स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट: डेंगू के मामले में पूर्वांचल के जिलो में सबसे खराब स्थिति जौनपुर की
जौनपुर। पूर्वांचल के जिलों में सबके खराब हालत डेंगू के मामले में जौनपुर की ही है। अब तक 390 मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश के अन्दर डेंगू के सर्वाधिक मरीजों वाले जनपदों में जौनपुर छठवें नंबर पर है। 12 अगस्त को बदलापुर में पहला डेंगू का मरीज मिला था। उसके बाद से कस्बे में डेेंगू का लार्वा नष्ट कराने का अभियान चलाया गया लेकिन मरीजों की संख्या पर काबू नही हो पाया। डेंगू के चलते जनपद के लगभग दो दर्जन परिवारो में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। सरकारी व्यवस्थायें नाकाफी साबित हो रही है। मिली खबर के मुताबिक बदलापुर सीएचसी में होने वाली जांच में प्रतिदिन 15-20 मरीज मिलते थे। स्वास्थ्य विभाग विभाग ने कुल 13 हजार 554 लोगों की डेंगू की जांच कराई। इसमें प्राथमिक जांच में 1726 लोगों में डेंगू के लक्षण मिले। बीएचयू में एलाइजा जांच में 390 मरीजों के डेंगू की पुष्टि हुई। प्रयागराज को छोड़कर आसपास के किसी जनपद में इतने मरीज नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में अब तक किसी की मौत नहीं हुई है लेकिन दो दर्जन लोगों के परिजनों ने डेंगू से मौत का दावा किया है। मीरगंज क्षेत्र के बामी गांव में...