सड़क दुर्घटना में रोडवेज बस की चपेट में आने से युवक की मौत

जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित सिपाह में एक पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। जनपद सुल्तानपुर के थाना दोस्तपुर लोकनाथपुर गांव निवासी 35 वर्षीय आशुतोष कुमार पुत्र देवेंद्र कुमार गोस्वामी अपने चचेरे भाई मंगला प्रसाद गोस्वामी के साथ माता विंध्य वासिनी का दर्शन करने के लिए मिर्जापुर जा रहे थे। बुधवार दोपहर एक बजे दोनों सिपाह के रास्ते मिर्जापुर को जा रहें थे।सिपाह के पास अचानक रोडवेज बस की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में मंगला प्रसाद गोस्वामी बाल-बाल बच गए जबकि आशुतोष को गंभीर चोट आई और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।