Posts

Showing posts from December 19, 2021

25 दिसम्बर को सीएम योगी देगे एक लाख युवाओ को मोबाइल टैबलेट, जानें किसे मिलेगा योजना का लाभ

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को अब तक का सबसे बड़ा तोहफा 25 दिसंबर को देने जा रहे हैं। सीएम योगी पहले चरण में लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ईकाना स्टेडियम में अंतिम वर्ष के एक लाख युवाओं को फ्री मोबाइल और टैबलेट देंगे। कार्यक्रम में राज्य के हर जिले से बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं शामिल होंगे।  सीएम योगी ने तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए एक करोड़ युवाओं को फ्री मोबाइल और टैबलेट देने की घोषणा की है। जिसके तहत पहले चरण में 25 दिसंबर को सीएम योगी 60 हजार मोबाइल और 40 हजार टैबलेट का वितरण करेंगे। देश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को फ्री मोबाइल और टैबलेट दिया जा रहा है। इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में कहीं भी फ्री मोबाइल और टैबलेट का वितरण नहीं किया गया है।  पहले चरण में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी एमएसएमई और स्किल डेवलपमेंट आदि के छात्रों को प्राथमिकता मिलेगी। आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत ने बताया कि डिजि शक्ति पोर्टल पर 38...

खेल से मानव का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है - डाॅ गोरखनाथ पटेल

Image
खेल आपस में भाईचारा कायम करने में होता है सहायक- प्राचार्य डाॅ अब्दुल कादिर  जौनपुर। मंडलीय बेसिक शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का आयोजन फिट इंडिया टीचर्स गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद हसन पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ०अब्दुल कादिर खांन  द्वारा किया गया ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है खेल जीवन मे अनुशाशन सिखाता है । कर्यक्रम के अध्यक्ष डॉ कादिर ने कहा कि खेल शारीरिक फिटनेस रखने के साथ ही आपसी भाईचारा कायम करता है। खेल व्यक्ति के मानसिक विकास में सहायक होता है।  बेसिक शिक्षा विभाग की प्रंशसा करते हुए कहा कि बीएसए ने जनपद में खेल भावना विकसित करने के साथ शैक्षिक स्तर को ठीक करने का प्रयास किया । प्रतियोगिता का पहला मैच जौनपुर बनाम चंदौली के बीच खेला गया जिसमें चंदौली 1 विकेट से मैच जीता । दूसरा मैच वाराणसी बनाम जौनपुर के बीच ख...

एन.एस.एस.के कार्यक्रम अधिकारी,स्वयंसेवक हुए सम्मानित कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने दी बधाई

Image
जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना,उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ विश्वविद्यालय में मुस्कुराएगा इंडिया मीट 2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 10 सितंबर,2021 से 10 अक्टूबर,2021 के बीच मानसिक स्वास्थ्य माह हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 21 मेंटल हेल्थ काउंसलर,25 स्वयंसेवियो एवं 10संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 03 कार्यक्रम अधिकारी /मेन्टल हेल्थ काउंसलर जिसमें राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय,जौनपुर के डॉ.संतोष कुमार पाण्डेय, कुटीर पीजी कॉलेज चक्के,जौनपुर के डॉ.श्रीनिवास तिवारी एवं डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया पी.जी. कालेज,जौनपुर के डॉ. अवधेश कुमार मौर्य  एवं 05 स्वयंसेवकों जिसमें राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बृजमोहन गुप्ता,आफताब और कुटीर पीजी कॉलेज चक्के, जौनपुर के सत्यम,अवंतिका एवं वर्षा सिंह को मुस्कुराएगा इंडिया के यंग एम्बेसडर पुरस्कार से तथा 02 संस्थाओं, राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय,जौनपुर एवं कुटीर पीजी कॉलेज चक्के, जौनपुर को भी उत्कृष्ट कार...

