Posts

Showing posts from March 19, 2022

दर्दनाक हादसाः तालाब में डूबने से दो परिवार के घर का बुझगया चिराग,

Image
जौनपुर। जिले की सिकरारा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में तालाब की डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी। इस हादसे में दोनो परिवार की चिराग बुझ गया। बच्चो की मौत से जहां परिजनों पर बज्रपात हो गया वही पूरे इलाके में मातम पसर गया है।  सिकरारा थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर निवासी स्व. अखिलेश सिंह का 8 वर्षीय पुत्र अंशु सिंह और प्रदीप सिंह का 6 वर्षीय पुत्र रूद्र सिंह गांव में ही स्थित तालाब के किनारे से तीन अन्य बच्चों के साथ दौड़ लगा रहे थे। दौड़ते वक्त दोनों का पैर फिसल गया। जिस कारण दोनों तालाब में गिर गए। वहीं उनके साथ तीन अन्य बच्चे दौड़ लगाते हुए आगे निकल गए।  आधे घंटे बाद घर वालों ने बच्चों की खोजबीन शुरू की। बच्चों का पता न चलने पर उन्होंने साथ गए बच्चों से इस बारे में पूछा। बच्चों ने बताया कि तालाब तक अंशु और रुद्र साथ में थे। फिर पता नहीं वह दोनों लोग किधर चले गए। परिजनों को शक हुआ। बच्चों की तलाश में कई ग्रामीण तालाब में कूद गए। खोजबीन के लिए तालाब में जाल भी फेंका गया। किसी तरह कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला।  घटना की जानकारी होने प

सपा ने अपने नवनिर्वाचित विधायको को किया सम्मानित

Image
जौनपुर । समाजवादी पार्टी ने आज अपने नव निर्वाचित विधायको के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया। जिसमें प्रमुख रूप से गठबंधन के विधायक जगदीश नरायण राय सहित तुफानी सरोज ,लकी यादव, पंकज पटेल, डाॅ रागनी सोनकर का जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व मे सभी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया । जीते हुए विधायक गण ने कहा जिस तरह जनता ने राष्ट्रीय नेतृत्व में आस्था जताकर महान देवतुल्य जनता ने हम लोगों जीत दिलाई है उस विश्वास को हम लोग कायम रखने के लिए पूरी ईमानदारी से जनता के बीच मे रहकर उसे निभाने का काम करेंगे। सरकार भले ही समाजवादी पार्टी की नहीं बनी हमनें चुनाव हारा है लेकिन संघर्ष नहीं हम फिर लडेंगे और फिर जीत कर सरकार बनायेंगे और महबूब नेता अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे  वहीं सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने विधान परिषद के होने वाले चुनाव की चर्चा करते हुए कहा की ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और जनपद जौनपुर मे समाजवादी विचारधारा के मतदाताओं ने मन बनाया है कि समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट डाॅ मनोज यादव को जिताकर भेजना है जीते हुए विधायक और कम वोट से हारे हमारे कैंडी

सवाल आखिर भाजपा ने जौनपुर में एमएलसी के लिए प्रत्याशी घोषित क्यों नहीं किया, देखे पूरी लिस्ट

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में 36 रिक्त सीटो के लिए होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने 30 सीटो के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिया है लेकिन जौनपुर जनपद के एमएलसी के लिए प्रत्याशी की घोषणा न किया जाना कई बड़ सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर जब 30 सीटो की घोषणा एक साथ हो सकती है तो शेष 06 सीटो जिसमें जौनपुर भी शामिल है के प्रत्याशी की घोषणा क्यों नहीं किया गया है।  सूत्र की माने तो जौनपुर में भाजपा लड़ने से परहेज करते हुए किसी खास प्रत्याशी को पर्दे के पीछे से स्पोर्ट करने की तैयारी में नजर आ रही है। कुछ राजनैतिक समीक्षक बता रहे है कि एक ऐसे निर्दल प्रत्याशी के साथ भाजपा खड़ी हो सकती है जिसके साथ जनपद के बाहुबली नेता लगे हुए है। प्रत्याशी घोषित नहीं किये जानें का कारण जो भी हो लेकिन कई अनुत्तरित सवाल खड़े हो रहे और आम जनो के बीच चर्चायें भी होने लगी है। 

छुट्टा सांड़ ने ले ली किसान की जान, परिवार में मचा कोहराम, जिम्मेदार है मौन

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र स्थित जरौना गांव में छुट्टा सांड़ ने एक वृद्ध किसान के उपर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। छुट्टा सांड़ किसान की फसल चर रहा था। जिसे खेत से बाहर निकालने गया था। मिली खबर के अनुसार जरौना गांव निवासी 55 वर्षीय किसान सभाजीत विश्वकर्मा बीते दिवस सायंकाल अपने खेत नरवापार में छुट्टे सांडों को भगाने गए थे।उसी समय एक सांड हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।परिजन उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय ले गए। लेकिन उनकी मौत हो गई।घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए खेत खलिहान में घूम रहे छुट्टा पशुओं पर उचित कदम उठाए जाने की मांग की है। हलांकि जिम्मेदार लोग इस संदर्भ में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है। 

होली के दिन शराब के नशे में एक युवक की हत्या, तीन हत्यारे गिरफ्तार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र स्थित ग्राम अहिरौली के सोनपुरवा में होली के अवसर पर शराब के नशे में धुत होकर डीजे बजाने को लेकर शराबियों ने एक युवक को राड और इंजन के हैंडिल से पीट-पीटकर हत्या कर दिया है।इस हत्याकांड को लेकर आम जनता और पुलिस के बयान में बड़ा विरोधा भास की स्थिति बनी हुई है। हलांकि इस घटना में पुलिस ने तीन हत्यारो को गिरफ्तार भी कर लिया है। शेष हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।  मिली खबर के अनुसार अहिरौली गांव होली के दिन रात में गौतम और गौड़ ने मिलकर राहुल सिंह नामक युवक को राड और इंजन के हैंडिल से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गये। इस घटना को लेकर आम जनता का कथन है कि चुनावी रंजिश को लेकर होली के बहाने शराब पिला कर गौतम और गौड़ जाति के लोंगो ने राहुल की हत्या कर दिया है।  जबकि इस घटना को लेकर पुलिस उप अधीक्षक (सीओ) बदलापुर ने बयान जारी करते हुए बताया है कि होली के दिन सायंकाल हत्यारे और राहुल एक साथ मिल कर छक कर शराब पीये और बाद में डीजे बजाने को लेकर आपस में विवाद किया फिर लगभग पांच छह की संख्या में हत्यारो ने राड और इंजन के हैंडिल स

सवालः क्या ओम प्रकाश राजभर सपा को झटका देकर भाजपा के साथ सरकार का हिस्सा बनेंगे? जानें पूरी कहांनी

Image
यूपी विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में एक बार फिर बड़े उलट फेर की संभावना नजर आने लगी है। सपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने वाले ओम प्रकाश राजभर सपा के साथ धोखा कर भाजपा के साथ सरकार में जा सकते सरकार के गठन की प्रक्रिया के बीच मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली में हुई मुलाकात ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आधा घंटे से अधिक समय तक दिल्ली में हुई दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश भाजपा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थें। कयास लगाए जा रहे हैं कि ओमप्रकाश राजभर प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। बता दें पिछली भाजपा सरकार में सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मंत्री थें। इसके पहले राजभर ने गठबन्धन के तहत 2017 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था पर उचित सम्मान न मिलने पर उन्होंने जब राज्य सरकार को कोसना शुरू किया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हे मंत्रिमंडल से ब