Posts

Showing posts from August 25, 2022

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओ को मिला मेडल,दौड़ में काजल रही अव्वल

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 30  किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र स्थित रामपुर ब्लाक के भरसथ में बुधवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित किया गया‌। खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गेम का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम मौर्य द्वारा किया गया तथा गेम का संचालन विजय शंकर यादव द्वारा किया गया। खेल का उद्घाटन सहायक विकास अधिकारी पंचायत अवध नारायण द्वारा किया गया। मौके पर मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर यादव ग्राम प्रधान विपिन सिंह तथा ग्राम सचिव अभय सरोज भी उपस्थित रहे। कबड्डी में चकईपुर की टीम ने बेनीपुर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वालीबॉल में महेवा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा काजीहद की टीम दूसरे नंबर पर रही। लंबी कूद में कृष्ण कुमार मौर्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। महिला वर्ग 200 मीटर दौड़ में काजल राजभर को प्रथम, चांदनी को द्वितीय, आंचल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि 200 मीटर  बालक वर्ग में अवधेश कुमार प्रथम, सौरव यादव को द्वितीय, आकाश पटेल तीसरे नंबर पर रहे।

मनबढ़ बदमाशो ने हमलाकर दो को किया घायल, पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी

Image
जौनपुर। ईदगाह व कब्रिस्तान की जमीन खाली कराने के पैरवी की रंजिश में मनबढ़ों ने दो लोगों को घायल कर दिया। थाना महराजगंज क्षेत्र के सराय परसराम राजा बाजार निवासी गफ्फार खां ईदगाह व कब्रिस्तान की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने को उच्च न्यायालय गए थे। हाईकोर्ट ने तहसीलदार बदलापुर को तीन माह में अतिक्रमण हटवाने का आदेश दिया है। गफ्फार खां बुधवार को रमाकांत गौड व मंगला प्रसाद यादव के साथ तहसील पैरवी करने गए थे। बाइक से लौटते समय गद्दोपुर स्थित बैहारी मोड़ पहुंचे तभी मनबढ़ बदमाशो ने ओवरटेक कर गफ्फार खां को रुकने का इशारा किया। पीछे बाइक पर सवार रमाकांत गौड़ व मंगला यादव को हमलावरों ने लाठी-डंडे व राड से पीटकर घायल कर दिया और भाग गए। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने राजघराने के कुंवर देवेश देव सिंह व रईस उर्फ कन्नी शफीक और अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना से इलाके में दहशत कायम है।

जल जीवन मिशन के तहत प्रतिदिन 5 सौ कनेक्शन किया जाये- डीएम जौनपुर

Image
जौनपुर। जल जीवन मिशन की बैठक में  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति की समीक्षा की। वेलस्पन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के द्वारा शासन से स्वीकृत 203 नग पेयजल योजनाओं के सापेक्ष 104 नग पेयजल योजनाओं पर कार्य शुरू है, अवशेष 99 पेयजल योजनाओं पर भी तत्काल कार्य शुरू कराए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।  जिलाधिकारी ने फर्म को आदेशित किया कि प्रतिदिन 500 हाउस कनेक्शन कराया जाए। उन्होंने एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी को निर्देशित किया कि शासन से 138 स्वीकृत योजनाओं पर तत्काल कार्य शुरू करा दिए जाएं।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

पीयू में सख्त निगरानी में हुई असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा

