येक न्याय पंचायत में 04 मतगणना टेबल लगाए जाएंगे। एक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक एवं 03 गणना सहायक तथा एक अतिरिक्त गणना सहायक की तैनाती की जाएगी। अतिरिक्त गणना सहायक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी होगा। मतगणना हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी 12-12 घंटे की दो शिफ्ट में लगाई गई है। मतगणना का कार्य सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है तथा आदेशित किया जाता है कि

राज कालेज के सेवानिवृत्त शिक्षाविद डॉ मातवर मिश्र नहीं रहे

Image
                     जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर में शिक्षा शास्त्र विभागाध्यक्ष रहे एवं  पूर्वांचल ग्रुप्स आंफ कालेज के संस्थापक डॉ मातवर मिश्र ने वृहस्पतिवार प्रातः चार बजे इहलोक को त्याग दिया। लगभग अस्सी वर्षीय डाॅ मिश्र अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध तीन संस्थाओं का निर्माण कर ग्रामीणों को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास किया था। अपने पैतृक गांव रानी की सराय, आजमगढ में विद्यालय  स्थापित किया है।              राज महाविद्यालय के प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं, गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने निधन की खबर सुनते ही संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति एवं परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना किया है। शोक व्यक्त करते हुए प्राचार्य कैप्टन (डॉ) अखिलेश्वर शुक्ला ने कहा कि "मैं जब नियुक्ति प्राप्त किया था तो डॉ मिश्र द्वारा मेरे स्वागत में  एक भव्य समारोह आयोजित किया गया था। यह संयोग हीं कहिए कि गत वर्ष 2020 में अपने यहां बुला कर पुनः एक भव्य आयोजन कर मुझे एवं डॉ महावीर

पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने व्यक्त किया शोक संवेदना

Image
जौनपुर। जनपद में सी न्यूज के पत्रकार एवं जौनपुर प्रेस क्लब के सदस्य शशि कान्त मौर्य की मात एवं शोसल वर्कर हिरावती देवी 65 साल का आज सुबह अचानक निधन हो गया है। निधन का कारण तो स्पष्ट नहीं हो सका लेकिन विगत चार पांच दिनों से वह बीमार चल रही थी आज अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी और जब तक चिकित्सक के पास पहुंचते उनकी सांसे थम गयी थी।  पत्रकार के माता के निधन जौनपुर प्रेस क्लब ने पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, महामंत्री शम्भू नाथ सिंह, उपाध्यक्ष गण बृजेश यदुबंशी, फूल चन्द यादव, कोषाध्यक्ष आशीष पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दूबे,राजेश श्रीवास्तव, राज कुमार सिंह, रामजी जायसवाल, सम्पादक मंडल के अध्यक्ष राकेश कान्त पाण्डेय, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पूर्व अध्यक्ष हसनैन कमर दीपू, मो अब्बास, मनीष श्रीवास्तव, दीपक सिंह रिन्कू, मंगला प्रसाद तिवारी, छोटे लाल राजपूत, अरूण कुमार श्रीवास्तव,डा लल्लन मौर्य,  वीरेन्द्र पाण्डेय, आदि ने अ

जौनपुर जिला अस्पताल गेट पर तड़पते मरीजों की फोटोज बता रही है व्यवस्था का सच

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण कोरोना लेकर प्रदेश सरकार के मुखिया भले ही रोज एक शख्स आदेश निर्गत कर रहे हैं कि इस महामारी से प्रदेश की जनता को बचाया जा सके। लेकिन अधिकारी अथवा सरकार के अधीन प्रशासनिक तंत्र मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करने के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। जिसके कारण कोरोना संक्रमण लोगों को असामयिक मौत मुंह लगातार डाल रहा है।  यहां बतादे कि बीते 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लखनऊ में अपनी टीम 11 के साथ बैठक कर आदेश जारी किया है कि सरकारी अथवा निजी अस्पतालों में मरीजों की भर्ती के लिये नोडल अधिकारी व्यवस्था देखेंगे। साथ ही यह भी कहा है कि सरकारी अस्पतालों के बाहर अगर मरीजों को आक्सीजन लगा पाया गया तो सीधे डीएम और सीएमओ जिम्मेदार ठहराये जायेगे। इसकी मानीटरिंग मुख्य सचिव के द्वारा की जायेगी।  मुख्यमंत्री के इस आदेश के पालन का सच जानने के लिए जनपद जौनपुर के जिला अस्पताल में सच खबरें की टीम पहुंची तो वहां का नजारा देख आश्चर्य चकित रही कि सीएम के आदेश का पालन यहां नहीं हो रहा है। मरीज अस्पताल के बाहर पोर्टिको में आक्सीजन लगाये जीवन मौत के बीच स

