Posts

Showing posts from March 18, 2023

रमजान को लेकर मरकज़ी सीरत कमेटी ने मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Image
जौनपुर। मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व मे पवित्र माह रमजान को लेकर मांगो से सम्बंधित मांग पत्र जिलाधिकारी को देकर सुविधा की मांग की।जिलाधिकारी महोदय ने  आश्वासन दिया की आपकी सभी मांगो पर कार्यवाही होगी। अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की मुस्लिम त्योहारों मे इस्लामिक महीने के रमजान की बड़ी अहमियत है मुसलमान पुरे महीने दिन मे रोज़े रखता है और पूरी रात इबादत करता है। और अपनी कमाई मे से ढाई फिसद रकम जरुरतमंदो पर खर्च करता है और सभी मस्जिदों मे तरावी की विशेष नमाज़ अदा की जाती है  उपाध्यक्ष नेयाज ताहिर एडवोकेट ने कहा की रमजान माह की फ़ज़िलत इतनी है की मुसलमान पूरी अक़िदत और आस्था के साथ मनाता है जिसके सिलसिले  मे मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर ने ज्ञापन देकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गयी है जिससे सकुशल त्योहार संपन्न हो सके।ऑडिटर हाजी अजमत खान सेक्रेटरी आमिर कुरैशी ने संयुक्त रूप से कहा की रमजान मे साफ -सफाई व चुना छिड़काव के साथ दोनों वक़्त पानी की आपूर्ति जरुरी है जिससे की रोजेदारों को कोई दुशवारी का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी सय्यद फरोग, शहाबुद्दीन,

किशोरी के साथ पहले दुष्कर्म फिर हत्या लाश मिली अरहर के खेत में पुलिस जांच में जुटी

Image
जौनपुर। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के असवां गांव में एक किशोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव रेलवे लाइन से करीब 50 मीटर दूर अरहर के खेत से बरामद किया गया। किशोरी की पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर मीरगंज, सरायममरेज प्रयागराज एवं मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस बुला ली गई। फॉरेंसिंग टीम और डॉग स्क्वायड का भी सहयोग लिया गया। देर शाम तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी। उधर, ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है, हालांकि पुलिस ने दुष्कर्म की बात को नकार दिया। मीरगंज थाना के असवां गांव में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे रेलवे लाइन के किनारे अरहर के खेत में गांव का एक व्यक्ति नीलगाय भगाने गया था। उसकी नजर एक किशोरी के शव पर पड़ी तो वहां से चिल्लाते हुए घर की तरफ भागा। ग्रामीणों को सूचना दी तो वहां भीड़ जुट गई। लोगों ने जंघई चौकी इंचार्ज राम विलास व थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता को दी तो दोनों लोग मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। युवती नीला जींस, नीला टी शर्ट पहनी हुई थी। उसके गले पर एक तरफ किसी धारदार हथियार से वार किया गया है, नाक से भी खून निकला है। ग्रामीणों

बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से जनता में त्राहिमाम,प्रशासन भी टेक दिया घुटना

Image
जौनपुर। बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से विद्युत आपूर्ति बाधाओ से निपटने के लिए विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन के दावों की हवा निकालते हुए बिजली विभाग के हड़ताली कर्मचारी अपनी योजना के तहत विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करके जन मानस के सामान्य जन जीवन पर एक बड़ी समस्या पैदा कर दिए है। हलांकि जिला प्रशासन के अधिकारी एवं बिजली विभाग के अधिकारी दावा कर रहे है कि कर्मचारियों के हड़ताल का कोई असर नहीं है। लेकिन सच ठीक इसके उलट नजर आ रहा है जन मानस पानी और प्रकाश की समस्या को लेकर विलविला रहा है। यहां बता दे कि प्रस्तावित हड़ताल की खबर आते ही जिला प्रशासन से लेकर शासन तक के अधिकारी बैठके करते हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से निपटने की योजना बना रहे थे। 16 मार्च गुरुवार को सायंकाल 07 बजे बिजली विभाग के कर्मचारी गण जनपद को अंधेरे में झोकते हुए हड़ताल पर चल दिये। इसके बाद प्रशासन और विभाग के अधिकारी समस्या के समाधान हेतु कागजी कवायत शुरू किये लेकिन आज शनिवार 18 मार्च तक समस्या का समाधान प्रशासन और विभाग के अधिकारी नहीं कर सके है। बिजली विभाग के क