Posts

Showing posts from August 2, 2025

किसान नेता अजीत सिंह छह दिन से हाउस अरेस्ट, मुआवजा और सिंचाई संकट पर फूटा आक्रोश

Image
प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे किसान नेता अजीत सिंह छह दिन से हाउस अरेस्ट, मुआवजा और सिंचाई संकट पर फूटा आक्रोश  जौनपुर। पूर्वांचल किसान संगठन के किसान नेता अजीत सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए पिछले 6 दिनों से हाउस अरेस्ट में रखा गया है। अजीत सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग-233 के निर्माण से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने और नहरों में पानी न आने की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने बनारस जा रहे थे। Up बताया जा रहा है कि केराकत तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-233 के निर्माण से करीब 4000 किसान प्रभावित हुए हैं। वर्ष 2012 से लंबित मुआवजा प्रकरण का अब तक निस्तारण नहीं हो पाया है। अधिकांश किसानों ने मुआवजा प्राप्ति हेतु सहमति पत्र भी जमा कर दिया है, फिर भी उन्हें उनका हक नहीं मिल सका है। मुआवजे की प्रक्रिया में लापरवाही के कारण वाराणसी-आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर 16 किलोमीटर सड़क निर्माण अधूरा है। यह सड़क काफी संकरी है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं और अब तक 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, धान की रोपाई का समय होने के बावजूद नहरों में पा...

₹111.55 लाख की चार सड़क परियोजनाओं का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Image
जौनपुर।--  शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  गिरीश चन्द्र यादव  ने  मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना  के अंतर्गत  ₹111.55 लाख की लागत से बनने वाली चार सड़क परियोजनाओं  का शिलान्यास किया। शिलान्यास की गई प्रमुख सड़क परियोजनाएं इस प्रकार हैं— वार्ड अहियापुर  में स्टेशन मार्ग से बुआ जी हॉस्पिटल होते हुए डॉ. मंजू के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, लागत – ₹23.77 लाख वार्ड अहियापुर  में आशा सिंह के मकान से शैलेन्द्र यादव, अजय यादव के मकान होते हुए रामदुलार के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, लागत – ₹24.61 लाख वार्ड अहियापुर  में सर्विस स्टेशन के आगे सुरेन्द्र रावत के मकान से होरीलाल, रघुवीर गुप्ता के मकान तक तथा लालू भूषा की दुकान से राजेन्द्र के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, लागत – ₹28.68 लाख गुलरघाट  में बेनी प्रसाद की दुकान के सामने से बदलापुर पड़ाव तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, लागत – ₹34.49 लाख शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रमुख...

जौनपुर: गोदान ट्रेन के सामने कूदकर वृद्ध ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम,*

Image
*जौनपुर।* जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना में 70 वर्षीय वृद्ध ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना दोपहर लगभग 12:35 बजे संदहा गांव के पास वाराणसी- फैजाबाद रेलमार्ग पर हुई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।    मृतक की पहचान हरिलाल (पुत्र अज्ञात), निवासी लपरी गांव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वृद्ध शुक्रवार सुबह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गए थे। दोपहर लगभग 1 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक वृद्ध का शव संदहा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।               सूचना पाकर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान हरिलाल के रूप में हुई। अपने परिजन की क्षत-विक्षत लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।                घटना की पुष्टि करते हुए रेलवे पुलिस प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि “शाहगंज की ओर से आ रही गोदान एक्सप्रेस (11056) के सामने वृद्ध ने छलांग लगाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।” पुलिस ने ...

*महिला पत्रवाहक ने BDO समेत तीन अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, DM ने बैठाई जांच*

Image
*अनैतिक मांग, अभद्रता और उत्पीड़न का आरोप;*  *जांच अधिकारियों के पहुंचते ही ब्लॉक परिसर में मची खलबली,* *जौनपुर।* बक्शा ब्लॉक मुख्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी के आदेश पर गठित जांच टीम शुक्रवार को एक महिला पत्रवाहक की गंभीर शिकायत की पड़ताल करने पहुंची। महिला ने खंड विकास अधिकारी (BDO), सहायक विकास अधिकारी (ISB) और लेखाकार पर अनैतिक मांग करने और अभद्र व्यवहार करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।             डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने दावा किया कि अनुचित मांग पूरी न करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, उसके साथ बार-बार अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है और बेवजह उसे परेशान किया जा रहा है।            प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच अधिकारी नियुक्त किया। शुक्रवार को ये दोनों अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने शिकायतकर्ता महिला, खंड विकास अधिकारी, एडीओ (आईएसबी) प्रदीप श्र...