Posts

Showing posts from June 19, 2020

कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के जन्मदिवस पर गरीबों में वितरित किया गया मास्क, सेनेटाइजर, टी शर्ट व साड़ी,

Image
जौनपुर।  कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी जी के जन्मदिन को देश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मानवता दिवस के रुप में मनाया, इसी क्रम में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद के नगर केे सुक्खीपुर स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुर्व विधायक के नेतृत्व समाज के दबे-कुचले एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को मास्क सेनेटाइजर टी शर्ट व साड़ी भेंट करके  राहुल गांधी जी के जन्मदिवस को मानवता दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम के पश्चात नदीम जावेद ने  कहा कि राहुल गांधी जी वर्षो से समाज के दबे-कुचले शोषित वंचित लोगों की लड़ाई को पूरी शिद्दत व जुनून से लड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज के ग़रीब समुदाय के सामने रोज़ी रोटी व नौकरी जैसे गम्भीर संकट का सामना करने को विवश हैं लेकिन वर्तमान सरकार गरीबों का पेट भरने के बजाए उनकी अनदेखी कर रही है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने कहा कि समाज के ग़रीब शोषित वंचित लोगों का जबतक हम उद्धार नहीं करेंगे उनका असली हक नहीं दिलाते तब तक ये देश तरक्की नहीं कर

जौनपुर में कोरोना संक्रमितो की संख्या पहुंची 470, लागातार मरीजों की संख्या में रही है बृद्धि

Image
 जौनपुर। कोरोना का बढ़ता संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज  लेखपाल समेत 24 लोग कोविड 19 के  मरीज होने की पुष्टि जिला प्रशासन ने किया है । सभी को अस्पताल में भर्ती करने के बाद इलाके को सेनेटराईज किया जा रहा है।  जिलाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति कै अनुसार  आज 19 जून को 454 सैमपल के रिजल्ट आये 430 नेगेटिव है व 24 पाज़िटिव है। जिसमे  सदानंद भट्ट लेखपाल जो शाहगंज के शेल्टर होम में ड्यूटी पर थे वह संक्रमित पाए गए थे और उनकी वजह से उनके परिवार के अन्य 11 लोग आज संक्रमित पाए गए। एक व्यक्ति जो मुंबई से आया था वह संक्रमित पाया था गया था उसका इलाज चल रहा है और उसके परिवार के 4 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए,। एक सफाई कर्मी है जो शाहगंज तहसील में शेल्टर होम में सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य करता था।मुंबई के 4 दादर नगर हवेली का 1 और दिल्ली से 3।आज के 24को मिलाकर अब तक 470 कोरोना पाज़िटिव हो गये है। आज 42 मरीज ठीक हुए हैं ।अभी भी  143 मरीजों का इलाज चल रहा है 1 का इलाज इलाहाबाद में ,2 का बनारस में और 139 का जौनपुर में चल रहा है। आज 95 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये। आज के 95 सैमपल

पूर्वांचल विश्वविद्यालय: शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने किया ऐलान ए जंग, तो कुलपति ने चली चाल बाँट दिया दो गुटों में

Image
जौनपुर । पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति के कारनामों से नाराज विश्वविद्यालय का कर्मचारी संगठन शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने आन्दोलन की हुंकार भरा तो कुलपति ने कर्मचारियों को दो गुटों में विभाजित करने का कुचक्र रच डाला एक नया संगठन शिक्षणेत्तर कर्मचारी मोर्चा बनवा दिया है। ताकि कर्मचारी संगठन कमजोर करके अपने गलत कार्यो को अंजाम दे सके। हलांकि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने ऐलान कर दिया है कि वह कर्मचारी हितो के कुलपति से दो दो हाथ करने को कमर कस लिया है। आज धरना प्रदर्शन किया जाना था लेकिन कुलपति एवं कुलसचिव दोनों आफिस नहीं आये इसलिए एक दिन के लिए रोक दिया गया है।  इस सन्दर्भ में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामजी सिंह से वार्ता करने पर बताया कि हमारा संगठन काफी पुराना है और रजिस्टर्ड है विधिवत चुनाव के बाद हमारी कमेटी गठित है  हमारे साथ विश्वविद्यालय के सभी 410 कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त है।  कुलपति प्रो राजा राम यादव के द्वारा अपनी मनमानी करने के लिए कुछ कर्मचारियों को उकसा कर एक संगठन बनवाया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन तक नहीं है।  उन्होंने कहा कि हमने अपने पत्रक में

