Posts

Showing posts from January 22, 2022

मछली व्यवसायी को मारपीट कर बदमाशो किया लूट, एक गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

Image
जौनपुर। जिले के अपराधिक कड़ी में एक और घटना शनिवार की शाम को जुड़ गयी है एक मछली कारोबारी ने कुछ दबंग पर मारपीट कर लूट का आरोप लगाया है। लूट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो एक आरोपित पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार जल्‍द ही लूट के मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।  खबर है कि मुख्यालय स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र के कटघरा में शनिवार की शाम चार- पांच की संख्या में बदमाशों ने मछली व्यवसायी की पिटाई कर करीब 1.10 लाख रुपये लूट लिया। पुलिस का कहना है कि घटना लूट की नहीं, बल्कि वाहन से टक्कर को लेकर मारपीट करने की है। इस बाबत एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शहर के मुहल्ला जोगियापुर नखास निवासी मछली के थोक एवं फुटकर कारोबारी प्रेमचंद्र निषाद का पुत्र विनोद निषाद निजी बोलेरो पिकअप से बदलापुर मछली की सप्लाई करने गया था। लौटते समय करीब छह बजे कटघरा में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सड़क किनारे दोपहिया वाहन लेकर खड़े चार-पांच नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया और वाहन से उतारकर विनोद की पिटाई करने लगे।

शासन का आदेश अब 30 जनवरी तक के लिए बन्द हुए शैक्षणिक संस्थान

Image
जौनपुर। शीत लहर और बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानो को अब 30 जनवरी 22 तक के लिए बन्द कर दिया गया है। शासन के प्रमुख सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है शिक्षण कार्य आनलाइन यथावत जारी रहेगा।  आदेश प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अनुपालन हेतु भेज दिया गया है। 

बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चन्द मिश्रा के उपर जानें क्यों दर्ज हुआ मुकदमा

Image
जौनपुर। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा  दर्ज किया गया है। यह मुकदमा बदलापुर थाने में वहां के प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा की तहरीर पर दर्ज किया गया है। बदलापुर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के समर्थन का प्रचार वाहन क्षेत्र में घूम रहा था। जिसकी तस्वीर कुछ लोगों ने खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। वहीं, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने हमराही कांस्टेबल विपिन यादव और आशुतोष तिवारी के साथ गश्त पर निकले थे। जब बदलापुर चौराहे पर पहुंचे तो उन्हें विधायक रमेश चंद्र मिश्र के चुनाव प्रचार संबंधित स्लोगन लिखी एक सफारी गाड़ी दिखी। उस पर रंग किया गया था और उनका प्रचार किया जा रहा था। इसके बाद गाड़ी के नंबर के आधार पर पता चला कि वह सुल्तानपुर जिले के शिवाजी नगर सिविल लाइन निवासी गायत्री द्धिवेदी पत्नी अवधेश कुमार द्धिवेदी की है। इसके बाद गायत्री द्धिवेदी और विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जंघई रेलवे स्टेशन पर मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका सीमा विवाद में उलझी पुलिस

Image
जौनपुर। जनपद के जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर के पास आज शनिवार की सुबह एक अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जीआरपी जंघई और मीरगंज पुलिस में सीमा विवाद को लेकर घन्टो उलझी रही। शव पांच घन्टे से भी ज्यादा समय से स्टेशन पर पड़ा हुआ है। काफी विवाद के बाद मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन बाद में मना कर दिया। सीओ मछलीशहर भी घटनासथल पर पहुंच गए हैं। मौके पर मौजूद लोग हत्या की भी आशंका जता रहे हैं। बता दें वाराणसी-प्रतापगढ़ रेल मार्ग पर स्थित जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह पांच बजे टिकट काउंटर के पास एक अधेड़ का शव मिला है। लोग शव को देखने के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी जंघई के जवान मौके पर पहुंचे और मामला मीरगंज पुलिस के इलाके का होने का बताते हुए जंघई पुलिस चौकी को दे दी। जहां पहुंची पुलिस ने मीरगंज पुलिस को स्थिति से अवगत कराया, लेकिन सीमा विवाद को लेकर कई घंटे से दोनों थाने की पुलिस उलझी हुई है। बाद में सर्कुलेटिंग एरिया में शव पड़े होने के कारण मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशि

दो बच्चो की मां चाची ने भतीजे से पहले किया प्यार, फिर हुई फरार , अब खोज रही है पुलिस

Image
जनपद वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के एक गांव में  दो बच्चों की मां अपने ही भतीजे के साथ फरार हो गई। अपने दोनों बच्चों को भी साथ ले गई। दोनों के बीच लम्बे समय से प्रेम संबंध था। घटना की जानकारी महिला के पति को हुई को थाने पहुंचकर भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। उसने पत्नी और दोनों बच्चों का पता लगाने की गुहार की है। घटना की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।  महिला जो दो बच्चों की मां है उसका पति काम के सिलसिले में काफी दिनों से मुंबई रहता है। इस बीच उसका अवैध संबंध अपने ही भतीजे से ही हो गया। दोनों अक्सर लुक-छिप के मिलते थे। इसकी भनक परिवार को नहीं लग सकी। पर्व-त्योहार व अन्य अवसरों पर महिला का पति घर आता था लेकिन उसको भी इस प्रेम संबंध का एहसास नहीं हो सका। चाची और भतीजे ने अपने संबंध को और मजबूत करने के लिए साथ रहना तय किया और घर से भागने की योजना बनायी। इस बीच घर वालों को दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी घरवालों को हो गयी। इसके बारे में महिला के पति को बताया।  दो बच्चों की मां का भतीजे के साथ प्रेम संबंध जानकर उसका पति भी हतप्रभ रह गया। आनन-फानन में मुंबई से

पिता ने दौड़ में हासिल किया पदक तो पुत्र भाला फेंक में बनायी अपनी पहचान

Image
जौनपुर। गांव से निकली प्रतिभा को हौसले की उड़ान मिल गई है। भाला फेंक में मीरगंज क्षेत्र के डभिया-अदारी गांव निवासी 15 वर्षीय रोहन यादव की मेधा को पहचान कर पेरू के कोच माइकल मुसेलनमैन उसे तराशने में जुटे हैं। माइकल ने हाल ही में भाला फेंकते रोहन का वीडियो ट्विटर पोस्ट किया जो देखते ही देखते देशभर में चर्चा का विषय बन गया। खेल प्रेमी न सिर्फ रोहन की मेधा की सराहना कर रहे हैैं, उसमें ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की छवि देख रहे हैं। जनता इंटर कालेज, चितांव के 11वीं के छात्र रोहन ने बताया कि वह दो साल से भाला फेंक का अभ्यास कर रहा हूं। पेरू के कोच माइकल मुसेलमैन से उसकी मुलाकात इंटरनेट मीडिया पर हुई और वह उसे निश्‍शुल्क प्रशिक्षण देने के लिए तैयार हो गए। बीते एक साल से उनकी अगुआई में अभ्यास कर रहा है। माइकल ने ट्विटर पर रोहन का वीडियो साझा करते हुए लिखा-रोहन यादव। वह केवल 15 साल का है और भारत की सबसे बड़ी भाला फेंक प्रतिभाओं में एक है। यह अकेली थ्रो ही उसे अंडर 18 में दुनिया के शीर्ष दस में पहुंचा देगी। उसके पास बहुत क्षमता है। मैं 2021 से उसको कोचिंग दे रहा हूं। रोहन