Posts

Showing posts from July 29, 2022

बेखौफ अपराध: सात साल के बच्चे के साथ दुष्कर्म, तहरीर के आधार पर आरोपी की तलाश जारी

Image
जौनपुर। जिले के थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र स्थित एक गांव में सात साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी नाबालिग है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।  गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार शाम एक सात वर्षीय बच्चा अपने घर के बरामदे में अकेले सो रहा था। परिजन दूसरे कार्य में व्यस्त थे। तभी पड़ोस का रहने वाला एक नाबालिक घर में घुस गया। आरोप है कि चारपाई पर सो रहे बच्चे के साथ जबरदस्ती करने लगा। बच्चे ने रोना-चिल्लाना शुरू किया तो आरोपी भाग निकला। बच्चे को परिजन एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसका उपचार कराया गया। पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ तहरीर दी।  थानेदार विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। आरोपी की तलाश की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी। 

किसी भी संस्था की प्रगति उससे जुड़ने वाले व्यक्ति और उद्देश्य से होती है -सुशील कुमार उपाध्याय

Image
  जौनपुर। आचार्य कौटिल्य विचार प्रगतिशील मंच उत्तर प्रदेश की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कहा किसी भी संस्था की प्रगति उससे जुड़ने वाले व्यक्तियों और संस्था के उद्देश्यों से होती है। यह बैठक खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के जनपदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर आयोजित की गयी थी। उन्होंने कहा कि आकौविप्रम के द्वारा समाज मे संगोष्ठियों और सदस्यों के सम्पर्क के माध्यम से धर्म ग्रंथो की सही जानकारी दी जाय।  आचार्य कौटिल्य विचार, प्रगतिशील मंच की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि  जनपद जौनपुर की प्रत्येक विधानसभा में अगस्त माह में कम से कम 1000 सदस्य बनाया जाय और प्रबुद्ध समाज के युवा वर्ग में भगवत_गीता के प्रति श्रद्धा और आकर्षण हो इसके लिए संस्था द्वारा संगोष्ठीयों का आयोजन किया जाय। उसी क्रम में आकौविप्रम द्वारा पहली संगोष्ठी अगस्त माह जनपद जौनपुर में आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आजादी के अमृत महोत्सव में 15 अगस्त तक देश के प्रत्येक घर पर तिरंगा झंडा लगाने का आवाह्न किया है जिसम

माध्यमिक शिक्षक संघ के विद्यालयी इकाई का चुनाव अवधेश कुमार सिंह अध्यक्ष और ताहिर मंत्री बने

Image
जौनपुर। प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के विद्यालय इकाई सहकारी इंटर कॉलेज मिहरांवा में शाखा इकाई का निर्वाचन चुनाव अधिकारी वरिष्ठ प्रवक्ता रघुवीर रजक तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवशंकर यादव की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें अवधेश कुमार सिंह को अध्यक्ष तथा मोहम्मद ताहिर को मंत्री निर्वाचित घोषित किया गया। शाखा में दिनेश यादव एवम राजकुमार को उपाध्यक्ष तथा तेजबहादुर को संयुक्त मंत्री,देवेंद्रनाथ को कोषाध्यक्ष,शांतिलाल को आय व्यय निरीक्षक, पंकज कुमार मीडिया प्रभारी,गृजेश वर्मा,अशोक राम,पूजा यादव, सुधा गुप्ता,दिनेश कुमार सरोज, डा.संतोष कुमार सिंह,विनय तिवारी जिला प्रतिनिधि  निर्वाचित घोषित किए गया। जनपद उपाध्यक्ष  एवम् शाखा के संरक्षक राजेश यादव वरिष्ठ शिक्षक सुभाष चंद्र उपाध्याय ने नवगठित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।  जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह तथा जिलामंत्री प्रमोद कुमार सिंह ने नवगठित कार्यकारिणी को अपनी बधाई दी तथा उम्मीद व्यक्त किया कि अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्यालय इकाई जनपद जौनपुर के संगठन को  मजबूती के