कोरोना कहर से मरीजों को बचाने हेतु सपा विधायकों ने दिया रूपये 25-25 लाख

Image
जौनपुर। कोरोना संक्रमण से आम जन मानस के मरीजों के उपचार हेतु समाजवादी पार्टी के विधायक गण शैलेंद्र यादव ललई शाहगंज,   जगदीश सोनकर मछली शहर, लकी यादव मल्हनी ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए  स्वास्थ्य विभाग को विधायक निधि से  25 - 25 लाख रुपया देने की स्वीकृति पत्र जिलाधिकारी को दिया है। बता दें कि इस धनराशि से कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बेड और आक्सीजन की व्यवस्था किया जाये।  सपा विधायकों ने कहा कि इस बीमारी से जिस तरह जौनपुर की जनता ऑक्सीजन बेड के लिए तड़प तड़प के मरने पर विवश है वही जनता को सही स्वास्थ सुविधा मुहैया हो सके इसके लिए उन्होंने अपने विधायक निधि से यह  कार्य करके यह साबित कर दिया कि जनता के दुख दर्द को समझा और जनता का सही इलाज हो सके उनको बेड और ऑक्सीजन की कमी ना हो सके। बता दें कि जब  कोरोनावायरस का प्रथम चरण जब आया था तो शाहगंज के विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने प्रदेश के सर्वप्रथम  विधायक थे जिन्होंने अपने विधायक निधि धन आवंटन कर उत्तम स्वास्थ्य के लिए सराहनीय पहल किया था जो एक मिसाल बना और प्रदेशभर के जन प्रतिनिधियों ने यह आइडियल मानकर अ

सरकार का आदेश अब तीन दिन का वीकेन्ड लाक डाऊन

Image
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इसके कहर को कम करने के लिए प्रदेश सरकार ने अब सप्ताह में तीन दिन का लाक डाऊन करने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी कर दिया है। आदेश का पालन पूरे प्रदेश के जनपदों को  पालन करना होगा।  सरकारी आदेश के तहत लाक डाऊन अब शुक्रवार की रात से मंगलवार की सुबह 07 बजे तक प्रभावी रहेगा। खबर है कि आदेश के अनुपालन हेतु सभी जनपदों को सूचित कर दिया गया है।  

गुरूवार शुक्रवार को कोई लाक डाउन नहीं है बाज़ार की भीड़ रोकने के लिए कुछ दुकानें रहेंगी बन्द

Image
जौनपुर। कुछ लोग शोसल मीडिया पर चार दिन के लाक डाउन की खबरें चला रहे हैं यह महज एक अफवाह है जनपद प्रशासन के स्तर से चार दिन के किसी भी तरह के लाक डाउन का सरकारी आदेश नहीं जारी किया गया है। लाक डाउन केवल दो दिन शनिवार और रविवार को ही शासन के आदेशानुसार रहेगा।  यहां बता दे कि बाजारों की भीड़ कम करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा व्यापारी संगठनों से बात कि गया और तय किया गया कि बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को भी रोस्टर के तहत आधी दुकानें जो दैनिक जीवन के लिए जरूरी है खोली जाये और ऐसी दुकानें जो दैनिक जीवन से अलग हो उन्हें बन्द कर बाज़ार की भीड़ को कम करते हुए कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ कर इसके बढ़ते प्रभाव को रोका जा सकता है।  प्रशासनिक इस व्यवस्था को कुछ लोग लाक डाउन का नाम देकर व्यापारीयों को गुमराह कर रहे हैं इससे सावधान रहने की जरूरत है। साथ कोरोना से बचने के लिए भीड़ को कम करने की जरूरत है जिसमें हर जनपद वासी को सहयोग करना चाहिए। 

