Posts

Showing posts from November 17, 2021

जिले में तेजी से बढ़ रही है डेंगू मरीजो की संख्या मची हडकंप

Image
जौनपुर।  जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में जिले में डेंगू के 153 मरीज है। मलेरिया 10, स्क्रब टाइफस 8, फाइलेरिया 2 मरीज चिन्हित किए गए है। उन्होंने बताया कि अबतक कुल 310 डेंगू संभावित रोगियों (एनएस1 प्लस वीई) का सैम्पल डेंगू की पुष्टि हेतु बीएचयू भेजा जा चुका है। जिसमें से 299 सैम्पल का परिणाम प्राप्त हो गया है। जनपद में अबतक कुल 154 डेंगू के पुष्ट रोगी चिन्हित हुए हैं। बीमारी के रोकथाम हेतु ग्रामीण स्तर पर पंचायतीराज विभाग द्वारा एवं नगरीय क्षेत्र में नगरपालिकाओं के माध्यम से फागिंग, लार्वीसाइडल स्प्रे नियमित रूप से कराया जा रहा है। जौनपुर अर्बन क्षेत्र में कुल 10 डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स के माध्यम से मच्छरों के प्रजनन स्रोतों का विनष्टीकरण कराया जा रहा है।

पीयू का दीक्षांत समारोह होगा 10 दिसंबर को बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में बुधवार को दीक्षांत समारोह के संबंध में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह 10 दिसंबर को निर्धारित किया गया है। इस संबंध में कुल 47 समितियां गठित की गई है।उन्होंने कमेटी के सभी संयोजकों के साथ  बैठक की। उन्होंने संयोजकों को अपनी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया। कहा कि जो भी समस्या हो उसका निराकरण संबंधित अधिकारियों से मिलकर शीघ्र करा लें। कार्यों की प्रगति पर बैठक शीघ्र की जाएगी जिसमें कार्यों की समीक्षा होगी। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, प्रो.बीबी तिवारी, प्रो.मानस पांडेय, प्रो अजय द्विवेदी,प्रो.अविनाश पार्थीडिकर, प्रो.वंदना राय,प्रो. देवराज सिंह डॉ. संतोष कुमार, डॉ.रजनीश भास्कर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ.दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डा.मुराद अली, सभी सहायक कुलसचिव, डॉ अमित वत्स, डॉ.पी.के कौशिक, रामसमुझ, रमेश पाल समेत शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थ

गांजा तस्करी में महिलाएं: जीआरपी पुलिस ने 48 किग्रा गांजा के साथ पांच महिला तस्करो को किया गिरफ्तार

Image
गांजा तस्करी में अब महिलाओं की संलिप्तता स्पष्ट संकेत करने लगी है कि यूपी में अपराध का ग्राफ और स्तर कहां तक पहुंच गया हे। जी हां पैसे कमाने की लालच में लोगों को नशे का आदि बना रही है साथ ही गांजा तस्करी के अपराध में भागीदार बन रही है। महिलाएं उड़ीसा से नशीले गांजे की खेप लेकर आती है और जनपदों में घूम कर गांजे की सप्लाई करती हैं। आगरा कैंट जीआरपी पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 48 किलो किलो गांजा बरामद किया है । बताया जा रहा है कि पाँचो महिलाएं उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर निकली थी । पांचों को गांजे की सप्लाई आगरा और मथुरा में करनी थी लेकिन इसके पहले ही आगरा कैंट जीआरपी पुलिस ने सर्कुलेटिंग एरिया में की गई चेकिंग के दौरान पांचों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने महिला तस्करों के कब्जे से छुपा कर रखा गया 48 किलो गांजा बरामद कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए महिलाओं के नाम नजमा खातून उर्फ मुन्नी, सुनामनी, सुभद्रा , वैजयंती और नैना है । इनमें नजमा खातून उस मुन्नी बिहार की रहने वाली है।  जबकि शेष चारों अन्य महिलाएं उड़ीसा की रह

पलटी ट्रेन: माल गड़ी की 08 बैगन कन्टेनर रेलमार्ग से उतरे, घन्टो बाधित हुआ रेलमार्ग ट्रेने रूट बदल कर चली

Image
प्रयागराज-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) रेलखंड पर आज कंटेनर मालगाड़ी के आठ वैगन पटरी से उतर गए। सुबह 6.45 बजे हुए हादसे के बाद प्रयागराज-डीडीयू रेलमार्ग पर ट्रेन संचालन कई घंटे ठप रहा। रेलवे के तमाम अफसर प्रयागराज मंडल स्थित कंट्रोल रूम पहुंच गए। इस दौरान प्रयागराज-डीडीयू रूट की ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। साथ ही सूबेदारगंज-डीडीयू मेमो ट्रेन रेलवे ने दोनोंं ओर से निरस्त कर दी गयी।  बताय जा रहा है कि प्रयागराज से निकली मालगाड़ी के आठ वैगन डीडीयू जंक्शन के पूर्व वेस्ट केबिन स्थित किमी संख्या 675 के पास उतर गए। अचानक हुए इस हादसे के बाद प्रयागराज पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के मध्य डाउन लाइन पर आवागमन बंद हो गया। कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद मौके पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजा गया। उधर घटना के बाद प्रयागराज से डीडीयू जाने वाली तमाम ट्रेनों को रोक लिया गया। इस वजह से इन ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ गई। प्रयागराज से मिर्जापुर के रास्ते डीडीयू जाने वाली ट्रेनों को प्रयागराज रामबाग-वाराणसी की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। जिन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया उसमेंं 02872 मगध एक्