सपा नेता एवं बाहुबली विधायक को अभी कुछ समय और जेल में बिताना होगा, जानें क्या है कोर्ट का आदेश

Image
सपा नेता एवं बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को अब कुछ समय तक जेल की सीखचों के अन्दर ही रहना होगा ऐसा न्यायालय के आदेश से स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है। गुरूवार को न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। दो मामलों में उनकी जमानत मंजूर कर ली गई तो वहीं एक मामले में जमानत अर्जी को न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। बाहुबली विधायक पर कुल सात मुकदमे चल रहे हैं। आजमगढ़ के फूलपुर पवई सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व सांसद रमाकांत यादव पर वर्तमान में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। 1998 के लोकसभा चुनाव के बाद अंबारी चौराहे पर रमाकांत व अकबर अहमद डंपी समर्थकों के बीच फायरिंग हुई थी। इस मामले में एनबीडब्लू जारी हुआ था। जिसमें जमानत के लिए रमाकांत यादव तीन-चार दिन पूर्व कोर्ट में हाजिर हुए थे। कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था।  रमाकांत यादव के वकील आद्या शंकर मिश्रा ने पुन: जमानत के लिए अर्जी लगायी थी। जिसमें पेशी पर पूर्व सांसद व बाहुबली विधायक रमाकांत यादव अदालत में पेशी पर आए थे। रमाकांत यादव के वकील ने बताया कि वर्तमा

उद्योग बन्धु की बैठक में सीडा की समस्याओ को लेकर चर्चा,जानें क्या हुआ निर्देश

Image
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु/सीडा उद्योग बंधु/व्यापार बन्धु व्यापार सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मछलीशहर ने अवगत कराया कि सीडा सतहरिया में जर्जर पोल एवं तार बदलने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में सीडा उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया है कि 2.00 बजे के बाद ए0सी0 बस नहीं रुकती है और न ही कोई परिवहन के कर्मचारी रहते हैं जिस पर अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन लखनऊ को सीडा बस स्टैंड पर ए0सी0 बसों के ठहराव हेतु पत्र जारी किया गया है। बैठक में सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अंर्तगत सीसीटीवी कैमरा एवं 100 कुशन वाली कुर्सी लगाए जाने के संबंध में चर्चा हुई। न्यायालय में लंबित वाद के संबंध में रिस्टोरेशन चार्ज को 45 प्रतिशत से 10 प्रतिशत हेतु बोर्ड में बैठक में स्वीकृति के उपरांत सुलझाया जाएगा।       उपायुक्त राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी पंजीयन अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया

वोटर कार्ड से आधार लिंक करने हेतु राजनैतिक दलो के साथ बैठक में दिये गये यह निर्देश

Image
जौनपुर। जिलानिर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, स्वीप, सोशल मीडिया वाले के साथ आधार नंबर एकत्र किए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने बताया कि जुलाई 2022 तक संबंधित कार्मिकों को प्रशिक्षण, 01 अगस्त से 31 दिसम्बर 2022 तक आधार नंबर एकत्रीकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रमों एवं घर-घर सर्वे किया जाएगा। घर घर सर्वे करते हुए बीएलओ मतदातओं से आधार की फोटो कॉपी एकत्र करेंगे जिससे आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करा जाएगा, इसके अलावा गरुण एप वोटर हेल्पलाइन व एनवीएसपी एप के माध्यम से मतदाता स्वंय भी अपने मोबाइल से अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है। 07 अगस्त 2022 एवं 21 अगस्त 2022 रविवार को आधार नंबर एकत्रीकरण हेतु बूथ स्तर पर विशेष अभियान की तिथियां तय की गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 01 अगस्त को मुख्यालय व तहसील/ विधानसभा क्षेत्र स्तर के कॉलेज/स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि मतदाता

