ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेताओ को मिला मेडल,दौड़ में काजल रही अव्वल
जौनपुर। जनपद मुख्यालय से लगभग 30 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्र स्थित रामपुर ब्लाक के भरसथ में बुधवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा आयोजित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गेम का आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम मौर्य द्वारा किया गया तथा गेम का संचालन विजय शंकर यादव द्वारा किया गया। खेल का उद्घाटन सहायक विकास अधिकारी पंचायत अवध नारायण द्वारा किया गया। मौके पर मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर यादव ग्राम प्रधान विपिन सिंह तथा ग्राम सचिव अभय सरोज भी उपस्थित रहे। कबड्डी में चकईपुर की टीम ने बेनीपुर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वालीबॉल में महेवा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा काजीहद की टीम दूसरे नंबर पर रही। लंबी कूद में कृष्ण कुमार मौर्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। महिला वर्ग 200 मीटर दौड़ में काजल राजभर को प्रथम, चांदनी को द्वितीय, आंचल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि 200 मीटर बालक वर्ग में अवधेश कुमार प्रथम, सौरव यादव को द्वितीय, आकाश पटेल तीसरे नंब...