डीएम ने धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण कर मार्केटिंग इन्सपेक्टर को दिया यह आदेश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा धान क्रय केंद्र थलुई, सुजानगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बोरो, कांटे की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की।   उन्होंने मार्केटिंग इंस्पेक्टर पंचदेव को निर्देश दिया कि क्रय केंद्र पर किसानों की को बैठने एवं पेयजल के लिए उचित व्यवस्था की जाए । 02 कांटो की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । धान क्रय से संबंधित बोर्ड को ऐसे स्थान पर प्रदर्शित किया जायें जहां से बोर्ड सुगमता/आसानी से दिखाई दे सके। इस दौरान अपना धान बेचने आए किसान बिहारीलाल से पूछा कि धान की उपज कैसी हुई है और धान क्रय केंद्र पर धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं है , जिस पर बिहारी लाल द्वारा बताया गया कि धान की उपज अच्छी हुई है और क्रय केंद्र पर धान विक्रय में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है।   जिलाधिकारी ने मार्केटिंग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया की किसानों को धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके सुरक्षित रहें - डाॅ संजय कुमार एसपी सिटी

Image
मोहम्मद हसन इन्टर कालेज में चित्रकला के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश जौनपुर।मोहम्मद हसन इण्टर कालेज में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने अंदाज में सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में लेखन, क्विज एवं चित्रकला बनाने का कार्य किया। सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार राशि 06 दिसम्बर 2021 से 11 दिसम्बर 2021 के बीच दिया जायेगा। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एस0पी0 सिटी डॉ0 संजय कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान की गयी एवं सभी से अपील किये कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन आवश्यक करे एवं सुरक्षित रहे।  प्रतियोगिता में सी0ओ0 सिटी जितेन्द्र कुमार दुबे, टी0आई जी0डी0 शुक्ला, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव मौजूर रहे। मोहम्मद हसन इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मो0 नासिर खां द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रति

मंगलवार को गृह प्रवेश कर मनाया जश्न,आज कमरे मिली पति पत्नी की लाश, पुलिस जांच में जुटी,जानें मौत का कारण

Image
लखनऊ के गोमती नगर विस्तार स्थित गंगोत्री विहार फेज दो में स्थित आलीशान घर में गृह प्रवेश की पार्टी के बाद बुधवार सुबह पति-पत्नी का शव उनके बेडरूम में पड़ा मिला। सुबह जब काफी देर तक दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले तो अनहोनी की आशंका में रिश्तेदारों ने कमरे की खिड़की का शीशा तोड़ा तो भीतर श्याम किशोर (38) का शव फंदे पर लटका देख घबरा गए। दरवाजा तोड़कर रिश्तेदार और परिवार के लोग भीतर गए तो बेड पर साधना (36) की लाश पड़ी थी। परिवार में कोहराम मच गया। मूल रूप से गोंडा के कर्नलगंज थाना क्षेत्र निवासी शिव शंकर पुरवा निवासी रंगनाथ मिश्रा के पुत्र रामकिशोर, श्याम किशोर और बृज किशोर गोमती नगर विस्तार में गीतापुरी के पास रहकर बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करते हैं। तीनों भाइयों ने हाल ही में गोमती नगर के गंगोत्री विहार फेस टू में चारमंजिला आलीशान मकान बनवाया है। जिसमे बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान खोली गई और ऊपर की दो मंजिलों पर परिवार के लिए आवास बनवाया था। मंगलवार को नवनिर्मित मकान में गृह प्रवेश की पार्टी थी। इसमें तमाम रिश्तेदार, मित्र और आसपास के लोग शामिल हुए।

शटल ट्रेन के संचालन से गदगद हुए यात्री, तो सासंद के प्रतिनिधि ने किया स्वागत

Image
जौनपुर। कोराना काल से लम्बे समय तक बड़े इन्तजार और जनप्रतिनिधिगण के तमाम प्रयासों के बाद आज वाराणसी से लखनऊ के लिए सुबह वरूणा के स्थान पर शटल ट्रेन का संचालन शुरू हो गया। यह ट्रेन वाराणसी से चलकर जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंची तो सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में सासंद के समर्थको ने ट्रेन के चालक और गार्ड को बुके आदि देकर सम्मानित किया। इस संदर्भ में दूरभाष के जरिए सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने बताया कि इस ट्रेन के संचालन हेतु रेल मंत्रालय को कई पत्र देते हुए जनता खास कर जौनपुर वाराणसी के यात्रियों की समस्याओ से अवगत कराया गया और सुबह के समय ट्रेन चलाने की मांग की गयी थी।इसके अलाांवा इस मुद्दे को सदन में उठाया गया था जिस पर रेल मंत्री का आश्वासन मिला था। जो आज पूरी हो सका है। अब यह ट्रेन सुबह वाराणसी से लखनऊ जायेगी और शाम को वापस वाराणसी लौटेगी। इसका लाभ जौनपुर के लोंगो को मिलेगा। यहां बता दे कि वाराणसी कैंट से जौनपुर सिटी स्टेशन होते लखनऊ के लिए शटल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ प्रचार प्रसार न होने के बाद भी ट्रेन 40 फीसदी यात्रिओ से भर