साइबर क्राइम के अपराधियों से सावधान,ऐसे किया जा रहा है शोषण, लोक लाज के डर से मौत की खबरें

Image
इन दिनो शोसल मीडिया पर साइबर का एक नया अपराधिक खेल शुरू हो गया है इस खेल में साइबर अपराधी युवा बुजुर्ग सभी को फंसा कर आर्थिक शोषण कर रहे है ऐसे तत्वो से सावधान रहने की जरूरत है। एक नया मामला जनपद सीतापुर से सामने आया है जहां पर हनी ट्रैप में फंसे किशोर ने बदनामी के डर से जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। खबर है कि साइबर जालसाज क‍िशोर की आपत्‍त‍िजनक फोटो लेकर उसे फंसाया और स्‍वजनों से पैसों की ड‍िमांड कर रहा था। लोकलाज के भय से क‍िशोर ने आत्‍महत्‍या कर ली। चाचा ने आरोपित का नंबर पुलिस को देते हुए तहरीर दी है।  मामला मानपुर के इटदहा का है। जिला अस्पताल आए इटदहा के कुलदीप पुत्र हरिशंकर चौरसिया ने बताया कि उनका भतीजा पीयूष बिसवां के एसजेडी कालेज में पढ़ता है। गुरुवार को वह कालेज गया था। इसी बीच मेरे नंबर पर एक काल आई और कहा कि लड़के का एक वीडियो है। उसमें एक लड़की भी है। फोन करने वाले ने 3.50 लाख रुपयों की मांग की। रुपये न देने पर फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। कुलदीप के बयान के अनुसार अनजान फोन के बाद उन्होंने भतीजे को फोन कर घर को आने को कहा। बदनामी

सपा के जिला सचिव के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया दु:ख

Image
जौनपुर। समाजवादी के जिला सचिव स्व.रिजवान हैदर राजा के निधन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके पिता कैश अली को अपना पत्र भेजते हुए राजा के निधन पर अपनी शोक संवेदना  प्रकट करते हुए गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि 16 जुलाई को रिज़वान हैदर का निधन कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के चलते हो गया था। दु:ख की इस घड़ी में मैं और मेरी पूरी पार्टी उनके परिवार वालों के साथ खड़ी है। रिजवान हैदर राजा ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे है साथ ही जिला सचिव के पद पर रहते हुए उन्होंने पार्टी का जनाधार बढ़ाया और सभी के दु:ख सुख में शामिल होते रहे हैं। उनक ा निधन पार्टी के लिए बहुत ही दु:खद रहा है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना किया है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिलने के साथ साथ पूरे परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भी पत्र के माध्यम से अपने जिला सचिव के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए परिजनों को अपनी शोक संवेदना प्रकट किया है।

निरंतर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है- हिमांशू नागपाल आईएएस

Image
जौनपुर। निरंतर कठोर परिश्रम करने वाला विद्यार्थी निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करता है। आजकल देखा जा रहा है कि विद्यार्थी परीक्षा निकट आने पर ही पढ़ाई करते हैं किंतु जो विद्यार्थी निरंतर पढ़ाई में सन्नद्ध रहते हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलती है। निरंतर परिश्रम सफलता की कुंजी है।" उक्त उद्गार स्थानांतरित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल (आईएएस) ने तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता एवं सुनिश्चयन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित विद्यार्थियों हेतु प्रेरणात्मक उद्बोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है। आवश्यकता है उसे संभव बनाने के लिए सकारात्मक विचार और उसके अनुसार परिश्रम की। कालेज के प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने कहा कि कालेज में ऐसे प्रेरणात्मक उद्बोधन की श्रृंखला प्रारंभ की गई है। इस श्रृंखला के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह में एक विशिष्ट व्यक्ति का व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। महाविद्यालय में इस वर्ष नैक द्वारा निरीक्षण होने वाला है। इसके लिए भी आंतरिक तैयारी चल रही हैं। उन्होंने कहा कि परिश्रम एक