मोदी और योगी की सरकार ने केवल जनता को ठगने का किया काम :राम अचल राजभर

Image
जौनपुर। विधानसभा शाहगंज में आयोजित सपा लाओ प्रदेश बचाओ सामाजिक भाईचारा सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री एवं विधायक राम अचल राजभर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकर झूठी हैं और इनके कथनी और करनी में बिल्कुल भी एकरूपता नहीं हैं ये झूठे लोग सिर्फ़ झूठे जुमले देकर हमारे वोट भी लेते हैं और हमरे मानवाधिकारों का हनन भी करते हैं राम अचल राजभर ने भाजपा पर तीखा व्यंग कसते हुए कहा कि ये मोदी और योगी की सरकार ने जनता को सिर्फ़ ठगने का काम किया हैं इन्होंने बोला था कि सरकार बना दो सबके खाते में 15-15 लाख रूपए भेजवा दूंगा लेकिन इन्होंने वो तो किया नहीं पर आज हमारे समाज को इस कदर महंगाई तले दबा दिए कि आज हमारा समाज 15 रूपए की प्याज को भी खरीदने में असमर्थ हो चुकीं हैं श्री राजभर ने कहा कि ये झूठी सरकार ने जनता से वादा किया था कि हमारी डबल इंजन कि सरकार बनवा दो किसानो की आय दुगनी कर देंगे युवाओं को रोज़गार देंगे लेकिन आज किसानो और युवाओं के रोज़गार की बात तो दूर परीक्षाएं तक नहीं करा पा रही हैं भाजपा सरकार नहीं चाहती कि पिछड़ों का विकाश हो पिछड़ों का विकाश सिर्फ और सि...

22 दिसम्बर को आईटीआई परिसर में लगेगा रोजगार मेला, ये कम्पनियां देगी नौकरी

Image
जौनपुर। राजकीय आई0टी0आई0 जौनपुर एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 22 दिसम्बर 2021 को राजकीय आई0टी0आई0 सिद्दीकपुर जौनपुर के कैम्पस में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के नामी गिरामी कम्पनिया (टाटा मोटर्स, व्हील इण्डिया लिमिटेड, वैराक इंजीनियरिंग, स्नाइडर इंजीनियरिग, मदरसन इण्डिया लिमिटेड, हाकिन्स कुकर्स लिमिटेड, वरूण बेवरेज लिमिटेड, एच0आइ0एल0 लिमिटेड, कलर क्रोम इण्डिया लिमिटेड, बर्फी स्टील एलएलपी, यू0ए0एल0 लिमिटेड, नितेश इंजीनियरिंग, मेक आर्गेनिक इण्डिया लिमिटेड, एक्सजेन्ट एक्वा प्रा0लिमिटेड, पुखराज हेल्थ केयर, शिव शक्ति बायोटेक, मगधा एग्रोटेक इत्यादि) प्रतिभाग कर रही है। जिसमे इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी योग्यता हाईस्कूल या इण्टरमीडिएट या स्नातक या परास्नातक या आई0टी0आई0 (राजकीय आई0टी0आई0 एवं प्राइवेट आई0टी0आई0 के समस्त व्यवसाय से उत्तीर्ण या अपियरिंग) जिनकी आयु 18 वर्ष से 30 हो अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र व छायाप्रति, बायोडाटा, आधार कार्ड, पैनकार्ड व फोटोग्राफ के साथ समय से उपस्थित होकर रोजगार मेंले मे प्रतिभाग कर सकते है। उक्त जानकारी प्रधानाचार्...

पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के पैर में लगी गोली

Image
एक कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद  जौनपुर। थाना चन्दवक पुलिस ने बीती रात्रि को पेशी पर ले जाते समय पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश अजीत उर्फ गोरख पुत्र त्रिभुवन बजरंग नगर थाना क्षेत्र चन्दवक को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में फरार बदमाश के वायें पैर में घुटना के नीचे गोली लगी है।  बतादे कि 18 दिसम्बर को चन्दवक पुलिस दो चोर बदमाशो को गिरफ्तार करने के बाद मुअसं से 284/21 धारा 401 भादवि का पंजीकृत कर पेशी पर दीवानी न्यायालय ले जा रहे थे जफराबाद रेलवे क्रॉसिंग पर दोनो बदमाश अजीत उर्फ गोरख एवं सचिन यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये पुलिस में अफरा तफरी मच गयी कुछ ही देर बाद सचिन यादव पकड़ा गया और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया लेकिन अजीत नहीं मिला। इसके बाद  फरार बदमाश के खिलाफ थाना जफराबाद में मुअसं 156/21 धारा 224 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था  पुलिस का कथन है कि अजीत की तलाश में पुलिस घेराबन्दी की थी। कि देर रात मुखबिर से सूचना मिली की बदमाश खुज्जी मोढ़ के पास देवलासपुर हरिहरपुर के पास अन्य बदम...

