Posts

Showing posts from January 10, 2021

12 जनवरी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आयेंगे जौनपुर , जाने क्या है कार्यक्रम

Image
जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 जनवरी को जनपद जौनपुर में आने की स्वीकृति दे दी है । वह निगोह के श्रीराम डिग्री कॉलेज आदमपुर परिसर में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. पारसनाथ यादव की जयंती कार्यक्रम में भाग लेंगे। पार्टी नेतृत्व के निर्देश के बाद जिला इकाई तैयारियों में जुट गई है। जिला प्रशासन से कार्यक्रम के लिए अनुमति सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है। अनुमति की सूचना लखनऊ पार्टी कार्यालय को भेज दिया गया है।  सपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे पारसनाथ यादव का पिछले वर्ष जून में निधन हो गया है। उनके निधनोपरान्त हुए उप चुनाव में सपा के बैनर तले स्व पारस नाथ के बड़े पुत्र मल्हनी के विधायक है।  जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बताया कि 12 जनवरी को श्रीराम डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। उनकी ओर से सहमति मिल चुकी है। जिला प्रशासन से मिलकर अन्य अनुमति सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। 

यूपी में आईएएस के स्थानांतरण की तैयारी कई जिलाधिकारियों पर गिर सकती है गाज

Image
उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारी के पद पर तैनात कई अफसरों की तैनाती में बड़े फेरबदल की तैयारी की गई है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डीएम और मंडल आयुक्त के बेहतर तरीके से काम न करने पाने के कारण वह अपनी ज़िम्मेदारी निभाने में फेल हो गए हैं या फिर उनके खिलाफ शिकायत मिलने के कारण उन्हें कहीं और तैनात किया जा सकता है। इसके साथ ही सचिवालय में तैनात कई और प्रमुख सचिवों की जिम्मेदारियों में बदलाव किए जा सकते हैं। राज्य सरकार के मुताबिक जनता के हितों के लिए काम न करने वाले अफसरों को जिले में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसके साथ ही तमाम दागी और शिकायत वाले अफसरों के ऊपर भी गाज गिर सकती है. प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने इस दिशा में काम करने के लिए आदेश दे दिया है. बताया जा रहा है कि अधिक प्रभार के अफसरों से जिम्मेदारी को कम कर के अकेला प्रभार देने के लिए काम चल रहा है, जिससे अफसर सही तरीके से काम कर सकेंगे ओर सरकारी योजनाओं का भी लाभ पात्रों को मिल सकेगा। सचिवालय स्तर पर अभी भी कई ऐसे अधिकारी हैं जिनके पास एक साथ कई अन्य विभागों का प्रभार है। इसके चलते उनका काम काफी हद तक प्रभावित

बर्ड फ्लू बीमारी से प्रभावी रोकथाम के लिए बैठक,अस्वस्थ पक्षियों की मौत पर जांच का निर्णय

Image
जौनपुर । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू बीमारी से प्रभावी रोकथाम के लिए बैठक की गई। बैठक में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में बर्ड फ्लू के रोकथाम के लिए पहले से बनी आरआर टीम को क्रियाशील करते हुए निर्देशित किया गया कि जनपद में कहीं भी पक्षियों की अस्वस्थ एवं मृत्यु होने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर मानक के अनुसार सैंपल एकत्रित कर जांच हेतु रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैब आई वी आर आई बरेली तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी पशु रोग भोपाल भेजा जाए। कुकुट पालन व उत्पाद विक्रय करने वाले फुटकर तथा थोक विक्रेताओं साफ-सफाई रखें तथा आसपास चूने का छिड़काव कर जरूरी बायोरिक्योरिटी उपाय अपनाएं। किसी भी प्रकार के विषम परिस्थितियों पर जिले पर स्थापित कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 8858314387 एवं 9648292066 पर तुरंत सूचना दें तथा किसी प्रकार के अफवाहों से बचें। जनपद में पांच सौ से 15000 पक्षी की क्षमता के 105 फार्म क्रियाशील हैं। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू का संक्रमण जनपद में नहीं है। पक्षियों एवं अंडों की बिक्री पर कोई रोक न

