Posts

Showing posts from February 2, 2024

जानिए आखिर सांसद रीता बहुगुणा जोशी को कोर्ट ने किस अपराध में देदी सजा और लगाया जुर्माना

Image
  लखनऊ कैंट विधानसभा की पूर्व विधायक व प्रयागराज की वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी को आचार संहिता के उल्लंघन में लखनऊ एमपी/एमएलए मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने छह माह कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अभियोजन पक्ष का आरोप था कि घटना के दिन 17 फरवरी 2012 को विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार का निर्धारित समय समाप्त होने के बावजूद रीता बहुगुणा जोशी ने अपना प्रचार जारी रखा। इसकी रिपोर्ट स्टैटिक सर्विलांस मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार चतुर्वेदी ने थाना कृष्णानगर में दर्ज कराया था। बताया कि मोहल्ला बजरंग नगर में रीता बहुगुणा जोशी तत्कालीन प्रत्याशी कांग्रेस, क्षेत्र विधान सभा कैंट प्रचार का समय समाप्त हो गया है। इसके बावजूद वह आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जनसभा कर रही थी। जिसकी वीडियोग्राफी करवा कर सभा में शामिल लोगों को हटाया गया। वहीं, जनप्रतिनिधि अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज करवा कर कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि बहुगुणा उस दौरान कांग्रेस पार्टी में थी। उस चुनाव में लखनऊ की कैंट विधानसभा क्षेत्र से

पैमाइश के दौरान तड़तड़ाई गोलियां तीन की मौत, एक की हालत नाजुक, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
प्रदेश की राजधानी स्थित मलिहाबाद के मोहम्मद नगर इलाके में 02 फरवरी 24 शुक्रवार की दोपहर जमीन की पैमाइश के दौरान मां, पुत्र और एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग के दौरान गोली लगने से महिला के पति भी घायल हो गए। हत्या का आरोप मृतक महिला के सगे चाचा पर लगा है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और छानबीन की जा रही है। मलिहाबाद के मोहम्मदनगर निवासी फरहीन (35) का सगे चाचा लल्लन से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। उक्त मामले में शुक्रवार को दोनों पक्ष जमीन की पैमाइश के लिए जुटे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि लल्लन पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गोली मुनीर (55), उनके बेटे हंजाल (16), फरहीन और उनके पति फरीद को लगी। अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग से वहां दहशत फैल गई। गोली लगने से मुनीर, फरहीन और हंजाल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद सभी आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। दिनदहाड़े तीन लोगों की हत्या की खबर पाकर मौके पर डीसीपी पश्चिम  राहुल राज सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल फर

तदर्थ शिक्षको के वेतन भुगतान को लेकर न्यायालय के आदेश का पालन न करना सरकार की है तानाशाही- संतोष सिंह

Image
जौनपुर। उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में जनपद के सैकड़ों तदर्थ शिक्षकों के साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी व जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर को संयुक्त रुप से ज्ञापन सौंप कर तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के संदर्भ में उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए तत्काल वेतन भुगतान करने का आदेश निर्गत करने के लिए मांग की गयी तथा सभी तदर्थ शिक्षकों ने एक स्वर में मांग किया कि न्यायालय के आदेश के बाद भी तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान न करके सरकार के तानाशाही अधिकारियों द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा हैै। 25-25 साल से विधि संवत तरीके से नियुक्त होकर वेतन आर्हरित करने वाले शिक्षकों को अपर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा लखनऊ द्वारा एक झटके में सेवा समाप्त कर दी गयी। उक्त आदेश को मा0 न्यायालय द्वारा स्थगित कर दिया गया एवं वेतन भुगतान एवं कार्य करने का आदेश भी प्रदान किया गया, परन्तु उच्च अधिकारियों द्वारा मा0 न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है बल्कि विनियमितिकरण की पत्रावली मांग कर निरस्त किया जा रहा है। पत्रावली न देने पर उच्च शिक्ष

हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मार कर घायल करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार,तीन अभी पुलिस पकड़ से है दूर

Image
जौनपुर। थाना खुटहन क्षेत्र स्थित चककुतबी में 01 फरवरी 24 को सायंकाल के समय हार्डवेयर व्यवसायी लालबहादुर सोनी को गोली मारने वाले बदमाश मनीष तिवारी उर्फ छोटू तिवारी पुत्र जय प्रकाश तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहां को खुटहन की पुलिस ने दूसरे दिन 02 फरवरी 24 को उसरौली मोढ़  से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। खुटहन पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को मुअसं 30 /24 धारा 307, 376, 504, 506, 34 भादवि एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। यहां बता दे कि बदमाश व्यापारी से उधार सामान चाहते थे न देने पर व्यापारी लाल बहादुर सोनी को गोली मार दिए और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। घटना की खबर वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा घटनास्थल पर गये और अधीनस्थ पुलिस जनो को शख्त निर्देश दिया कि जल्द बदमाश जेल जाये। बदमाशो को पकड़ने के लिए तीन टीमे गठित की थी।  खुटहन पुलिस ने गोली से घायल लालबहादुर सोनी के पुत्र विकास सोनी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करने के बाद लगातार दविशे शुरू की और तीन बदमाशो में से एक बदमाश मनीष तिवारी उर्फ छ

जानिए आरएसएस जानें कैसे शिक्षण संस्थानो में धार्मिक प्रचार करेगी,वैचारिक संगोष्ठी के जरिए 'युवाओं में राम'

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा 04 फरवरी 24 को पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एक भव्य वैचारिक संगोष्ठी का कार्यक्रम 'युवाओं में राम' होना निश्चित किया गया है। जिसके तैयारियों के संदर्भ में सिद्दीकपुर में संघ परिवार द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रजत जी ने बताया कि अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात एक नये युग का आरम्भ हुआ है। उन्होंने आह्वान किया कि भारत के प्रत्येक युवा में भगवान राम हृदयांगन करें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि भारत के प्रत्येक युवा में प्रभु श्रीराम के गुणों का विकास हो। उन्होंने इस संगोष्ठी में अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विशिष्ट लोगों में प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रमेश जी, प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य शान्तनु जी महाराज, प्रयागराज से प्रो. आनन्द शंकर जी, संघ के प्रान्त बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डा. कुलदीप जी तथा जौनपुर के

सांसद एवं एक्टर हेमा मालिनी ने डालिम्स सनबीम स्कूल को दिया अवार्ड,जानें क्यों किया सराहना

Image
जौनपुर। पूर्वांचल के शिक्षा जगत में क्रांति लाने वाले जौनपुर के प्रसिद्ध डालिम्स सनबीम स्कूल जौनपुर ने एक बार फिर देश में अपने शैक्षणिक कार्य का लोहा मनवाया है। डालिम्स सनबीम स्कूल को दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित 'राइजिंग भारत 2024' में 'सर्वश्रेष्ठ किंडरगार्डन टीचिंग फैकल्टी इन जौनपुर' का अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने स्कूल की डायरेक्टर जारिया अदहमी को प्रदान किया। सांसद हेमा मालिनी के स्कूल के प्रयासों की सराहना की।