Posts

Showing posts from June 1, 2020

आज से एक देश एक राशन कार्ड योजना शुरू इसका लाभ मिलेगा प्रवासियों को-डीएसओ

Image
जौनपुर। ‘एक देश एक राशन कार्ड’ योजना आज से यानी 1 जून से 20 राज्यों में लागू हो गई है। इस स्कीम का फायदा उन राशन कार्ड धारकों को मिलेगा जो दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं। राशनकार्ड धारक देश के किसी भी हिस्से की सरकारी राशन दुकान से कम कीमत पर अनाज खरीद सकेंगे।  इस आशय की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी ने एक मुलाकात के दौरान दी है। इस स्कीम से बाहर से प्रवासी  लोगों को फायदा मिलेगा। जो अन्य राज्यों से प्रदेश अथवा जनपद में आये हुए हैं और वहां का राशन कार्ड बनवा रखें है   कैसे काम करेगा एक देश एक राशन कार्ड सिस्टम- देश में योजना को लागू करने के लिए सभी पीडीएस दुकानों पर पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी। इस योजना के तहत पीडीएस के लाभार्थियों की पहचान उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) से की जाएगी। जैसे ही राज्य सभी पीडीएस दुकानों पर पीओएस मशीन की रिपोर्ट देंगे, वैसे ही उन्हें ‘एक देश, एक राशन कार्ड’ योजना में शामिल कर लिया जाएगा। इन दस्तावेजों की जरूरत- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको पहला तो आपका राशन कार्ड और दूसरा आधार कार्ड। असल में इस योजना के तहत अगर आप प

गेहूं की खरीद में किसानों का भुगतान 45.37 करोण के सापेक्ष 40.60 करोण रूपये का हुआ भुगतान

Image
 जौनपुर।  जनपद में 15 अप्रैल से गेहूं खरीद का कार्य 127केंद्रों पर चल रहा है। गेहूं क्रय की समीक्षा की गई। आज  1 जून  को 3302 कुंटल गेहूं  की खरीद जनपद में विभिन्न केंद्रों पर हुई है ।और आज तक 235724 कुंटल गेहूं खरीद हो चुकी है। 5776किसानों से अब तक  गेहूं खरीदा गया है। 8565 किसानों ने अपना पंजीकरण भी करा लिया है। 45 करोड़ 37लाख रूपये गेहूं के मूल्य के भुगतान के सापेक्ष अब तक 40 करोड़ 60 लाख रूपय का भुगतान भी  किसानों को उनके खाते में भेजा जा चुका है।यह भी निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारीगण नियमित रूप से गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करते रहें और तहसील स्तरीय समिति उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में बनी है वह भी सतत निरीक्षण अपनी तहसील क्षेत्र के केंद्रों पर करें।सब यह सुनिश्चित करे कि किसानों को कोई कठिनाई अपने गेहूं के बेचने में ना हो और उसे सही मूल्य मिले।

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लगा पोस्टर, अमठी में गरमायी सियासत

Image
लखनऊ।  अभी भोपाल की संसाद प्रज्ञा ठाकुर के अपने क्षेत्र में न जाने को लेकर लापता होने का मामला थम भी नहीं पाया था कि भाजपा की एक और महिला सांसद और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अपने संसदीय क्षेत्र से लापता होने का मामला गरमा गया है। अमेठी की सासंद और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कई पोस्टर शहर में लग गए है। कहाँ गई स्मृति ईरानी अब यह पोस्टर किसने लगवाए यह तो बात में पता चलेगा लेकिन इसे लकर अमेठी की राजनीति गरम हो गयी है। पोस्टर में स्मृति ईरानी से क्षेत्र से गायब होने के साथ ही कोरोना महामारी पर क्षेत्र की जनता की चिंता न करने पर भी सवाल उठाए गए हैं। कहा गया है कि आपने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को निराश्रित छोड़ दिया है। यहां के लोगों को क्या आप केवल कंधा देने ही आएगीं। सांसद बनने के बाद आप केवल अमेठी मेे दो बार आयी वह भी केवल दो घंटो के लिए ही। हमने आपके माध्यम से एकाध व्यक्ति को लंच देते हुए देखा है लेकिन अमेठी का सांसद होने के नाते आज इस विपरीत समय में अमेठी की मासूम जनता अपनी आवश्यकताओं और परेशानियों के लिए  आखिरी बार जनवरी में आई थी स्मृति पोस्टर में यह भी आरोप

