रमजान को लेकर मरकज़ी सीरत कमेटी ने मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व मे पवित्र माह रमजान को लेकर मांगो से सम्बंधित मांग पत्र जिलाधिकारी को देकर सुविधा की मांग की।जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया की आपकी सभी मांगो पर कार्यवाही होगी। अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की मुस्लिम त्योहारों मे इस्लामिक महीने के रमजान की बड़ी अहमियत है मुसलमान पुरे महीने दिन मे रोज़े रखता है और पूरी रात इबादत करता है। और अपनी कमाई मे से ढाई फिसद रकम जरुरतमंदो पर खर्च करता है और सभी मस्जिदों मे तरावी की विशेष नमाज़ अदा की जाती है उपाध्यक्ष नेयाज ताहिर एडवोकेट ने कहा की रमजान माह की फ़ज़िलत इतनी है की मुसलमान पूरी अक़िदत और आस्था के साथ मनाता है जिसके सिलसिले मे मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर ने ज्ञापन देकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गयी है जिससे सकुशल त्योहार संपन्न हो सके।ऑडिटर हाजी अजमत खान सेक्रेटरी आमिर कुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा की रमजान मे साफ -सफाई व चुना छिड़काव के साथ दोनों वक़्त पानी की आपूर्ति जरुरी है जिससे की रोजेदारों को कोई दुशवारी का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी सय्यद फरो...