टेबल टेनिस में गोल्ड मेडलिस्ट सानवी यादव को कॉलेज द्वारा मिला सम्मान
शिक्षा के साथ खेल में भी बच्चे हो रहे अव्वल - अध्यक्ष कृपाराम मिश्र थरवई / बेनी माधव सिंह पीजी कॉलेज माधव नगर बिगहिया में अध्यनरत बीपीएड सेकेंड ईयर की छात्रा सानवी यादव ने अंतर महाविद्यालयीय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त गोल्ड मेडल किया अपने नाम। और ऑल इंडिया टेबल टेनिस के लिए हुआ चयन। गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा सानवी यादव ने बताया की कड़ी मेहनत व सच्ची लगन ही असली सफलता की सीढ़ी होती है। उसी क्रम में रूद्र प्रताप तिवारी ने एम ए प्रथम वर्ष ने अंतर महाविद्यालयीय क्रॉस कंट्री दौड़ में ऑल इंडिया क्रॉस कंट्री दौड़ के लिए हुआ चयन। वहीं बेनी माधव सिंह बीपीएड प्रथम वर्ष का छात्र बॉक्सिंग खेल में हुआ सफल और ऑल इंडिया बॉक्सिंग के लिए हुआ चयन। इस जीत की खुशी में बेनी माधव सिंह महाविद्यालय के अध्यक्ष कृपा राम मिश्र ने ढेर सारी बधाई देते हुए गोल्ड मेडलिस्ट सानवी यादव व अन्य दो विजय खिलाड़ियों सभी को जीत की बधाई दी व ऐसे ही आगे बढ़ने का अपना आशीर्वचन दिया। और बताया की आज के बच्चे ही कल का भविष्य होंगे। प्राचार्य डॉ डीवी सिंह, सचिव माधुरी सिंह व डॉ सीमा सिंह, डॉ बबित...