कोरोना महामारी के चलते अब 29 मई इन ट्रनो को रेलवे बोर्ड ने किया रद्द
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के चलते रद्द की गई ट्रेनों की तारीख को 29 मई तक बढ़ा दिया हैं. यानी जो ट्रेनें पहले रद्द की गई थी, वो फिलहाल नहीं चलेंगी. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने यात्री की कम संख्या को देखते हुए ये फैसला किया है. सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. ये ट्रेनें रहेंगी कैसिंल 01131 दादर-साईंनगर शिरडी ट्राई-वीकली स्पेशल 10 अप्रैल 2021 और 01132 साईंनगर शिरडी-दादर ट्राई वीकली 11 मई 2021 तक कैंसिल रहेगी. 01404 कोल्हापुर-नागपुर बाई वीकली स्पेशल 10 मई 2021 और 01403 नागपुर-कोल्हापुर बाई वीकली स्पेशल 11 मई 2021 तक रद्द रहेगी. 02239 पुणे-अंजनी वीकली स्पेशल 15 मई 2021 और अंजनी-पुणे वीकली स्पेशल 16 मई 2021 तक नहीं चलेगी. 02117 पुणे-अमरावती वीकली स्पेशल 12 मई 2021 और 02118 अमरावती-पुणे वीकली स्पेशल 13 मई 2021 तक रद्द रहेगी. 02036 नागपुर-पुणे ट्राई-वीकली स्पेशल 15 मई 2021 और 02035 पुणे-नागपुर ट्राई वीकली स्पेशल 13 मई 2021 तक कैंसिल रहेगी....