आज से एक देश एक राशन कार्ड योजना शुरू इसका लाभ मिलेगा प्रवासियों को-डीएसओ
जौनपुर। ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना आज से यानी 1 जून से 20 राज्यों में लागू हो गई है। इस स्कीम का फायदा उन राशन कार्ड धारकों को मिलेगा जो दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं। राशनकार्ड धारक देश के किसी भी हिस्से की सरकारी राशन दुकान से कम कीमत पर अनाज खरीद सकेंगे। इस आशय की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी ने एक मुलाकात के दौरान दी है। इस स्कीम से बाहर से प्रवासी लोगों को फायदा मिलेगा। जो अन्य राज्यों से प्रदेश अथवा जनपद में आये हुए हैं और वहां का राशन कार्ड बनवा रखें है कैसे काम करेगा एक देश एक राशन कार्ड सिस्टम- देश में योजना को लागू करने के लिए सभी पीडीएस दुकानों पर पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी। इस योजना के तहत पीडीएस के लाभार्थियों की पहचान उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) से की जाएगी। जैसे ही राज्य सभी पीडीएस दुकानों पर पीओएस मशीन की रिपोर्ट देंगे, वैसे ही उन्हें ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना में शामिल कर लिया जाएगा। इन दस्तावेजों की जरूरत- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको पहला तो आपका राशन कार्ड और दूसरा आधार कार्ड। असल में इस योजना क...