69 लाख की तीन सड़क परियोजनाओं का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

योगी सरकार में विकास को मिली रफ्तार, जनता को मिलेगी बेहतर सुविधा: गिरीश चन्द्र यादव

जौनपुर। राज्य सरकार की नगर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गिरीश चन्द्र यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित/मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत ₹69 लाख लागत की तीन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

इन परियोजनाओं में प्रमुख रूप से निम्न कार्य सम्मिलित हैं:

  • मोहल्ला कालीकुती (ओलंदगंज मार्ग):
    मंशा देवी मंदिर के सामने से परमानतपुर दलित बस्ती तक नाली एवं इंटरलॉकिंग का निर्माण
    अनुमानित लागत: ₹25.03 लाख

  • वार्ड रामनगर (महिला थाना मार्ग):
    मेन रोड महिला थाने के सामने से भगौती कॉलोनी में सुभाष गौड़ के मकान तक इंटरलॉकिंग और नाली निर्माण
    अनुमानित लागत: ₹21.85 लाख

  • वार्ड रामनगर (भगौती कॉलोनी):
    भगवान दास के घर से भैयालाल सोनकर के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य
    अनुमानित लागत: ₹22.29 लाख

शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा,

“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। सरकार द्वारा सड़क, बिजली, जल, स्वास्थ्य, शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु प्रभावी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनका लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

“अगर किसी को निर्माण में गड़बड़ी या मानक से हटकर काम होते दिखे, तो वह तत्काल हमें सूचना दे। संबंधित विभाग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा।

इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें ओपी नेता, मनीष श्रीवास्तव, सरस गौड़, जयविजय सोनकर, कमलेश निषाद, सभासद सीपीन सिंह, दीपक मिश्रा, सरोज सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी ने राज्यमंत्री के नेतृत्व और सरकार की विकास नीतियों की सराहना की।

Comments

Popular posts from this blog

धान की रोपाई करते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, गांव में मचा कोहराम

प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह की सेवानिवृत्ति पर सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में विदाई समारोह

जौनपुर को मिली शिक्षा की नई सौगात राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया केंद्रीय विद्यालय सत्र 2025-26 का शुभारंभ