भारत विश्व युवा संगठन मानव सेवा संस्था व विश्व हिंदू सेवा संघ ने शी जीनपींग का पुतला फुका

Image
जौनपुर । भारत विश्व युवा संगठन मानव सेवा संस्था जौनपुर  द्वारा आज चीन के राष्ट्रपति शी जीनपींग का पुतला फुका गया । साथ ही चीनी समान बहिष्कार की अपील आवाम से करते हुए नारे लगाये गये और भारतीय शहीदों को कैंडल मार्च के साथ दी श्रद्धांजलि दी गयी।  लद्दाख के गलवान घाटी मे चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से निहत्थे भारतीय सैनिकों पर वार करने से 20  सैनिकों के शहीद होने से भारतीय नागरिकों मे चीन के प्रति गुस्सा तथा शहीद जवानों के प्रति शोक भी है इसके अलावां  चीनी समान के प्रति  बहिष्कार की भावना और आक्रोश बना है।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल चन्द सोनी (खीरेश)अध्यक्ष , अभिषेक शुक्ला(जिला मीडिया प्रभारी), करन शुक्ला(पूर्वांचल अध्यक्ष) , आदेश अग्रहरी, मदन नेता, मुकेश गुप्ता ,राजाराम जायसवाल, शुभम अग्रहरी, आदित्य अग्रहरी, शनि अग्रहरी, गौरव गुप्ता,अनुराग, हर्ष, मोनू ,सूरज आदि उपस्थित  रहे।                               

गलवान में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, 45 वर्षो बाद फिर चीन ने भारत के साथ किया धोखा - सौरभ शुक्ला

Image
 जौनपुर।  शहर काँग्रेस कमेटी,जौनपुर द्वारा   ज़िला कलेक्ट्रेट परिसर में शहीद स्मारक स्थल पर शहर कांग्रेस जनों द्वारा गलवान में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि चीन-भारत सीमा लद्दाख गलवान में  चीन ने साजिश कर भारतीय सैनिकों पर हमला किया,हमले में शहीद हुए सैनिकों के प्रति गहरा दुख प्रकट करते हुए शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर पर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में श्रद्धान्जलि दी गयी और दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में सौरभ शुक्ला  ने कहा कि चीन ने भारत को 45 साल बाद फिर धोखा दिया है। सोमवार रात लद्दाख में बातचीत करने गई भारत की सेना पर चीन की सेना ने पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला बोल दिया। इसमें भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए। चीन ने जो कायरता का परिचय दिया है हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं तीन घंटे चली यह झड़प दुनिया की दो एटमी ताकतों के बीच लद्दाख में 14 हजार फीट ऊंची गलवान वैली में हुई।  हमारे सैनिकों की शहादत हुई है। कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खडी है और  हम सरकार से मांग करते है।  चीन को मुंहतोड

न्यायालय से स्थगन के बाद भी जबरिया जंगल काटवा कर मार्ग बनाया जा रहा, नहीं सुनी जा रही ग्रामीणों की पीड़ा

