Posts

Showing posts from October 17, 2023

एसपी ने दिखाए तेवर जौनपुर बदले गये 06 थानाध्यक्ष दो हुए लाइन हाजिर

Image
जौनपुर। बदलापुर के ढेमा गांव में आवादी की जमीन को लेकर गोलीकांड को लेकर देवरिया जैसे कान्ड की पुनरावृत्ति  की संभावना के पश्चात पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप की स्थित है। बदलापुर सहित दो थानो के प्रभारी लाइन हाजिर कर दिए गये है। इस फेर बदल में 1.राजाराम द्विवेदी को मुंगराबादशाहपुर से सिकरारा,2.त्रिवेणी सिंह को लाइंस से मुंगराबादशाहपुर,3.संतोष पाठक को लाईन बाजार से बदलापुर,4.दिव्य प्रकाश सिंह को सिकरारा से महराजगंज का थानाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि बदलापुर में लगातार चल रही गोलीकांड के कारण 5. अवनीश कुमार राय को थानाध्यक्ष बदलापुर से पुलिस लाइन 6.दीनानाथ पांडेय को थानाध्यक्ष महराजगंज से शिकायत प्रकोष्ठ में भेज दिया गया है। सभी लोगो को तत्काल नयी तैनाती स्थान पर ज्वाइनिंग करने का आदेश दिया गया।

अशोका इंस्टीट्यूट में पाँच दिवसीय अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम सम्पन्न

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट वाराणसी में प्रबन्धन विभाग की ओर से पाँच दिवसीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष शान्डल्य बोधत्व फाउण्डेशन प्रयागराज के साथ अशोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, डा0 बृजेश सिंह डाइरेक्टर फार्मेसी, प्रो0 सी0पी0मल प्रिंसिपल अशोका स्कूल आफ बिजिनेस तथा विभागाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।  कार्यक्रम में शान्डल्य ने प्रबन्धन अवधारणा के बारे में बताया और इसके माध्यम से  विद्यार्थियों को भविष्य के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही टाइम मैनेजमेंट पर विशेष जोर देते हुए उसके विषय में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में वक्ता के रूप में श्री चन्द्रा मिश्रा, संस्थापक बैगर्स कारपोरेशन उपस्थित रहे जिन्होंने छात्रों को उनकी सफलता की ओर मार्गदर्शन एवं उसके पद चिन्हों पर प्रकाश डाला । इसके साथ ही उन्होंने स्टार्ट-अप और उद्यमी की तरफ बच्चों का ध्यान आकर्षित किया।  तीसरे दिन के कार्यक्रम में वक्ता के रूप में वैद्य सनातन मि

जौनपुर: थाना बदलापुर के ढेमा में फिर दिन दहाड़े चली गोलियां, दो व्यक्ति घायल, पुलिस छानबीन में जुटी थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

Image
जौनपुर। जनपद के थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित ग्राम ढेमा में आज मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज से पूरा इलाका थर्रा उठा है। इस गोलीकांड की घटना में दो व्यक्तियों जयनाथ यादव और रामधारी यादव को गोली लगने की खबर है। घायलो को जिला अस्पताल उपचार के भेजते हुए पुलिस हमलावरो की तलाश में जुट गई है वहीं पर घटना के लिए पुलिस की लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को लाईन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में भी हड़कंप की स्थित मच गई है। मिली खबर के अनुसार थाना बदलापुर क्षेत्र के ग्राम ढेमा में आवादी की जमीन के विवाद को लेकर राम चन्द्र और साहबलाल नामक ग्रामीण जनो के परिवार में 17 अक्टूबर मंगलवार को दिन में अचानक मारपीट शुरू हो गई। इस मार पीट के दौरान एक पक्ष के द्वारा असलहे से गोलियों की बौछार शुरू कर दी गई जिससे दो लोग जयनाथ यादव और रामधारी यादव गम्भीर रूप से घायल हो गए। गोली चलते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई।  घटना की खबर मिलने के पश्चात थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर घायलो को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा।गोलीकांड को लेकर गांव में तनाव व्याप्

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री बेचने वाले तीन कर्मचारीयों पर एफआईआर दर्ज, जांच शुरू,मिला फर्जीवाड़े का बड़ा खेल

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री बनाकर बेचने के आरोप में विश्वविद्यालय के तीन कर्मचारियों पर सोमवार को सरायख्वाजा थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। परीक्षा नियंत्रक की तहरीर पर तीनों कर्मचारियों को नामजद करते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों पर 40 से 50 हजार रुपये में फर्जी डिग्री बनाने व बेचने का आरोप है। विश्वविद्यालय स्तर पर मामले की जांच के लिए कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। ये प्रकरण करीब दो सप्ताह पहले स्पीड पोस्ट से विश्वविद्यालय प्रशासन को मिले दो शिकायती पत्रों से जुड़ा बताया गया है। दोनों ही पत्रों में कुलपति के फर्जी हस्ताक्षर कर बी-फार्मा व बीएड की फर्जी डिग्री तैयार कर बेचने का आरोप है। एक पत्र में छपरा बिहार निवासी विष्णु प्रसाद चौबे तथा दूसरे पत्र भोजपुरा आरा बिहार निवासी रविकांत तिवारी ने प्रमाण के तौर पर फर्जी डिग्री को भी पत्र में संलग्न किया था। दोनों ने ही विश्वविद्यालय के दो कर्मचारियों का नाम लेते हुए उन पर 50 एवं 40 हजार रुपये में डिग्री बेचने का आरोप लगाया। पत्र में