Posts

Showing posts from February 5, 2023

हम कृष्ण के वंशज है भाजपा को सत्ता से भगाएंगे और संविधान को बचाएंगे - शिवपाल सिंह यादव

Image
हम कृष्ण के वंशज हैं। कृष्ण और राम हमारे आदर्श हैं। हम सभी धर्म, जाति, ग्रंथ  का बराबर सम्मान करते हैं। यही समाजवाद है। बहस का मुद्दा धर्म नहीं है। अब हमारा आगे का जीवन संविधान बचाने के लिए है। संविधान बचाएंगे और भाजपा को सत्ता से भगाएंगे। यही संकल्प है। इसी दो काम में पूरा जीवन लगाएंगे। इसकी शुुरुआत कर दी है। यह बातें सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कही। राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद वह लखनऊ में मीडिया से खास बातचीत कर रहे थे। शिवपाल सिंह यादव मौजूदा सियासी हलचल और पार्टी के ही एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से कन्नी काटते नजर आए। फिर इसे स्वामी प्रसाद का निजी बयान बताया। शुद्र के मुद्दे पर चलाई जा रही बहस से पहले बचे और फिर काफी कुरेदने पर समाजवादी विचारधारा की दुहाई दी। कहा यह विचारधारा स्वछंदता का अधिकार देती है। स्वामी प्रसाद और उनके जैसे अन्य लोग अपनी बात रख सकते हैं। जहां तक अखिलेश यादव का सवाल है तो उन्हें धार्मिक कार्यक्रम से रोका जाना गलत है। यह भाजपा की ओछी मानसिकता का परिचायक है।  अखिलेश यादव और हम सभी का लक्ष्य सिर्फ संविधान बचाना है। यह वक्त भाज

आइए जानते है शिक्षक द्वारा छात्र के पिटाई का मामला कैसे बना मुकदमाबाजी का कारक

Image
जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में स्थित राम लखन सिंह इंटर कॉलेज में शिक्षक की पिटाई से छात्र के घायल होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। दोपहर डेढ़ बजे 200 की संख्या में ग्रामीणों ने कॉलेज पहुंचकर शिक्षक के चार पहिया वाहन में तोड़फोड़ की। मौके पर मौजूद शिक्षक भीड़ को देखकर कालेज के अंदर चले गए। दोनों पर पक्षों की तरफ से थाना पर तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में स्थित इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एक शिक्षक ने कक्षा 10 के छात्र की पिटाई कर दी। आरोप है कि उसे काफी चोटें आई थीं, जिसका प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार की दोपहर में ही कॉलेज का घेराव कर नारेबाजी की थी। प्रधानाचार्य ने किसी तरह मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया। फिर शनिवार की दोपहर में करीब डेढ़ बजे 200 की संख्या ग्रामीण शिक्षक को खोजते हुए कॉलेज पहुंच गए। शिक्षक दोपहर में अपनी कार से घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी ग्रामीणों को आता देखकर वह कॉलेज के अंदर चले गए। ग्रामीणों ने गाड़ी को तोड़फ

जौनपुर एसपी का कार्यभार ग्रहण करने के साथ डाॅ अजय पाल शर्मा का अपराधियों शख्त संदेश

Image
  जौनपुर।जनपद के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने के साथ अपने फुल फार्म में पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने अपराधियों को चेतावनी दे दिया कि अपराधियों के विरुद्ध क्या एक्शन होगा। पुलिस अधीक्षक की क्राइम मिटिंग के पश्चात थाना लाइन बाजार, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में बावरिया गैंग के दो सदस्यो को गोली मारते हुए गिरफ्तार कर उनके पास से असलहा मोटरसाइकिल एवं लूट के जेवरात आदि बरामद करते हुए जेल को सलाखों के पीछे कैद कर दिया है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नवागत पुलिस अधीक्षक डा0 अजयपाल शर्मा ने बीती रात्रि अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद को भयमुक्त शांत व सुरक्षित बनाने हेतु अवगत कराया गया, उसी के क्रम में अपराध के प्रभावी नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के परवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार द्वारा आजमगढ़ मार्ग पर स्थित प्रसाद तिराहे पर अपराध नियत्रण हेतु सदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चेकिंग की जा रही थी, उसी समय प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्वीलान्स  मय टीम वहा आ गय

बहन के हत्यारे भाई को आजीवन कारावास की सजा,15 हजार रुपए का अर्थ दन्ड

Image
जौनपुर। करीब आठ साल पहले फावड़े के बेंत से गला दबाकर बहन की हत्या करने वाले आरोपी भाई को दोषी पाते हुए जनपद न्यायाधीश वाणी रंजन अग्रवाल की अदालत ने शनिवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर 15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। उसने बहन की हत्या करके शव को भी जला दिया था। उसके बाद खुद थाने जाकर मुकदमा दर्ज कराया था। अधिवक्ता के अनुसार, खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव में अविवाहित बहन की हत्या करने एवं साक्ष्य छिपाने के मामले में दोषी प्रदीप सिंह को आजीवन कारावास एवं 15,000 के अर्थदंड की सजा सुनाई गई। आरोपी प्रदीप सिंह ने ही खुटहन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि छह अक्तूबर 2014 की शाम करीब छह बजे उसकी बहन अर्चना सिंह (18) ने घर के अंदर कमरे का दरवाजा बंद करके आग लगाकर खुदकुशी कर ली। जब वह पहुंचा तो दरवाजा पैर से मारकर खोला। देखा वह अंदर जलकर मृत अवस्था में पड़ी थी। मिट्टी के तेल की बदबू आ रही थी। पुलिस की विवेचना में पता चला कि प्रदीप सिंह ने ही फावड़े की लकड़ी यानी बेंत से गला दबाकर अर्चना की हत्या की। आरोपी साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव पर मिट्टी का तेल छिड़ककर