Image
  जौनपुर। जनपद में न्यायालय से स्थगन के बाद भी लोक निर्माण विभाग खण्ड दो के ( सीडी 2) द्वारा जबरिया जंगल काटवा कर मार्ग बनाया जा रहा है। जी हां शासन से स्वीकृत सड़क  विकास खण्ड सरकोनी स्थित रसैना मार्ग से सादीपुर  हरिजन बस्ती तक रोड प्रस्तावित है लेकिन प्रस्तावित स्थान पर रोड न बनकर एक व्यक्ति को लाभ पहुँचाने हेतु जंगल खाते की भूमि गाटा स० 1642 ख कुल रकबा 1.307 हे० पर जंगल  की कीमती लकड़ी जेसीबी मशीन से काटकर अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण खण्ड 2 ( सीडी 2) एवं ठेकेदार की मिलीभगत से जंगल काटवा कर लगभग 400 मी० रोड पर मिट्टी डाली जा चुकी है जबकि जंगल से सटे बगल के चकदार के चक में सरकारी अभिलेख में  चकमार्ग है उस पर सड़क का निर्माण नहीं किया  जा रहा है I  जबकि सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेश  है जंगल नहीं काटा जाना चाहिए।  आदेश में जंगल सुरक्षित रखने व पेंड़ लगाने के लिए कहा गया है I जंगल खाते की भूमि को जिलाधिकारी या राजस्व अधिकारी द्वारा रोड बनवाने के लिए प्रस्तावित नहीं की जा सकती है जैसा की माननीय सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेश में कहा गया है I ज

गलवान में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को देश करता है सलाम - प्राचार्य डॉ कादिर खान

Image
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में  राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गलवान के  शहीद वीर सपूतों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खांन ने कहा कि भारतीय सेना ने जिस वीरता के साथ गलवान के चीनी शत्रु सेना को टक्कर दिया उनकी  वीरता और साहस को आज पूरा सलाम करता हैं हमे विश्वास है कि प्रधानमंत्री जी अपनी सेना एवं सैनिकों को प्रोत्साहन हेतु आगे आएंगे, देश की सेना को नवीन प्रभावी हथियारों से लैस करके इस स्तर पहुंचाने की कोशिश करेंगें कि चीन जैसा देश धोखा देने की हिमाकत नहीं कर सके। सेना के मनोबल बढ़े और हमारी मजबूत एवं सशक्त सेना हर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य करेगी इन शहीदों के बलिदान एवं कुर्बानी कभी बेकार नहीं जाएगी। जिला नोडल अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने कहा कि भारतीय सेना युद्ध कौशल एवं साहस के मामलों में चीनी सेना से बहुत आगे है और यदि किसी दशा में युद्ध होता भी है तो बराबरी का संघर्ष होगा और चीन हारेगा साथ ही  ताइवान, तिब्बत, हांगकांग की स्वतंत्रता भी इसी संघर्ष का परिणाम

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाली शिक्षिका जल्द होगी सलाखों के पीछे

Image
जौनपुर। जालसाजी कर फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों को बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होते ही जौनपुर में ही फर्जी दस्तावेज के आधार पर दो मामले सामने आ गये है। एस टी एफ की सूचना पर सक्रिय जिला विद्यालय निरीक्षक ने  राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नौकरी करने वाली शिक्षिका दीप्ति पर गुरुवार को ही  मुकदमा पंजीकृत करा दिया है । पुलिस गिरफ्तारी के लिए दविशे देने लगी है।  आरोपित का निजी एवं सरकारी खाता सीज कर बर्खास्त करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने जेडी को पत्र लिखा है। फर्जी शिक्षक की भी नियुक्ति कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नौकरी दिलाने वाले गैंग ने ही कराई थी। एसटीएफ की पूछताछ के बाद मामला सामने आया। इस कार्रवाई से पिछले दरवाजे से नौकरी करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों में खलबली मची है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिहिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात शिक्षक ने 19 नवंबर वर्ष 2015 में फर्जी शैक्षिक दस्तावेज पर चयन कराया था।  उसने आवेदन में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मित्रपुर ढहिया जनपद कौशांबी की शिक्षक दीप्ती पुत्री सुरेश चंद्र नि

सरकार का आदेश पर फर्जी शिक्षकों की नियुक्तियों की जांच टीम में हुए बीएसए शामिल, हटे एडी बेसिक