Image
जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न संकाय के विज्ञापित सहायक आचार्य के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा 25 अगस्त 2022 गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित नवीन केंद्रीय मूल्यांकन भवन में तीन पालियों में कराई गई। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला एस. मौर्य का सख्त निर्देश है कि विश्वविद्यालय की हर परीक्षा सुचिता के साथ हो। उन्होंने परीक्षा से संबंधित सभी केंद्राध्यक्ष को निर्देश दिया है की परीक्षा नकलविहीन हो और विद्यार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। सहायक प्रोफ़ेसर की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए एक दिन पूर्व ही कुलपति, कुलसचिव और सहायक कुलसचिव की टीम ने केंद्रीय मूल्यांकन भवन का निरीक्षण किया।  केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर बीबी तिवारी ने कहा है कि पहली पाली 11:00 से 12:00 बजे एमबीए कंप्यूटर साइंस मैथमेटिक्स रिन्यूएबल एनर्जी द्वितीय पाली 1:00 से 2:00 एमबीई बायोटेक्नोलॉजी तृतीय पाली में 3:00 से 4:00 बजे एमएचआरडी की परीक्षा कराई गई। प्रवेश परीक्षा में कुल 4

डीएम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर डेंगू के मरीजो का लिया हालचाल

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गयी।जिलाधिकारी के द्वारा इमरजेंसी वार्ड, एनआरसी वार्ड, डेंगू वार्ड, ब्लड बैंक, जेरियाट्रिक वार्ड का विस्तृत निरीक्षण किया गया। डेंगू वार्ड में भर्ती मरीज हरीश शर्मा से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और सीएमएस डॉक्टर ए के शर्मा को निर्देश दिया कि नियमित जांच करते हुए अच्छे से इलाज किया जाए।  इमरजेंसी वार्ड में समोपुर की नाजरीन, चौकिया के अभिषेक साहू और डायरिया मरीज सुमन देवी से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और संबंधित डॉक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एनआरसी वार्ड में भर्ती बच्चो के अभिभावक सीता देवी, सावित्री को निर्देशित किया कि जब तक बच्चे स्वस्थ न हो जाए, उनका वजन बढ न जाए तब तक अस्पताल न छोड़े।  ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक में उपलब्ध, ब्लड यूनिट की संख्या की जानकारी ली, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सायनदास ने बताया कि ब्लड बैंक में 1500 यूनिट ब्लड की क्षमता है और 37 यूनिट उपलब्ध है जिस पर जिलाधिकारी ने

मंडलीय बास्केट बॉल प्रतियोगित में बालिका वर्ग में जौनपुर तथा बालक वर्ग में वाराणसी विजेता

Image
खेल से हमारा शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ हो होता है - डीआईओएस नरेंद्र देव जौनपुर। मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज में माध्यमिक विद्यालय खेलकूद कार्यक्रम के अंतर्गत मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर नरेंद्र देव की उपस्थिति मे किया गया जिसमें बालिका वर्ग में जौनपुर की टीम विजेता रही जबकि बालक वर्ग में जौनपुर तथा वाराणसी की टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें जौनपुर की टीम उपविजेता तथा वाराणसी की टीम विजेता घोषित हुई।  उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं माल्यार्पण डॉ अब्दुल कादिर खान साहब प्रबंधक मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज जौनपुर ने किया तथा मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान साहब ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में डॉ सुभाष सिंह जिला क्रीड़ा सचिव ,डॉ राम नारायण सिंह प्रधानाचार्य होरिल राव इंटर कॉलेज, मेजर रमेश सिंह, राजीव कुमार सिंह बच्चा ,अभिषेक सिंह बंटी प्रबन्धक हरगोविंद इंटरकॉलेज जफराबाद, कार्तिक राम, कोच यूपी कॉलेज वाराणसी तथा रहमतुल्ला कोच मोहम्मद हसन इंटर कॉलेज, फर्स्ट रेफरी भूपेंद्र सिंह तथा

यूपी में भाजपा के नये अध्यक्ष बने चौधरी भूपेन्द्र सिंह,जाट वोटो पर पार्टी नेतृत्व की गहरी नजर

