आरओ/एआरओ परीक्षा को लेकर जौनपुर पुलिस की कड़ी निगरानी, ड्रोन से की जा रही निगरानी


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

पुलिस द्वारा जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों का लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। केंद्रों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत रोका जा सके।

इसके अतिरिक्त, परीक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है। प्रशासन द्वारा पूरी परीक्षा व्यवस्था को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह की सेवानिवृत्ति पर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में विदाई समारोह

जौनपुर को मिली शिक्षा की नई सौगात राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया केंद्रीय विद्यालय सत्र 2025-26 का शुभारंभ