Image
लखनऊ। शिक्षा विभाग में अध्यापकों की फर्जी नियुक्तियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग ने भी इस मामले में कदम बढ़ा दिए हैं। फर्जी तरीके से शिक्षकों की नियुक्तियों की शिकायतों की जांच के लिए जिला स्तर पर गठित समिति के जांच कार्य में तेजी लाने के लिए शासन ने समिति में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (एडी बेसिक) की जगह अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को नामित करने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार ने इस बारे में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारियों को दिए थे निर्देश बता दे कि प्रदेश के कई जिलों से परिषदीय विद्यालयों में फर्जी तरीके से शिक्षकों की नियुक्तियों की शिकायतों को देखते हुए तत्कालीन अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ प्रभात कुमार ने 19 जुलाई 2018 को शासनादेश जारी करते हुए प्रदेश के सात जिलों फर्जी शिक्षकों की जांच के लिए जिलाधिकारियों को तीन सदस्यीय समिति गठित करने का निर्देश दिया था। अपर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित इस समिति में अपर पुलिस अधीक्षक और एडी बेसिक को सदस्य नामित किया गया था।

सुरक्षा व्यवस्था हुईं लापरवाही, अस्थाई जेल से दो अपराधी हुए फरार

Image
जौनपुर। सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाहीयो के चलते प्रशासन द्वारा पंचहटिया में बनाये गये अस्थायी जेल में बन्द दो अभियुक्त भाग निकले है जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दिया है लेकिन समाचार जारी करने तक फरार अभियुक्त गण पुलिस पकड़ से दूर होने की खबर है।  बतादे पुलिस सूचना के मुताबिक अस्थाई जेल में मु०अ०सं० 52 /20 धारा  302 का अभियुक्त राजू चौहान पुत्र प्रभूलाल चौहान ग्राम कटेहरी थाना बदलापुर जौनपुर  एवं मु०अ०सं० 36/20 धारा  411, 413, 414, 419, 420 आई पी सी का अभियुक्त मोनू कुमार गौतम पुत्र ओमप्रकाश गौतम ग्राम विजयथरमऊ थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर जो जेल के दूसरे तल पर रखें गये थे बीती रात को लापरवाह पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का लाभ उठा कर जेल से फरार हो गये है । इसकी सूचना आज सुबह तब हुईं जब बन्दीयो की गणना की जा रही थी। अभियुक्तों के फरारी की खबर होते ही सुरक्षा कर्मियों के हाथ पांव फूल गये। तत्काल थाना लाईन बाजार सहित प्रशासन को दिया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों फरार अभियुक्तो की खोज बीन शुरू कर दिया है। 

विश्व शांति का शत्रु -चीन का चरित्र --डॉ अखिलेश्वर शुक्ला

Image
दुनियां का एक ऐसा देश चीन है। जिसकी सीमा सर्वाधिक देशों से मिलती है ।चीन की सीमा से लगे कुल 14 देश हैं। यदि समुद्री सीमा को जोड़ लिया जाए तो इसकी संख्या 20 हो जाती है । सभी पड़ोसी देशों से इसकी शत्रुता व सीमा विवाद है। रूस, जापान, कोरिया, वियतनाम, मंगोलिया, भूटान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान सहित कोई भी पड़ोसी देश युद्ध व तनाव से मुक्त नहीं रहा है । भुक्तभोगी सभी पड़ोसी इसके ब्यक्तित्व व चरित्र से भलि भांति परिचित हैं। एकमात्र पड़ोसी पाकिस्तान ऐसा देश है । जिसे चीन इतना कर्ज दे चुका है - कि उसके ऋण से मुक्ति पाना मुश्किल है। यही कारण है कि चीन के निर्देश पर पाकिस्तान को काम करना पड़ता है। पाकिस्तान की जिम्मेदारी बस यही है कि वह भारत में अस्थिरता पैदा करे। जिससे स्वाभिमानी भारत को चीन पर आश्रित रहने के लिए मजबूर किया जा सके। जबकि चीन से आयातित युद्धक सामग्री के सहारे भारत- पाक युद्ध (1965  एवं 1971) का परिणाम पाकिस्तान भुगत चुका है । फिरभी नहीं समक्षना पाकिस्तान की मजबूरी है।                                                 भारत को बार- बार छेड़ने वाला चीन 1962 युद्ध की चर्चा तो