नौ जून को घोषित होगा यूपी बोर्ड के 10वी और 12वी का रिजल्ट

Image
  प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल वा इंटर परीक्षा परिणाम 9 जून को घोषित होगा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बृहस्पतिवार को परिणाम जारी करने की तिथि घोषित की है। सचिव शैल यादव के मुताबिक परिणाम दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। बता दें कि इस बार लगभग 54 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के भाग्य का फैसला होना है। इंटरमीडिएट 24,51,474 हाईस्कूल 30,15,057 आप अपना रिजल्ट इस वेबसाइट पर देख सकते है। upresults.nic.in

मूल निवासी संघ ने अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण हेतु खुदायी का किया विरोध

Image
    जौनपुर। अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण हेतु हो रही खुदाई एवं समतली करण का विरोध अब मूल निवासी संघ ने करते हुए महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को एक ज्ञापन बजरिये जिलाधिकारी  भेजा है। अपने पत्र में मूल निवासी संघ ने कहा कि अयोध्या में राम मन्दिर निर्माण के लिए की जा रही खुदाई स्थल पर जो अवशेष मिल रहे है वह बौद्ध काल के है। यहां पर शिला लेख, धम्मचक्र भगवान बुद्ध की मूर्तियां आदि मिलने से यह स्पष्ट होता है कि खुदाई किये जाने वाला स्थल भगवान बुद्ध का है। यहां पर राम मन्दिर बनाने के बजाय इसे पुरातत्व विभाग को सौंप देना चाहिए।  लोगों ने मांग किया कि महामहिम राष्ट्रपति जी पत्र को गम्भीरता से लेते हुए आदेश निर्गत करने की कृपा करें।  प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष छोटेलाल,  पारस नाथ, साहब लाल,रमेश चन्द लक्ष्मण राम शामिल रहे। 

जौनपुर में प्रति माह हजारों कुन्तल खाद्यान का परखी घोटाला सरकारी मशीनरी की सह पर किया जा रहा है, जिम्मेदार है मौन

Image
जौनपुर । केन्द्र एवं प्रदेश की सरकारें खाद्यान घोटाला रोकने के चाहे जितने उपाय कर ले फिर भी सरकारी तंत्र खाद्यान घोटाला से बाज़ नहीं आने वाला है। यही कारण है कि जहां वितरण प्रणाली का सबसे निचली कड़ी कोटेदार अधिकारीयों के घोटाले की शिकार हो रहा है वहीं पर गरीबो मिलने वाला खाद्यान उन तक न पहुंच कर गोदाम से से सीधे बाजारो में पहुंच रहा है। खाद्यान घोटाला करके एक ओर सरकारी तंत्र के लोग माला माल हो रहे है तो दूसरी ओर गरीब भूख से बिलबिलाते नजर आ रहे हैं। खाद्यान घोटाला के मामले में एक जनपद जौनपुर पर नजर डाली जाए तो सम्बंधित विभाग एवं सरकारी मशीनरी के द्वारा प्रति माह हजारों कुन्तल खाद्यान का परखी घोटाला किया जा रहा है। कोई भी जिम्मेदार इसको गम्भीरता से क्यों नहीं ले रहा है यह एक बड़ा एवं निरूत्तर सवाल है।  यहाँ बतादे कि जनपद जौनपुर में प्रति माह  29 लाख 28हजार 100 युनिट के लिए शासन द्वारा खाद्यान जिसमें गेहूं 11293.740 मैट्रिक टन यानी (11लाख 29 हजार 300 .74 कुन्तल) एवं चावल 7 737.280 मैट्रिक टन यानी ( 7 लाख 73 हजार 800.28 ) कुन्तल का एलाट मेन्ट है।  सम्पूर्ण खाद्यान एस एम आई गोदा

देश अनलांक होते ही आम आदमी के जेब पर तगड़ा झटका

Image
कोरोना संकट के बीच 70 दिनों से पाबंदियों में रह रहे लोगों को आज से अनलॉक 1 लागू होने पर मिलने वाली राहत से पहले ही तगड़ा झटका लगा है। आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया है। दरअसल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान किया है। बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमत बढ़ी भारत की तेल कंपनियों जैसे एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसी आदि ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों की कीमत बढ़ा दी है। ऐसे में अब बढ़ी हुई नई कीमत 593 रुपये हो गयी है। दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया। वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 110 रुपए बढ़कर 1139.50 रुपए हो गया है। 110 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर वहीं अन्य शहरों में भी आज से सिलेंडर के दाम बढ़ गए। इसमें दिल्ली के अलावा कोलकाता में 31.50 रुपए, मुंबई में 11.50 रुपए और चेन्नई में 37 रुपए महंगा हो गया है। जिन गैस सिलेंडरों की कीमत 1029.50 रुपये थी, वो आज से बढ़कर 1139.50 रुपये हो गयी है। बता दें कि इसके पहले मई में एलपीज