स्पैम कॉल के शिकार हुए प्राचार्य,ठगों ने मांगी दस लाख रूपये की रंगदारी
जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान स्पैम कॉल के शिकार हो गये है। वीडियों काल करने वाली महिला ने अब उनका वीडियों वायरल करने की धमकी देकर दस लाख रूपये की मांग किया है। डा0 कादिर इस मामले में पैनिक होने के बजाय साइबर अपराधियों को सबक सिखाने के लिए जेल की सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस से शिकायत की है। नगर के प्रतिष्ठित कालेज मोहम्मद हसन पीजी कालेज समेत आधा दर्जन शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक डा0 अब्दुल कादिर खान आज अपने कार्यालय में बैठकर कामकाज निपटा रहे थे। डा0 कादिर ने बताया कि करीब चार बजे दो बार वीडियों काल आया मैने नही उठाया लेकिन उसके बाद पुनः काल आया तो मैने सोचा हो सकता कोई परेशान हो इस लिए मैने वीडियों काल को रिसीव कर लिया। वीडियों काल रिसीव होते ही काल करने वाली महिला ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिया मैने विरोध करते हुए फोन को काट दिया। कुछ देर बाद उक्त नम्बर से मेरे नम्बर पर कुछ आपत्तिजनक वीडियों भेजा गया जिसे वायरल करने की धमकी दी गयी है। वीडियो वायरल न करने के एवज में मुझसे दस लाख रूपये की मांग की गयी है। डा0 कादिर ने कह...