Image
प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने भाजपा उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। विधान परिषद सदस्य और जाट नेता चौधरी भूपेन्द्र सिंह अब स्वतंत्र देव सिंह की जगह लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा ने गुरुवार को भूपेन्द्र सिंह को भाजपा उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। भूपेन्द्र सिंह को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को नई दिल्ली बुलाया था। इसके बाद से ही उनके इस पद पर आसीन होने की अटकलें लगने लगी थीं। भपेन्द्र सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही रुहेलखंड क्षेत्र की राजनीति में काफी सक्रिय हैं। इन्होंने 1989 में भाजपा सदस्यता ली थी। इसके बाद से ही पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में लगे रहे। धीर-गंभीर स्वाभाव के भूपेन्द्र सिंह का विवादों से कोई नाता नहीं है। पार्टी लाइन पर चलने वाले चौधरी भूपेन्द्र सिंह को भाजपा के थिंक टैंक माने जाने वाले अमित शाह का करीबी माना जाता है।  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह के बारे में जानें -भूपेंद

फटी नोट लेने से इनकार करने पर डिलवरी ब्वाय को मारी गोली,पुलिस छानबीन में जुटी

Image
यूपी के शाहजहापुर में पिज्जा और बर्गर का आर्डर पहुंचाने गए डिलीवरी ब्वाय को गोली मार दी। घटना तब घटी जब डिलीवरी ब्वाय ने फटा नोट लेने से मना कर दिया। घटना के बाद घायल को उपचार के लिए बरेली भेजा गया हैं। वहीं पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। मामला शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र का हैं। यहा कच्चा कटरा मुहल्ले में रहने वाला सचिन कुमार कश्यप टाउन हाल के विलंका कैफे में डिलीवरी ब्वाय का काम करता हैं। सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कैफे में आया पिज्जा बर्गर के आर्डर की डिलीवरी पहुंचाने के लिए वह कस्टमर के घर पहुंचा। उसके साथ उसका साथी रितिक भी था। दोनों बुधवार की रात करीब 12 बजे जलालनगर निवासी नदीम के यहां डिलीवरी देने पहुंचे। रितिक के अनुसार सचिन को डिलीवरी के 197 रूपए लेने थे। आरोप है कि नदीम ने उसे 200 रुपये का फटा नोट दे दिया।फटा नोट लेने से जब उसने इन्कार किया तो नदीम व उसका भाई नईम भड़क गए। दोनों गाली गलौज करने लगे।यह देख सचिन ने विरोध किया। जिस पर नदीम ने सचिन की पीठ में गोली मार दी। जबकि रितिक बाल बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को

प्राथमिक विद्यालय में शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए योगी सरकार करने जा रही है यह काम

Image
अब बेसिक शिक्षा के स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए अन्य क्षेत्रों के प्रोफेशनल भी काम करेंगे। इसके लिए यूपी मुख्यमंत्री निपुण भारत फेलोशिप योजना चलाई जाएगी। 10 ब्लॉकों पर एक युवा प्रोफेशनल को रखा जाएगा। लगभग 118 युवा सीएम फेलोशिप योजना के तहत चुने जाएंगे। इसकी कार्ययोजना समग्र शिक्षा अभियान ने तैयार कर ली है, जिस पर सरकार की अंतिम मुहर लगनी बाकी है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने बजट दिया है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल युवाओं को राज्य स्तर पर चयन होगा। चयन के लिए निजी एजेंसी की मदद ली जाएगी। इनकी आर्हता और मानदेय को लेकर अंतिम फैसला होना है लेकिन इसमें परास्नातक और प्रबंधन की डिग्री समेत जिलों में काम कर चुके लोगों को वरीयता दी जाएगी। ये फेलोशिप चार साल के लिए होगी। इसके पीछे मंशा है कि नियुक्त किए जाने वाले ये युवा निपुण भारत के मानकों पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत विभागीय अधिकारियों के साथ काम करेंगे और राज्य परियोजना निदेशालय को रिपोर्ट करेंगे। ये ब्लॉक की शैक्षणिक प्रगति का डाटा रखेंगे और सभी मासिक बैठकों को