शहर के अहमद खां मन्डी में तड़तड़ाई गोलियां, बाल बाल बचे बसपा नेता

Image
जौनपुर। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित अहमद खां मन्डी का इलाके में आज गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहशत के साये में आ गया है। बदमाशो ने आज सायं का बसपा नेता सलीम खान को लक्ष्य कर गोलियां चलाई लेकिन संयोग ही था कि बसपा नेता बाल बाल बाल बच गये है।  खबर मिली है कि बसपा नेता सलीम आज सायं काल अपनी बहन से मिलने अहमद खां की मन्डी मुहल्ले में गये थे। पुराने कुछ जमीनी विवाद की रंजिस को लेकर एक दर्जन की संख्या में दबंगो ने सलीम खान के उपर हमला कर दिया जिसमें दो बदमाशो ने जिसमें एक का नाम आले और दूसरे का नाम दरोगा बताया जा रहा है। हलांकि यह नाम घरेलू है।  घटना के बाबत पुलिस जनों से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन नेटवर्किंग समस्या बात नहीं होने दिया। लेकिन बसपा नेता सलीम खान से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि हमलावरों ने हमें लक्ष्य करके लग 7 राउंड गोलियां चलाई है। हमने घर के अन्दर भाग कर अपनी जान बचाया है। उन्होंने कहा कि हम थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने आये हैं। पुरानी रंजिस को लेकर कुछ लोग हमारी हत्या करना चाहते हैं।   इस गोली कान्ड की खबर लगते ही बसपा नेताओं की जुटा

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को शोसल मीडिया के जरिये धमकी देने वाला गिरफ्तार

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आज एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक ने महानायक अमिताभ बच्चन पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अमिताभ बच्चन को महानायक नही महानालायक कहा है। जानकारी के अनुसार जनपद बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ ग्राम के गौरव सिंह राजपूत को आज पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है । बलिया पुलिस को आज ही लखनऊ पुलिस के जरिये जानकारी मिली है कि गौरव ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है । इस मामले में बीते दिवस लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है । लखनऊ पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर से जानकारी मिलने के बाद बलिया पुलिस सक्रिय हो गई । गौरव द्वारा वोडाफोन का मोबाइल सिम लेने के लिए भरे गये फार्म के जरिए पुलिस को गौरव की शिनाख्त में सहूलियत हुई । पुलिस ने गौरव को आज रतसड़ ग्राम स्थित घर से हिरासत में लिया ।

भ्रामक खबरों से डरने की जरूरत नही है- अमित तिवारी

Image
जौनपुर । जनपद की प्रतिष्ठित शक्तिपीठ मां शीतला चौकिया में एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ जौनपुर की एक बैठक नितेश साहू की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जनपद ही नहीं बल्कि अन्य जिले से भी शिक्षक गण सम्मिलित हुए। उपस्थित सदस्यों ने आपस में विचार-विमर्श करके कुछ बिंदुओं पर सहमति जताई है तथा संगठन को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। वही एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संघ जौनपुर उत्तर प्रदेश  एनआईओएस डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के अधिकार के लिए संघर्ष करने वाली अग्रणी संस्था है। संस्था के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा की हम सभी को भ्रामक खबरों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।  शासन अच्छा निर्णय लेगी जिससे भविष्य में कोई समस्या नहीं होगी अगर शासन कोई गलत निर्णय लेगी तो हमलोग शान्ति के साथ एक बड़ा आदोंलन करेंगे । जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने बैठक में सम्मिलित होने वाले  शिक्षकों नितेश साहू, चंदन साहू ,अभिलेश यादव , विनोद पाठक,अभिषेक यादव, कृष्णकांत यादव तथा अन्य सभी का आभार व्यक्त किया।

कल जौनपुर आयेंगे भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह

Image
जौनपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व कृषि मन्त्री भारत सरकार एवं प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश राधा मोहन सिंह कल जौनपुर आयेंगे, कल सुबह 8:30 वाराणसी से वाया रोड जौनपुर आयेंगे। 9:30 जगदीश पुर रेलवे क्रासिंग पर कार्यकता जोरदार स्वागत करने के लिये जी जान से जुट गये हैं।उसके बाद निरीक्षण भवन जौनपुर में जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओ, सांसदों, विधायकों और भाजपा के पदाधिकारियो से मुलाकात करेंगे।यह जानकारी जिलाध्यक्ष ने दिया है। 

पीयू प्रबंधक महासंघ के संरक्षक बनाये गये डॉ अब्दुल कादिर खान

Image
महाविद्यालय प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों की अनेक विषयों पर बैठक आहूत हुई जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई जिस बैठक में मोहम्मद हसन ग्रुप आफ कॉलेजेस के संरक्षक डॉ अब्दुल कादिर को संरक्षक प्रबंधक महासंघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के रूप में नियुक्त किया गया, दिनेश तिवारी को अध्यक्ष एवं समस्त स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्रबंधकों की सहमति से  जनपद जौनपुर के प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों के बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान संरक्षक प्रबंधक महासंघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने किया। बैठक जनपद के महाविद्यालय के कार्य योजना के संबंधित चर्चा की  गई जिसमें अनेकों विषयों पर सभी पदाधिकारी और प्रबंधकों ने सामूहिक एकजुटता दिखाते हुए चर्चा की जिसका महत्वपूर्ण विषय निम्न रूप से है  विषय  विशेषज्ञों चार के स्थान पर दो करने के संबंध में, एनओसी जारी करने के उपरांत अनुमोदित प्राध्यापकों का अनिवार्य होने के संबंध में, लॉकडाउन में परीक्षा फीस में कटौती करने के संबंध में, सैकड़ों किलोमीटर की दूरी के परीक्षकों ह

