कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के पदाधिकारीओ को डीएम ने दिलाई शपथ



जौनपुर। उप्र मिनीस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव के बाद आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर शपथ दिलाई गयी। शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद होकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नव निर्वाचित पदाधिकारीओ को शपथ दिलाने के बाद कहा कि सभी कर्मचारीगण शासन की मंशा के अनुरूप अपने दायित्वो का निर्वहन पूरी इमानदारी से करे। उनके सभी देयक और मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जायेगा। 
नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण के पश्चात अपने संबोधन में जीत का श्रेय कर्मचारीयों को देते हुए कहा कि कर्मचारियों के हितो को लेकर जंग जारी रहेगी।इस अवसर पर जिला मंत्री राजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मौर्य, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गौतम, संयुक्त मंत्री मेंहदी रजा,क्रीड़ामंत्री हर्षित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ सिंह, आडीटर रिंकू कुमार ने शपथ ग्रहण किया।संचालन संरक्षक शिव मोहन श्रीवास्तव ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार