Posts

Showing posts from August 2, 2025

550 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, बक्सा पुलिस की कार्रवाई

Image
जौनपुर,--  थाना बक्सा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के निर्देशन में की गई। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सरायहरखू निवासी एक युवक अवैध गांजा बेचने की गतिविधियों में संलिप्त है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम धनियामऊ अण्डरपास के पास चेकिंग के दौरान उक्त युवक को पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण: नाम:  महाजन पुत्र त्रिभुवन निवासी:  ग्राम सरायहरखू, थाना बक्सा, जनपद जौनपुर बरामदगी: 550 ग्राम अवैध गांजा अपराधिक इतिहास: मु.अ.सं. 316/23, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना बक्सा मु.अ.सं. 439/24, धारा 115(2), 351(2), 352 बीएनएस, थाना बक्सा विधिक कार्यवाही: गिरफ्तारी के आधार पर थाना बक्सा में मुकदमा संख्या 316/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम: उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय, थाना बक्सा कांस्टेबल अमरजीत कन्नौजिया, थाना बक्सा

शिकायती प्रार्थना पत्रों का करें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण : डीएम

Image
जौनपुर।  जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में तहसील मछलीशहर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी के समक्ष राजस्व विभाग, भूमि विवाद, पथरगड्डी, पेंशन आदि से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष 125 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, मौके पर 4 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी मछलीशहर सौरभ कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में तहसील मड़ियाहूं में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस...

गाय के बछड़े को पकड़ रही किशोरी के पैर स्कॉर्पियो ने रौंदा

Image
केराकत, जौनपुर।  स्थानीय क्षेत्र के गंगौली गांव के समीप शनिवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो किशोरी को बचाने के चक्कर में पैर को रौंदते हुए सड़क के किनारे खाई में जा पलटी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल जुटी। विदित हो कि शगुन पाण्डेय पुत्री शैलेन्द्र पांडेय 11 वर्ष गाय के बछड़े को पकड़ने जैसे ही सड़क के किनारे पहुंची तभी केराकत से जौनपुर की तरफ तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आ गई जब तक वह कुछ समझ पाती की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर किशोरी के पैर को रौंदते हुए सड़क के किनारे खाई में जा पलटी। स्कॉर्पियो को खाई में पलटते देख आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर स्कॉर्पियों में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि स्कॉर्पियो चालक समेत सवार लोगों को हल्की चोटें आई है। घायल सभी लोग ऑटो पकड़कर उपचार के लिए निजी अस्पताल चले गए। वहीं किशोरी की हालत नाजुक देख परिजन उपचार के लिए जौनपुर के निजी अस्पताल में ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।

मेडिकल कॉलेज जौनपुर में एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्रों को वितरित किए गए टैबलेटराज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने छात्रों को किया संबोधित

Image
जौनपुर --- उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर में शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्य मंत्री श्री गिरीश चंद्र यादव के करकमलों द्वारा एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए। यह वितरण कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे  डिजिटल इंडिया मिशन  के अंतर्गत डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “डिजिटल उपकरणों की उपलब्धता से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी संसाधनों तक बेहतर पहुंच मिल सकेगी। सरकार छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। टैबलेट वितरण का उद्देश्य केवल एक उपकरण देना नहीं, बल्कि छात्रों को तकनीक से जोड़कर उनकी शिक्षा को अधिक प्रभावशाली और समृद्ध बनाना है। डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम यह टैबलेट वितरण कार्यक्रम राज्य सरकार की उस योजना का हिस्सा ह...

10 साल से चल रहे विवाद को कराया निस्तारित

Image
आपसी सहमत के बाद रास्ते पर लगवाया खड़ंजा जौनपुर -- धर्मापुर विकास खंड के धर्मापुर गांव के पाल बस्ती में दस साल पुराने रास्ते के विवाद को सार्थक पहल के साथ बातचीत करके हल करवा दिया। बाद में दोनों पक्षों की आपसी सहमत के साथ उक्त रास्ते पर खड़ंजा लगवाया गया। जिससे अब बस्ती वालों को आवागमन में सुविधा होगी। धर्मापुर के खंड विकास अधिकारी कृष्णमोहन यादव ने बताया कि विमला पाल और मनजीत सरोज अन्य से रास्ते को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था। जिसे शुक्रवार को राजस्व टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर रास्ते पर खड़ंजा लगवाया गया। 10 साल से चल रहे इस विवाद को निस्तारित करने पर क्षेत्र के नागरिकों ने भी राजस्व विभाग की टीम की सराहना की। ऐसे ही अन्य विवादित मामलों में पहल किया जाए तो कई बड़े-बड़े मामले हमेशा के लिए सही हो सकते हैं। इस दौरान बीडीओ के साथ एडीओ आईएसबी राकेश रोशन, सचिव अखिलेश कुमार, प्रधान जयहिंद यादव और गौराबादशाहपुर पुलिस टीम के साथ राजस्व टीम भी मौजूद रही।

धर्मापुर में 20 हजार किसानों को मिला सम्मान निधि

Image
सुना गया प्रधानमंत्री सम्मान निधि का सीधा प्रसारण जौनपुर।-- विकास खंड धर्मापुर के सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का सीधा प्रसारण किसानों को सुनाया गया। इस दौरान ब्लाक के 20 हजार किसानों को योजना की 20वीं किस्त जारी की गई। इस मौके पर पूर्व सांसद बीपी सरोज ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों को मजबूत बनाया है। ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता बीडीओ कृष्णमोहन यादव और संचालन एडीओ आईएसबी राकेश रोशन ने किया। इस अवसर पर एडीओ एजी अमरेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, उमेश सिंह, मनोज सिंह और ब्लाक के सभी प्रधान तथा सचिव उपस्थित रहे।

खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग की छापेमारी से हड़कम्प

Image
दो मेडिकल स्टोर से लिया गया 6 नमूने, रिपोर्ट आने के बाद दर्ज होगा मुकदमा ,'दुकान से नियमित व्यापार बीजक जारी नहीं किया जा रहा है जौनपुर। प्रदेश के आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने शहर के दो प्रतिष्ठित मेडिकल स्टोर पर शनिवार को छापेमारी की। इनमें दोनों दुकानों से छह दवाओँ का सैंपल लेकर राजकीय प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है । रिपोर्ट आते ही संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दवाओँ की खरीद फरोख्त का सही बिल वाउचर नहीं मिला। दवाओँ के रखरखाव में काफी गंदगी पाई गई । इसे घोर लापरवाही मानते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। शहर के नईगंज रोड स्थित वी एस फार्मास्युटिकल एंड सर्जिकल एजेंसी पर परीक्षण और विश्लेषण के लिए तीन औषधियों के नमूने एकत्र किए गए। जिनमें एंटीबायोटिक टैबलेट, गैस्ट्रो प्रतिरोध और एनएसएआईडी दर्द निवारक शामिल है। यहां जांच के दौरान सबसे बड़ी खामी यह मिली कि फर्म द्वारा कालातीत औषधियों को नियमानुसर नहीं रखा जा रहा था। दुकान पर साफ सफाई की व्यवस्था ब...

विश्वविद्यालय में आई ट्रिपल ई द्वारा कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Image
तकनीकी क्षेत्रों के प्रति छात्रों में रुचि पैदा करने की पहल  जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के इंजीनियरिंग संकाय में आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच द्वारा कंप्यूटर प्रोग्रामिंग “कोड वर्ष” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय परिसर के 31 टीमों का आवेदन किया था । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में कोडिंग कौशल का विकास करना और तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से परिचित करना था। एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, आईओटी के प्रति छात्रों में जागरूकता पैदा की गई ताकि तकनीकी के क्षेत्र में उभरते हुए इन क्षेत्रों में छात्र नए शोध तथा परियोजना कार्य करने के लिए आगे बढ़े। विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. वंदना सिंह के मार्गदर्शन में आई ट्रिपल ई स्टूडेंट ब्रांच की स्थापना की गई है जिसका उद्देश्य तकनीकी क्षेत्रों के प्रति छात्रों में रुचि पैदा करना, देश दुनिया में हो रहे तकनीकी शोध से छात्रों को परिचित कराना और छात्रों में प्रोफेशनल स्किल का विकास करना है। इंजीनियरिंग संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. सौरभ पाल और कंप्यूटर साइंस के विभागा...