आईएएस एसोशियेशन के चेयरमैन दीपक त्रिवेदी का कोरोना से हुआ निधन

Image
यूपी के सीनियर आईएएस अधिकारी दीपक त्रिवेदी का आज गुरुवार को कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। वह लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में उनका उपचार चल रहा था। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मूलत: राजस्थान के भरतपुर के निवासी दीपक त्रिवेदी की सेवा का कार्यकाल 30 अप्रैल 21 को समाप्त होना था। रिटायरमेंट से एक दिन पहले ही उनका निधन हो गया। दीपक त्रिवेदी यूपी IAS एसोसिएशन के चेयरमैन भी थे।

सीएम योगी हुए शख्तः मरीज को बेड नहीं मिलने पर डीएम सीएमओ होंगे जिम्मेदार

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि प्रदेश के किसी भी जिले में सरकारी या निजी अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन लगाए मरीज मिले तो डीएम और सीएमओ जवाबदेह होंगे। किसी भी गंभीर मरीज को बेड मिलने में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय इस पर लगातार नजर रखेगा। राजधानी समेत कई जिलों में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती न किए जाने की मिल रही सूचनाओं को सीएम ने काफी गंभीरता से लिया है। टीम-11 की बैठक में उन्होंने सभी जिलों में सेक्टर प्रणाली लागू कर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करने के निर्देश दिए हैं। संबंधित क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट अस्पतालों पर नजर रखेंगे। अगर कहीं मरीजों को भर्ती कराने में दिक्कत आ रही है तो बेड दिलाने में मदद करेंगे।  उन्होंने कहा जरूरत ऑक्सीजन की हो, वेंटिलेटर की हो अथवा जीवनरक्षक दवाओं की, तत्काल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। बेड आवंटन और डिस्चार्ज पॉलिसी प्रभावी ढंग से लागू कराया। उन्होंने चेताया कि किसी भी जिले में शासनादेशों का उल्लंघन पाया गया तो संबंधित डीएम और सीएमओ पर कार्रवाई की जाएगी।

एक और सरकारी तेल कम्पनी का प्राइवेटाईजेशन करने की तैयारी में है सरकार

Image
केंद्र सरकार अब एक और सरकरी कंपनी के निजीकरण की तैयारी में है. वित्‍त वर्ष 2020-21 के दौरान कच्‍चे तेल व प्राकृतिक गैस आउटपुट में कमी के बाद पेट्रोलियम मंत्रालय एक बार फिर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की कुछ हिस्‍सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है. यह तीसरी बार है जब मोदी सरकार ओएनजीसी के ऑयल एंड गैस फील्‍ड्स और इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर के कुछ हिस्‍से को बेचकर उत्‍पादन बढ़ाने पर जोर देना चाहती है. इसी महीने की शुरुआत में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने देश की इस सबसे बड़ तेल व गैस उत्‍पादक कंपनी को लेटर लिखकर कहा है कि वो अपने ऑयल फील्‍ड्स को प्राइवेट फर्म्‍स को बेच दे. इससे विदेशी पार्टनर्स को भी KG बेसिन में मौका मिलेगा. मंत्रालय की ओर से भेजे गए इस लेटर में कुछ मौजूदा इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर के साथ-साथ ड्रिलिंग व अन्‍य सेवाओं को भी मोनेटाइज करने की बात कही गई है. पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से ओएनजीसी चेयरमैन को भेजे गए इस लेटर में 7 बिंदुओं का जिक्र है. अगले दो साल में उत्‍पादन बढ़ाने का लक्ष्‍य सरकार चाहती है कि ओएनजीसी वित्‍त वर्ष 2023-24 तक अपने तेल व गैस उत्‍प