पिता की विरासत संभालने और सपा को मजबूती प्रदान करते हुए समाज की सेवा जीवन का है लक्ष्य- विवेक रंजन यादव प्रदेश सचिव

Image
जौनपुर। सियासत की दुनियां में विरासत कम ही प्रभावी नजर आती है लेकिन जनपद की सियासत में अब एक ऐसा चेहरा सक्रिय राजनीति में अपनी धमाकेदार एन्ट्री की है जो पूरे संकल्प के साथ अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए और उनके सपनो को साकार करने के अपने जीवन को राजनीति के क्षेत्र में लाकर खड़ा कर दिया है। जी हां यह नाम विवेक रंजन यादव उर्फ बबलू के नाम से जाना जाता है और सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री स्व डाॅ के पी यादव के बड़े पुत्र है पिता की तरह सपा की सियासी जंग में कूदते ही प्रदेश स्तरीय जिम्मेदारी को निभाने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विश्वास पात्र बन गये है।  यहां बता दें कि विवेक रंजन यादव उर्फ बबलू के पिता स्व डाॅ के पी यादव सपा के बड़े नेता रहे अपने जीवन काल में शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात सपा की राजनीति शुरू किये और जीवन के अन्तिम सांस तक सपाई बने रहे। सपा शासन काल में गो सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में सरकार के अंग रहते हुए पार्टी को हर तरह की ताकत प्रदान करने का काम किया था। उनकी सोच और नेतृत्व का हर कोई लोहा मानता था उनमें लोंगो को जोड़ने

वीडियो कॉल करके प्रेमी ने लगाई फांसी,प्रेमिका ने काट लिया कलाई और गला

Image
जौनपुर। किसी बात पर आपस में झगड़ा करने के बाद अलग अलग शहरों में रह रहे प्रेमी युगल ने ऐसा बड़ा खौफनाक कदम उठाया कि कोहराम मच गया। पूरे घटना क्रम में युवक ने वीडियो कॉल शुरू कर पहले जौनपुर में फांसी लगाकर जान दे दिया। दूसरी ओर प्रयागराज के ओम गायत्री नगर सलोरी में रहने वाली उसकी प्रेमिका ने अपनी कलाई की नस और गला काट लिया। उसे गंभीर हालत में स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फोरेंसिक टीम की मदद से कर्नलगंज पुलिस ने कमरे में छानबीन की और ब्लेड बरामद कर लिया।  जौनपुर के रहने वाले डॉ. सुदर्शन ओम गायत्री नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी को दिखाई नहीं देता है। वर्तमान में उनकी वाराणसी में तैनाती है। डॉक्टर अपनी पत्नी की देखरेख के लिए जौनपुर से मित्र की बेटी को चार साल से घर पर रखे हुए हैं। छात्रा इंटर पास है। उसने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए में दाखिले के लिए परीक्षा दी है। डॉ. सुदर्शन का भतीजा आदर्श पुत्र साहबलाल अक्सर ओम गायत्री नगर आता था। इस बीच छात्रा की आदर्श से दोस्ती हो गई। डॉ. सुदर्शन सोमवार की रात प्रयागराज लौटे थे। मंगलवार को उन्हें परिवार के साथ तिल

अब गरीब भी कम पैसे में जानें कैसे कर सकेंगे एसी में यात्रा,पढ़े पूरी खबर

Image
ट्रेनों के जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अगर सबकुछ सही रहा तो यात्रियों को कम पैसे में ही एसी कोच में सफर का आनंद मिल सकता है। क्योंकि रेलवे जनरल कोच को एसी कंपार्टमेंट में बदलने की तैयारी में है। रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल कोच यानी सामान्य डिब्बों को एसी डिब्बों (एसी कोच) में बदलने का विकल्प तलाश रहा है, ताकि उन यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान की जा सके जो अधिक किराया देने में सक्षम नहीं हैं।  टीओआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इन एसी डिब्बों में 100-120 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी और आम लोग इन डिब्बों में यात्रा कर सकें, इसलिए किराया काफी कम होगा। ये डिब्बे पूरी तरह से आरक्षित होंगे और इनमें स्वत: बंद होने वाले दरवाजे होंगे। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रेल मंत्रालय में इस योजना पर मंथन सत्र शुरू हो गया है। पहले एसी जनरल क्लास के कोच का निर्माण पंजाब के कपूरथला में रेलवे कोच फैक्ट्री में किए जाने की संभावना है। हालांकि, राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत जैसी प्रमुख ट्रेनों को छोड़कर सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में को