थरवई में चला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान : फेज 5.0

महिलाओं व बेटियों को पढ़ाया नारी नारी शक्ति का पाठ 


थरवई / शनिवार को थाना थरवई मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र थरवई अंतर्गत कुसुंगुर, पैगंबरपुर, मनसैता आदि जगह जाकर मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं एवं बेटियों को उनकी सुरक्षा व सम्मान को लेकर नारी शक्ति का पाठ पढ़ाया। इस दौरान वीमेन  पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपात कालीन लाइन 112 व साइबर हेल्प लाइन 1930 आदि नंबरों के बारे में जानकारी दी। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में सामूहिक विवाह योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, विधवा पेंशन योजना आदि के बारे में बड़े ही विस्तार से जानकरी दी गई। इस मौके पर थाना थरवई मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल, एस आई रिचा वर्मा, दिव्या यादव, जितेंद्र नाथ सिंह आदि सभी ने मिशन शक्ति पर जानकारी दी।

  कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

रजिस्ट्री कार्यालय में हंगामा , करोड़ों की जमीन का मामला — पुलिस जांच में जुटी

जमीनी विवाद में चली लाठियां: बुजुर्ग महिला की मौत, तीन गंभीर — तीन आरोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम