अग्निपथ योजना का विरोध करने से पहले सही जानकारी करें युवा, उनको क्या होगा लाभ- मनीष कुमार वर्मा डीएम जौनपुर
जौनपुर। जनपद में अग्निपथ योजना को लेकर हुए जबरदस्त आन्दोलन आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बाद जिला प्रशासन इस मुद्दे को लेकर सायंकाल कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शान्ति और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एक बैठक किया। बैठक में जिलाधिकारी ने अग्निपथ योजना के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि यह भर्ती प्रकिया पुरानी भर्ती से बिल्कुल अलग नहीं है। पुरानी व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। किसी भी प्रकार का विरोध करने से पहले युवाओ और छात्रों योजना को समझ लेना चाहिए। यह योजना भारत को आर्थिक, सामाजिक एवं वैश्विक स्तर पर सुदृढ़ किये जाने हेतु एक दूरगामी योजना है। यह योजना युवाओं को रोजगार/ स्वरोजगार के साथ-साथ आर्थिक रूप से सक्षम करने एवं भविष्य में अन्य क्षेत्रों में पुनः रोजगार हेतु स्वर्णिम अवसर प्रदान किये जाने में सहायक सिद्ध होगी। अग्निपथ योजना के द्वारा सेनाओं में अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने जा रही है, जिसकी अधिसूचना अगले सप्ताह में थल सेना व वायु सेन...