69 लाख की तीन सड़क परियोजनाओं का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास
योगी सरकार में विकास को मिली रफ्तार, जनता को मिलेगी बेहतर सुविधा: गिरीश चन्द्र यादव जौनपुर। राज्य सरकार की नगर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत ₹69 लाख लागत की तीन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में प्रमुख रूप से निम्न कार्य सम्मिलित हैं: मोहल्ला कालीकुती (ओलंदगंज मार्ग): मंशा देवी मंदिर के सामने से परमानतपुर दलित बस्ती तक नाली एवं इंटरलॉकिंग का निर्माण अनुमानित लागत: ₹25.03 लाख वार्ड रामनगर (महिला थाना मार्ग): मेन रोड महिला थाने के सामने से भगौती कॉलोनी में सुभाष गौड़ के मकान तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण अनुमानित लागत: ₹21.85 लाख वार्ड रामनगर (भगौती कॉलोनी): भगवान दास के घर से भैयालाल सोनकर के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य अनुमानित लागत: ₹22.29 लाख शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री यादव ...