किसान नेता अजीत सिंह छह दिन से हाउस अरेस्ट, मुआवजा और सिंचाई संकट पर फूटा आक्रोश

Image
प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे किसान नेता अजीत सिंह छह दिन से हाउस अरेस्ट, मुआवजा और सिंचाई संकट पर फूटा आक्रोश  जौनपुर। पूर्वांचल किसान संगठन के किसान नेता अजीत सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए पिछले 6 दिनों से हाउस अरेस्ट में रखा गया है। अजीत सिंह राष्ट्रीय राजमार्ग-233 के निर्माण से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाने और नहरों में पानी न आने की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने बनारस जा रहे थे। Up बताया जा रहा है कि केराकत तहसील अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-233 के निर्माण से करीब 4000 किसान प्रभावित हुए हैं। वर्ष 2012 से लंबित मुआवजा प्रकरण का अब तक निस्तारण नहीं हो पाया है। अधिकांश किसानों ने मुआवजा प्राप्ति हेतु सहमति पत्र भी जमा कर दिया है, फिर भी उन्हें उनका हक नहीं मिल सका है। मुआवजे की प्रक्रिया में लापरवाही के कारण वाराणसी-आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर 16 किलोमीटर सड़क निर्माण अधूरा है। यह सड़क काफी संकरी है, जिससे लगातार हादसे हो रहे हैं और अब तक 500 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, धान की रोपाई का समय होने के बावजूद नहरों में पा...

₹111.55 लाख की चार सड़क परियोजनाओं का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Image
जौनपुर।--  शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  गिरीश चन्द्र यादव  ने  मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित / मलिन बस्ती विकास योजना  के अंतर्गत  ₹111.55 लाख की लागत से बनने वाली चार सड़क परियोजनाओं  का शिलान्यास किया। शिलान्यास की गई प्रमुख सड़क परियोजनाएं इस प्रकार हैं— वार्ड अहियापुर  में स्टेशन मार्ग से बुआ जी हॉस्पिटल होते हुए डॉ. मंजू के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य, लागत – ₹23.77 लाख वार्ड अहियापुर  में आशा सिंह के मकान से शैलेन्द्र यादव, अजय यादव के मकान होते हुए रामदुलार के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, लागत – ₹24.61 लाख वार्ड अहियापुर  में सर्विस स्टेशन के आगे सुरेन्द्र रावत के मकान से होरीलाल, रघुवीर गुप्ता के मकान तक तथा लालू भूषा की दुकान से राजेन्द्र के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, लागत – ₹28.68 लाख गुलरघाट  में बेनी प्रसाद की दुकान के सामने से बदलापुर पड़ाव तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, लागत – ₹34.49 लाख शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रमुख...

जौनपुर: गोदान ट्रेन के सामने कूदकर वृद्ध ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम,*

Image
*जौनपुर।* जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना में 70 वर्षीय वृद्ध ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना दोपहर लगभग 12:35 बजे संदहा गांव के पास वाराणसी- फैजाबाद रेलमार्ग पर हुई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।    मृतक की पहचान हरिलाल (पुत्र अज्ञात), निवासी लपरी गांव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वृद्ध शुक्रवार सुबह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गए थे। दोपहर लगभग 1 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक वृद्ध का शव संदहा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।               सूचना पाकर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान हरिलाल के रूप में हुई। अपने परिजन की क्षत-विक्षत लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।                घटना की पुष्टि करते हुए रेलवे पुलिस प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि “शाहगंज की ओर से आ रही गोदान एक्सप्रेस (11056) के सामने वृद्ध ने छलांग लगाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।” पुलिस ने ...

*महिला पत्रवाहक ने BDO समेत तीन अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, DM ने बैठाई जांच*

Image
*अनैतिक मांग, अभद्रता और उत्पीड़न का आरोप;*  *जांच अधिकारियों के पहुंचते ही ब्लॉक परिसर में मची खलबली,* *जौनपुर।* बक्शा ब्लॉक मुख्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी के आदेश पर गठित जांच टीम शुक्रवार को एक महिला पत्रवाहक की गंभीर शिकायत की पड़ताल करने पहुंची। महिला ने खंड विकास अधिकारी (BDO), सहायक विकास अधिकारी (ISB) और लेखाकार पर अनैतिक मांग करने और अभद्र व्यवहार करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।             डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने दावा किया कि अनुचित मांग पूरी न करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, उसके साथ बार-बार अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है और बेवजह उसे परेशान किया जा रहा है।            प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच अधिकारी नियुक्त किया। शुक्रवार को ये दोनों अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने शिकायतकर्ता महिला, खंड विकास अधिकारी, एडीओ (आईएसबी) प्रदीप श्र...