Posts

Showing posts from October 25, 2025

टेबल टेनिस में गोल्ड मेडलिस्ट सानवी यादव को कॉलेज द्वारा मिला सम्मान

Image
शिक्षा के साथ खेल में भी बच्चे हो रहे अव्वल - अध्यक्ष कृपाराम मिश्र थरवई / बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज माधव नगर बिगहिया में अध्यनरत बीपीएड सेकेंड ईयर की छात्रा सानवी यादव ने अंतर महाविद्यालयीय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त गोल्ड मेडल किया अपने नाम। और ऑल इंडिया टेबल टेनिस के लिए हुआ चयन। गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा सानवी यादव ने बताया की कड़ी मेहनत व सच्ची लगन ही असली सफलता की सीढ़ी होती है। उसी क्रम में रूद्र प्रताप तिवारी ने एम ए प्रथम वर्ष ने अंतर महाविद्यालयीय क्रॉस कंट्री दौड़ में ऑल इंडिया क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए हुआ चयन। वहीं बेनी माधव सिंह बीपीएड प्रथम वर्ष का छात्र बॉक्सिंग खेल में हुआ सफल और ऑल इंडिया बॉक्सिंग के लिए हुआ चयन। इस जीत की खुशी में बेनी माधव सिंह महाविद्यालय के अध्यक्ष कृपा राम मिश्र ने ढेर सारी बधाई देते हुए   गोल्ड मेडलिस्ट सानवी यादव व अन्य दो विजय खिलाड़ियों सभी को जीत की बधाई दी व ऐसे ही आगे बढ़ने का अपना आशीर्वचन दिया। और बताया की आज के बच्चे ही कल का भविष्य होंगे। प्राचार्य डॉ डीवी सिंह, सचिव माधुरी सिंह व डॉ सीमा सिंह, डॉ बबित...

थरवई में चला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान : फेज 5.0

Image
महिलाओं व बेटियों को पढ़ाया नारी नारी शक्ति का पाठ  थरवई / शनिवार को थाना थरवई मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र थरवई अंतर्गत कुसुंगुर, पैगंबरपुर, मनसैता आदि जगह जाकर मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं एवं बेटियों को उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर नारी शक्ति का पाठ पढ़ाया। इस दौरान वीमेन  पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपात कालीन लाइन 112 व साइबर हेल्प लाइन 1930 आदि नंबरों के बारे में जानकारी दी। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में सामूहिक विवाह योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, विधवा पेंशन योजना आदि के बारे में बड़े ही विस्तार से जानकरी दी गई। इस मौके पर थाना थरवई मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल, एस आई रिचा वर्मा, दिव्या यादव, जितेंद्र नाथ सिंह आदि सभी ने मिशन शक्ति पर जानकारी दी।   कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान से महिलाएं व बेटियां हो रही हैं जागरूक

Image
गंगानगर जोन से समस्त थानों द्वारा मिशन शक्ति टीमों द्वारा चल रहा अभियान  गंगानगर / मिशन शक्ति अभियान से आज वर्तमान में बिना भय के घर से निकल रही हैं और शिक्षा के प्रति बढ़ रहीं हैं आगे। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान व स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उदेश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति 5.0  के तहत पुलिस आयुक्त प्रयागराज, पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद प्रयागराज के गंगानगर जोन के समस्त स्थान द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत चला जागरूकता अभियान जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बेटियों को सशक्त बनाना व उनका सुरक्षा व सम्मान को लेकर शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर उनके सम्मान व अधिकार को लेकर जागरूक किया गाया व उनकी सुरक्षा व सम्मान के दृष्टिगत दिए गए वीमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपात कालीन डायल 112 व साइबर हेल्प लाइन 1930 आदि नंबरों के बारे मिशन शक्ति टीम द्वारा उन्हे ज...