Posts

Showing posts from December 25, 2022

कार गिरी नहर में तीन दोस्तो की हुई मौत घटना से मचा कोहराम

Image
राजधानी के सैरपुर थाना क्षेत्र में रफ्तार के कहर ने सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान ले ली। वहीं एक को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें क‍ि कार में सवार होकर दोस्‍त सैर सपाटे के ल‍िए न‍िकले थे। सैरपुर थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस दौरान कार का दरवाजा न खुलने की वजह से वो बाहर नहीं न‍िकल सके और उनकी मौत हो गई। उपभोक्ता फोरम के रिटायर्ड जज के ड्राइवर के बेटे और उनके दोस्तों के साथ यह हादसा हुआ है। नीलामी की सरकारी कार से रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव के बेटे संदीप यादव दोस्त निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और सत्यम पांडे सैरपुर थाना क्षेत्र से गुजर रहे थे। तभी नरहरपुर गांव में नाले के पास तेज रफ्तार कार अन‍ियंत्र‍ित हो गई और ड्राइवर ने न‍ियंत्रण खो द‍िया। ज‍िससे बेकाबू होकर कार नाले में जा ग‍िरी। आसपास के लोगों ने कार को नाले में ग‍िरता देख फौरन दौड़कर मदद के ल‍िए पहुंच। इस दौरान क‍िसी ने पुल‍िस को भी घटना की सूचना दे दी। जबतक कार से सभी को न‍िकाला गया तीन लोगों की मौत हो चुकी थी वहीं एक की सांसें

अटल जी के जन्म दिवस पर स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Image
जौनपुर।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर 22 को प्रदेश सरकार द्वारा मनाये जा रहे सुशासन सप्ताह एवं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के इन्दिरा गांधी स्पोट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में वॉलीबाल-पुरूष वर्ग तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय के एथलेटिक्स- बालक/ बालिका तथा कबड्डी-बालिका खिलाड़ियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के 21 विकास खण्डों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), खेल एवं युवा कल्याण के कर-कमलों द्वारा किया गया।  मुख्य अतिथि का स्वागत बुके प्रदान कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।  मुख्य अतिथि ने जनता को अवगत कराया कि सरकार 02 प्रतिशत खेल कोटा को तत्काल प्रभाव से लागू कर चुकी है जिसके तहत अविलम्ब खिलाड़ियों की भर्ती प्रारम्भ हो जायेगी। जनपद में खेल अवस्थापनाओं के विकास के क्रम में रू0 6 करोड़ 18 लाख से स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराने के लिए धनराशि अवमुक्त कर दि

शिक्षक स्व.चन्द्र प्रकाश यादव को सांसद शिक्षक पत्रकार अधिवक्ता सभी ने दी श्रद्धान्जलि

Image
जौनपुर। सड़क दुर्घटना में दिवंगत शिक्षक एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व छात्र नेता स्व चन्द्र प्रकाश यादव के त्रयोदशा कार्यक्रम के दिवस उनके पैतृक आवास ग्राम सभा उत्तरगावां में शोक सभा आयोजित किया गया। शोक सभा में स्व चन्द्र प्रकाश यादव के व्यक्तित्व और जीवन शैली तथा समाजिक सरोकारो को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थित लोंगो ने अपनी शोक संवेदनायें व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद श्याम सिंह यादव ने कहा कि अच्छे शिक्षक कभी मरते नहीं है वे तो मर कर भी अमर हो जाते है। न रहने पर भी वे समाज और बच्चो के लिए प्रेरणा श्रोत होते है। स्व चन्द्र प्रकाश अपने जीवन काल में जो भी कार्य किये उनकी एक अलग छबि रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्व चन्द्र प्रकाश यादव को आदर्श शिक्षक बताते हुए कहा कि वे शिक्षक के साथ एक समाज सुधारक भी रहे। श्रद्धान्जलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव ,पूर्व विधायक कैलाश सोनकर, जौनपुर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष कपिल देव मौर्य, डाॅ. राकेश यादव, जितेन्द्र यादव, डॉ.राजबहादुर यादव, श्रवण कुमार यादव,विजय सिंह बागी, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद

भाजपाईयों ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

Image
जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर आज भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के अध्यक्षता में संगोष्ठी मतापुर वार्ड में आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुभारम्भ पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि मूल्यों और आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि आपका ऋषियों जैसा जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने आगे कहा कि माता सरस्वती जिनकी वाणी में वास करती थीं, ऐसे हमारे अग्रज पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी में अपना विचार व्यक्त करते हुये अटल जी ने हिन्दी को प्रतिष्ठित किया, केवल हिन्दी को नहीं, अपितु हमारे देश के स्वाभिमान को प्रतिष्ठित किया। परमाणु शक्ति से संपन्न देश नहीं चाहते थे कि यह शक्ति अन्य देशो

परियोजना अधिकारी सहित 11 लोंगो पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज,पुलिस ने शुरू की विवेचना

Image
मिर्जापुर जिले में कोर्ट के आदेश पर डूडा के परिजोजना अधिकारी समेत 11 पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी पर  विंध्याचल थाना क्षेत्र के पूरब मोहाल मोहल्ला में फर्जी तरीके से दूसरे की जमीन पर आवास निर्माण कराने का आरोप है। कहीं से भी न्याय न मिलने पर विंध्याचल पूरब मोहाल निवासी नंद मोहन मिश्र ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी। जिस पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया। नंद मोहन ने बताया कि पिता मनमोहन मिश्र के निधन के बाद पैतृक संपत्ति में भाइयों के साथ वह सह स्वामी हैं। आरोपियों ने नगर पालिका कर्मचारियों की मिली भगत से कूटरचित दस्तावेज से प्रधानमंत्री आवास का धन लेने के लिए आवेदन किया। परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव व लिपिक प्रभाकर पांडेय व पूर्व परियोजना अधिकारी को अपनी साजिश में शामिल कर धन भी आवंटित करा लिया गया। इतना ही नहीं कूटरचित दस्तावेज से पैतृक जमीन पर बने कच्चे मकान को भी अपने नाम करा लिया। इसे अपना बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रुपये भी निकाल लिया। इस बात की जानकारी पर नंद मोहन मिश्र ने आपत्ति जताई