हाल ए यूूूपी: शौच के लिए घर से बाहर गयी महिला हुईं दरिन्दगी की शिकार,आरोपी गिरफ्तार

Image
उत्तर प्रदेश में महिला अपराध की बढ़ती संख्या में जनपद इटावा की एक और महिला की आबरू लूटने की घटना जुड़ गयी है हलांकि सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दरिन्दे दुष्कर्म को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्यवाही कर दिया है।  मिली खबर के अनुसार महिला  रात्रि में शौच करने के लिए घर से बाहर  गयी थी युवती को कामान्ध दरिन्दे युवक ने दबोचा लिया और जबरन बलात्कार किया। परिजनों रात भर महिला को ढूंढते रहे  वह भोर में लगभग 3:00 बजे आरोपी के चंगुल से निकल सकी और पहुंची घर, पीड़ित युवती ने घटना की आप बीतीआ परिजनों को बताई । परिजनों डायल 112 पर पुलिस को दी सूचना पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को लिया हिरासत में ले लिया और मामले की जांच करते हुए धारा  376 व एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। युवती को पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा। हैवानियत ने फिर एक युवती को बनाया अपना शिकार रात्रि एक युवती शौच के लिए निकली गांव के ही एक युवक ने युवती को पकड़कर उसके साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम  दिया। रात्रि में परिजनों ने युवती को घर मे न पाकर उसकी तलाश की बहुत ढूंढने पर देर र

यूपीएसईई की जगह जेईई कराएगी परीक्षा

Image
जौनपुर। इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर और फार्मेसी इत्यादि पाठ्यक्रम की 2020-21 सत्र में प्रवेश, राज्य प्रवेश परीक्षा के स्थान पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित जेईई के माध्यम से कराया जाएगा। इस सत्र से तकनीकी पाठ्यक्रमों में विश्वविद्यालयों के माध्यम से यह सूचनाएं भेजी गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश‌ लखनऊ से संबद्ध संस्थानों में संचालित विभिन्न अभियंत्रण एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा जेईई (मुख्य) प्रवेश परीक्षा, 2021 के माध्यम से आयोजित की जा रही है। जेईई प्रवेश परीक्षा 2021 के आवेदन फार्म jeemain.nta.nic.in की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जेईई प्रवेश परीक्षा के आवेदन फार्म की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2021 और शुल्क जमा करने की तिथि 17 जनवरी 2021 है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से संबद्ध संस्थानों में संचालित बीटेक/बीआर्क/ एमटेक इंटीग्रेटेड कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई प्रवेश परीक्षा के माध्यम से आवेदन करना होगा। जेईई  प्रवेश परीक्ष

जौनपुर भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री ने कूड़ा निस्तारण प्लान्ट का निरीक्षण और मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया उदघाटन

Image
जौनपुर आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री  गिरीश चंद्र यादव तथा जिलाधिकारी  दिनेश कुमार सिंह द्वारा कुल्हनामऊ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण तथा मतापुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उदघाटन किया गया जहां जनता की निःशुल्क जांच हुई और दवायें दी गयी । निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री द्वारा प्लांट में लगी मशीनों की जांच की गई तथा प्लांट की मशीनों को चलवाकर देखा। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि  प्लांट का काम लगभग पूर्ण हो चुका है,यहां मशीनें भी लग चुकी है जिसका उद्घाटन 22 अथवा 23 जनवरी को  होने की संभावना है । उन्होंने कहा कि उद्घाटन के पश्चात प्लांट चालू हो जाएगा जिससे जनपद में कूड़े की समस्या समाप्त हो जाएगी । उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी सड़क किनारे कूड़ा न डालें अन्यथा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।  राज्यमंत्री ने कहा कि लोग चिन्हित स्थानों पर जहां  कूडा़दान रखा है अथवा दो ट्रांसफर स्टेशन कूड़ा डालने के लिए बनाए गए वहां पर कूड़ा डालें। राज्यमंत्री द्वारा ट्रीटमेंट प्लांट में वृक्षारोपण भी किया गया ।  तत्पश्चात राज्यमंत्री श्री यादव एवं  जिलाध

किसान आन्दोलन दबाने के लिये कोरोना टीका करण को हवा दे रही है सरकार - शिराज मेंहदी