डीएम ने अनुपस्थित चिकित्सको से मांगा स्पष्टीकरण,दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, ओपीडी रजिस्टर, दवा स्टॉक देखा। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में दो चिकित्सक अनुपस्थित मिले जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों चिकित्सकों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।  उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, लेबर रूम, मेडिकल स्टोर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएचसी पर सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध मिली और उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय दुबे को निर्देश दिया कि बाहर की दवा नहीं लिखी जानी चाहिए।  उन्होंने कहा कि यदि कोई दवा जो सीएचसी पर उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला मुख्यालय से मंगवा लिया जाए। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि जितने भी मरीज सीएचसी पर इलाज कराने आ रहे हैं यदि उनका आयुष्मान कार्ड बना है तो उनका इलाज उसी कैटेगरी में किया जाए। लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान स्थिति संतोषजनक पाई गयी। उन्होंने पाया कि कल कुल 8 डिलीवरी हुई थी। जिलाधिकारी द्वारा लेबर रूम में भर्ती मरीज सुनीता एव

शहीदों को समर्पित मार्ग विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत- प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को  परिसर के मार्गों पर शहीदों के नाम पर लगे शिलापट्ट पर पहुँचकर विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें नमन किया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने मुख्य द्वार के समीप शहीद मातादीन,बल्लू राम और बांके  मार्ग की शिलापट्टिका पर पुष्प अर्पित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जौनपुर  एवं देश के अन्य स्थानों के शहीदों की याद में एक दशक पूर्व ही विश्वविद्यालय के मार्गों का नामकरण किया गया था. यह मार्ग विद्यार्थियों को पग- पग पर शहीदों के त्याग और बलिदान की याद दिलाते है। मार्गों का नामकरण शहीदों के नाम करने  पर तत्कालीन कुलपति प्रो. सुन्दर लाल का भी  उन्होंने आभार व्यक्त किया।   उन्होंने शहीद मातादीन के बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने ही मंगल पाण्डेय में स्वतंत्र भारत के लिए क्रांति की भावना पैदा  की थी.  इसके साथ ही  रामानंद रघुराई, बल्लू राम, बांके, ऊदा देवी, मक्का पासी, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के अदम्य शौर्य को नमन किया. कुलपति ने देश की सरहदों पर लड़ने वाले

विकास खण्ड रामपुर प्रमुख के सदस्य गण कड़ी सुरक्षा और गहमा गहमी के साथ लाये अविश्वास प्रस्ताव

Image
जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड रामपुर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। वर्तमान ब्लाक प्रमुख नीलम सिंह है जिनके खिलाफ राहुल सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। मजेदार बात यह है कि अविश्वास प्रस्ताव दिये जाने के समय डीएम ऑफिस के सामने जमकर लात -घूंसे भी चले। सरकारी तंत्र कोई विधिक कार्यवाई नहीं किया हा पूरे घेरे  बन्दी के साथ बीडीसी सदस्य लाये गये थे। काफी समय तक डीएम ऑफिस के सामने हड़कंप की स्थिति बनी रही। डीएम कार्यालय में मौजूद अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रामप्रकाश ने अविश्वास लाने का कारण पूछा। इस दौरान बीडीसी सदस्य अविश्वास लाने के कारण तक स्पष्ट  नहीं  कर  सके।  हलांकि 56 बीडीसी के हस्ताक्षर प्रस्ताव पर तस्दीक हुए है। खबर  है कि रामपुर ब्लाक में अविश्वास प्रस्ताव का खेल विगत 15 दिन पहले शुरू हुआ। वर्तमान में रामपुर ब्लाक में 99 बीडीसी हैं। ब्लाक प्रमुख के चुनाव में प्रत्याशी नीलम सिंह ने 55 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल सिंह को 44 वोट मिले थे। शुक्रवार को राहुल सिंह लगभग 56 बीडीसी के साथ डीएम कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव ल

