मछली व्यवसायी को मारपीट कर बदमाशो किया लूट, एक गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच
जौनपुर। जिले के अपराधिक कड़ी में एक और घटना शनिवार की शाम को जुड़ गयी है एक मछली कारोबारी ने कुछ दबंग पर मारपीट कर लूट का आरोप लगाया है। लूट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो एक आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार जल्द ही लूट के मामले का पर्दाफाश हो जाएगा। खबर है कि मुख्यालय स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र के कटघरा में शनिवार की शाम चार- पांच की संख्या में बदमाशों ने मछली व्यवसायी की पिटाई कर करीब 1.10 लाख रुपये लूट लिया। पुलिस का कहना है कि घटना लूट की नहीं, बल्कि वाहन से टक्कर को लेकर मारपीट करने की है। इस बाबत एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शहर के मुहल्ला जोगियापुर नखास निवासी मछली के थोक एवं फुटकर कारोबारी प्रेमचंद्र निषाद का पुत्र विनोद निषाद निजी बोलेरो पिकअप से बदलापुर मछली की सप्लाई करने गया था। लौटते समय करीब छह बजे कटघरा में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सड़क किनारे दोपहिया वाहन लेकर खड़े चार-पांच नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया और वाहन से उतारकर विनोद की पिटाई करने ल...