Posts

Showing posts from December 16, 2025

जौनपुर में माता-पिता की हत्या कर शव गोमती नदी में फेंका, 40 गोताखोरों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

Image
जौनपुर।  जफराबाद के अहमदपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना के तौर पर कलयुगी बेटे द्वारा अपने माता-पिता की हत्या कर उनके शव को बोरे में भरकर गोमती नदी में फेंकने की जानकारी के बाद मंगलवार को पुल‍िस साक्ष्‍य जुटाने में लग गई। यह घटना तब सामने आई जब पुलिस ने एक सप्ताह बाद आरोपित बेटे को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव की तलाश के लिए लगभग 40 गोताखोरों की टीम का गठन कर गोमती में उतार द‍िया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वंदना नामक बेटी ने अपने माता-पिता, श्याम बहादुर और बबिता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता 12 दिसंबर से लापता हैं। इसके साथ ही, उनका भाई अंबेश भी लापता था। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि अंबेश ने ही पैसे के विवाद और घरेलू कलह के चलते अपने माता-पिता की हत्या की। इसके बाद उसने शव को गोमती नदी में फेंकने का निर्णय लिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जफराबाद, जलालपुर और केराकत थाना पुलिस की टीम ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने ...

पीयू शिक्षकों की मांग पर विस में पहुंचा मेडिकल लीव का मुद्दा

Image
विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने  सरकार का ध्यान खींचा जौनपुर।   उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र के दौरान विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ,  जौनपुर से जुड़े शिक्षकों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उच्च शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को अतारांकित प्रश्न के माध्यम से सदन के पटल पर रखा। यह प्रश्न शिक्षकों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही समस्याओं के समाधान की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय एवं इससे संबद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने चिकित्सा अवकाश ,  सेवा शर्तों में स्पष्टता तथा प्रशासनिक प्रक्रियाओं से जुड़ी कठिनाइयों को लेकर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर से मिलकर पिछले दिनों आग्रह किया था। शिक्षकों की इसी मांग को आधार बनाते हुए डॉ. सोनकर ने सरकार से लिखित उत्तर के माध्यम से स्थिति स्पष्ट करने और समाधान सुनिश्चित करने की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि अतारांकित प्रश्न के जरिए विषय को उठाने से न केवल तथ्यों के साथ स्थिति सामने आती है ,  बल्...