किसान नेता अजीत सिंह छह दिन से हाउस अरेस्ट, मुआवजा और सिंचाई संकट पर फूटा आक्रोश
प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे किसान नेता अजीत सिंह छह दिन से हाउस अरेस्ट, मुआवजा और सिंचाई संकट पर फूटा आक्रोश जौनपुर। पूर्वांचल किसान संगठन के किसान नेता अजीत सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए पिछले 6 दिनों से हाउस अरेस्ट में रखा गया है। अजीत सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग-233 के निर्माण से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने और नहरों में पानी न आने की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने बनारस जा रहे थे। Up बताया जा रहा है कि केराकत तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-233 के निर्माण से करीब 4000 किसान प्रभावित हुए हैं। वर्ष 2012 से लंबित मुआवजा प्रकरण का अब तक निस्तारण नहीं हो पाया है। अधिकांश किसानों ने मुआवजा प्राप्ति हेतु सहमति पत्र भी जमा कर दिया है, फिर भी उन्हें उनका हक नहीं मिल सका है। मुआवजे की प्रक्रिया में लापरवाही के कारण वाराणसी-आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर 16 किलोमीटर सड़क निर्माण अधूरा है। यह सड़क काफी संकरी है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं और अब तक 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, धान की रोपाई का समय होने के बावजूद नहरों में पा...