शहर विधानसभा के अन्दर पूरे हो रहे है सभी वादे- गिरीश चन्द यादव

Image
जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले में तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव  द्वारा किया गया इस तालाब का निर्माण  कार्यदाई संस्था जल निगम द्वारा सीएनडीएस से कराया गया जिसकी लागत लगभग 581 लाख रुपए है। तालाब चारों तरफ लाइटिंग और तालाब के बीच में फव्वारा भी लगाया गया है तालाब के समीप राज्य मंत्री द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। लोकार्पण के उपरांत आयोजित कार्यक्रम में मोहल्ले वासियों द्वारा आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव सहित पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा इन विधानसभा में राज्य मंत्री के प्रयास से पिछले साढे 4 साल जितना काम हुआ है वह सराहनीय है। सन् 1973 में पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 कमलापति त्रिपाठी के प्रयास से शास्त्री पुल बना था उसके बाद अब योगी जी की सरकार मैं बड़ी बड़ी परियोजना इस जनपद में हो रही है। शास्त्री पुल के समानांतर भी पुल बनने जा रहा है।  आवास...

गठबंधन को लेकर अनुप्रिया पटेल का बयान शादी चलाने के लिए मीयां बीबी दोनो को राजी होना होगा

Image
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनैतिक दलों ने चुनावी हुंकार भरना शुरू कर दिया है. आगामी चुनाव के लिए छोटे दलों की भूमिका भी बेहद अहम मानी जा रही है. इसी वजह से गठबंधन को लेकर भी रस्साकशी चल रही है. भाजपा के साथ पिछले तीन चुनाव मिलकर चुनाव मिलकर लड़ चुकी अपना दल (S) प्रमुख अनुप्रिया पटेल के ताजा बयान ने सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी हैं.  'गठबंधन चलाने के लिए छोटे-बड़े दोनों दलों का राजी होना जरूरी' केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने झांसी मऊरानीपुर के मेला ग्राउंड में विजय संकल्प जनसभा को संबोधित किया. इस सभा में बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान उन्होंने भाजपा से गठबंधन और सीटों के बंटवारे के सवाल पर कहा है कि कोई शादी चलानी है तो मियां बीवी दोनों को राजी होना चाहिए। सीट बंटवारे पर चल रही बात  केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अभी सीटों के बंटवारे पर बातचीत चल रही है. जब बातचीत अंतिम दौर में पहुंचेगी तो संख्या स्पष्ट होगी. राजनीति में समय और परिस्थ...

पानी की टंकी लोकार्पित, सरकार की है मंशा हर घर को मिले जल - गिरीश चन्द यादव

Image
  जौनपुर। अमृत पेय जल योजना के तहत नव निर्मित पानी की टंकी का लोकार्पण आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव  द्वारा किया गया। इस योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के पुलिस लाइन परिसर में जल निगम विभाग द्वारा 558 (5.58 करोङ) लाख रुपए की लागत से पानी की टंकी बनायी गयी है । इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार 'हर घर जल' पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। उसी क्रम में आज पानी टंकी का उद्घाटन हुआ है यह टंकी 1000000 (10 लाख)लीटर की है 30 किलोमीटर तक पाइप लाइन कुछ बिछाई गई है जिससे 5000 घर लाभान्वित होंगे। लाइन बाजार ,चांदमारी, पॉलिटेक्निक, नईगंज , मुरादगंज, कलीचाबाद आंशिक मुहल्लो के लोगों के घरों तक पानी की सप्लाई दी जाएगी।  लोकार्पण समारोह में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम शुभम श्रीवास्तव, मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव सभासद, अमित श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष, पूर्व नगर अध्य...

हाईकोर्ट का परिषदीय विद्यालयो को लेकर पूंछा यह सवाल अधिकारी जानें क्यों है परेशान

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि प्रदेश में कितने ऐसे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, जहां एक भी छात्र नहीं पढ़ रहा है। कोर्ट ने परिषदीय विद्यालयों की खस्ता हालत और शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर भी सरकार से जानकारी मांगी है। मामले की सुनवाई कर रही दो जजों की खंडपीठ ने यह आदेश नंदलाल की जनहित याचिका पर दिया है। याचिका में प्रयागराज के दारागंज स्थित उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय सहित कई विद्यालयों की बदहाल स्थिति का हवाला दिया गया है। मामले में प्रतिपक्षी खंड शिक्षाधिकारी की एक जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कोर्ट को बताया गया है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वर्तमान में एक भी छात्र नहीं है, ऐसा अध्यापकों व शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण है। इसी प्रकार अन्य विद्यालयों में शिक्षा का स्तर काफी खराब है। कई शिक्षकों को कक्षा चार के स्तर की अंग्रेजी भी नहीं आती है। हिंदी भी शुद्ध नहीं है। विज्ञान के फॉर्मूले मालूम नहीं हैं।  याची की ओर से कहा गया कि विद्यालयों की दुर्दशा के कारण अभिभावक अपने बच्चों को परिषदीय विद्यालयों में नहीं भेज रहे है...