Image
जौनपुर। कांग्रेस नेता शिराज मेंहदी भाजपा सरकार के लोग पीएम से लेकर सीएम तक जनता से हमेशा झूठ बोलते हैं। केन्द्र की सरकार किसानों के मामले को लेकर भ्रम फैलाने में जुटी हुई हैं साथ ही यह भी कहा कि किसानों के आन्दोलन को दबाने के लिये कोरोना वैक्सीन के टीका करण मुद्दे को हवा दे दिया गया है। मीडिया भी किसानों की बात करने के बजाय टीकाकरण पर केन्द्रित हो गयी है। सरकार के लोग किसानों को बांटने के लिए कहते हैं प्रदर्शन तो केवल पंजाब हरियाणा के किसान कर रहे हैं देश के अन्य प्रदेश के किसान कानून के पक्ष में है।जो सरासर झूठ हैं। पूरे देश का किसान आन्दोलन के समर्थन में है। आज महिला बच्चे सभी कड़ाके की सर्दी सड़क पर बैठने एवं मरने को मजबूर हैं लेकिन सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं है। किसानों का साथ देने वालों पर लाठियां बरसाई जा रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की बात करें तो यह सरकार प्रदेश में उद्योग लगाने की बात करती है लेकिन जमीन कहां हैं यह नहीं बता सकी है। जमीन नहीं तो उद्योग कहां लगेगा। यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गयी है

राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव के जन्मदिन पर आज बधायियों का लगा तांता

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री एवं जौनपुर सदर विधान सभा क्षेत्र के विधायक गिरीश चन्द यादव के जन्मदिन पर आज बधायियों का तांता लगा रहा। शहर विधानसभा क्षेत्र की आवाम सहित जनपद के प्रबुद्ध जनो एवं भाजपा के लोगों सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने  राज्यमंत्री श्री यादव जी को बधाई ज्ञापित करते हुए उनके दीर्घ जीवन की कामना किया और शतत जनता की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया है।  जन्मदिन की हार्दिक बधाई ज्ञापित करने वालों में जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों के साथ बरिष्ट पत्रकार पंडित चन्द्रेश मिश्रा, जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, विधि विभाग के डीन रहे डा पीसी विश्वकर्मा, टीडी पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा बीके सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इन्द्रभुवन सिंह,  भाजपा नेताओं में पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, मनीष श्रीवास्तव, ब्रम्हेश शुक्ला, अजय कुमार सिंह, भाजपा महामंत्री  अशोक मौर्य,  जिलाध्यक्ष  पुष्पराज सिंह, महामंत्री सुशील मिश्रा सहित बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्

यात्रियों के लिए खुश खबरी: इन रूटो पर फरवरी 21 से ट्रेन चला सकता है रेलवे बोर्ड

Image
रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। कोरोना की वजह से कई महीनों से बंद पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। यात्री टेनों को रेलवे फरवरी से चला सकता है। राजधानी लखनऊ से कानपुर, सीतापुर, बाराबंकी, हरदोई, शाहजहांपुर समेत अन्य रूटों पर यात्री ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे के इस फैसले से लगभग 45 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के आने के बाद धीरे-धीरे स्थितियां सुधर सकती हैं। इसको देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों के चलाने पर भी मंथन चल रहा है और तैयारियां की जा रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि 31 जनवरी के बाद से यात्री ट्रेनों को चलाया जा सकता है, लेकिन यात्री ट्रेनों के शुरू होने से पहले रेलवे स्टेशन पर कोरोना महामारी से बचाव के पूरे उपाय करने होंगे। यात्रियों को भी कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। अनारक्षित टिकट काउंटर (यूटीएस) भी यात्री गाड़ियों के साथ-साथ शुरू हो सकता है। कोरोना महामारी के कारण रेलवे सिर्फ रिजर्वेशन के जरिए ही यात्रा की सुविधा दे रहा है। सीतापुर के लिए पैसेंजर ट्रेन कानपु

शिवपाल यादव का आरोप भाजपा शासनकाल में यादवों को बनाया जा रहा है निशाना

Image
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में यादवों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि हमारी सरकार में भाजपाइयों ने बवाल किए, फिर भी हमने कभी द्वेष पूर्ण कार्रवाई उनके खिलाफ नहीं की। थाना ताजगंज क्षेत्र के करभना गांव में ट्रैक्टर पलटने से पवन कुमार यादव की मौत हो गई थी। शनिवार को पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, सांत्वना दी। इसी दौरान ग्रामीण महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और कहा-पुलिस के डर से पूरा गांव खाली हो गया है। पुलिस जबरन झूठे मुकदमों में फंसा रही है। शिवपाल यादव ने कहा पुलिस कार्रवाई के विरोध में वह मुख्यमंत्री योगी से बात करेंगे। गृह सचिव से कहेंगे निर्दोषों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाए। उन्होंने हादसे के पीछे पुलिस की अवैध वसूली को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा अगर ग्रामीणों को उत्पीड़न नहीं रुका, तो प्रसपा सड़कों पर आंदोलन करेगी। करबना में पूर्व मंत्री के साथ प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली, तुलसीराम यादव, धारा सिंह यादव, राजीव पोद्दार, ज