महज ढाई सौ रूपये के लिए हत्या, पुलिस जांच में जुटी, जानें क्या है कहानी

Image
  प्रदेश की राजधानी स्थित कश्मीरी मोहल्ले में बीती रात किराए को लेकर कुछ लोगों का ई-रिक्शा चालक अयाज से विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। शोरगुल सुनकर अयाज के पिता मुजीद बीच-बचाव करने पहुंचे तो हमलावरों ने उनकी भी पिटाई कर दी। हमले में घायल मुजीद को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि किराए के ढाई सौ रुपये को लेकर विवाद हुआ था। कश्मीरी मोहल्ला निवासी अयाज के ई-रिक्शा से पड़ोस में रहने वाले फैजान, रिजवान, सलमान व एक अन्य निशातगंज कुछ सामान लेकर गए थे। वापस आने पर अयाज ने आरोपितों से किराया मांगा। इसपर आरोपितों ने ज्यादा रुपये मांगने का आरोप लगाया और रुपये देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर अयाज की आरोपितों से बहस हो गई। इससे नाराज फैजान, रिजवान और सलमान ने अयाज की पिटाई शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर अयाज के पिता मुजीद वहां पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की। इसी दौरान आरोपितों ने उनकी भी पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हाे गए। आरोपित हमले के बाद भ

तड़तड़ाई गोलियां अमित हुआ घायल पुलिस छानबीन में जुटी, घायल पहुंचा अस्पताल, बदमाश फरार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना लाइन बाजार क्षेत्र के कजगांव मार्ग पर स्थित पांडेपुर गांव में आज शुक्रवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए अमित श्रीवास्तव नामक युवक को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर पूरा इलाका दहल गया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में असलहा लहराते बिना किसी भय के फरार हो गये।घटना की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भेजते हुए जांच पड़ताल में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार पान्डेयपुर निवासी अमित श्रीवास्तव पुत्र स्व0 ललित मोहन श्रीवास्तव अपने आवास पर बैठा था उसी समय एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे जिसमे से एक बदमाश ने अमित को लक्ष्य करके फायरिंग शुरू कार दी। गोली अमित के पैर में लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद आरोपियों की तलास में जुट गई है। घायल अमित बैंक कर्मचारी बताये जा रहे है। मिली खबर के अनुसार हमलावर और अमित श्रीवास्तव घायल के बीच पुरानी रंजिश का विवाद चल रहा था। हलांकि पुलिस मामले की छानबीन

13 आईएएस 20 पीसीएस अधिकारी स्थानांतरित जौनपुर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल सहित सीआरओ भी का तबादला देखे सूची

Image
यूपी सरकार ने बीती रात को 13 आईएएस सहित 20 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कुशीनगर के डीएम रहे एस राजलिंगम को वाराणसी का नया डीएम बनाया गया है। बलरामपुर की डीएम श्रुवि को फतेहपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। राजेंद्र प्रताप सिंह को चित्रकूट धाम मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। संजय कुमार को प्रबंध निदेशक-उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है।  सरकार के इस स्थानांतरण सूची में जनपद जौनपुर भी प्रभावित रहा जनपद में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तैनात रहे हिमांशू नागपाल जिनकी छबि बुलडोजर बाबा के नाम से बन चुकी थी। आम जन दहशत में रहता था का स्थानांतरण कानपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में कर दिया गया है। इनके स्थानांतरण की खबर वायरल होते ही जनपद के बड़ी तादाद में लोंगो ने राहत की सांस ली है। इतना ही नहीं सीआरओ के पद पर तैनात रहे सुर्खियों में रहने वाले रजनीश राय को राजस्व परिषद लखनऊ भेजा गया है अब जौनपुर के सीआरओ पद पर मेरठ से एडीएम प्रशासन रहे सत्य प्रकाश सिंह की तैनाती कर दी गयी है।यहां बता दे अपने कार्यकाल में रजनीश राय कई विवादो के जन्म देते हुए लगातार सुर्